हरिद्वार – हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फुलगढ़ में शराबकाण्ड के बाद पुलिस महकमा लगातार कार्यवाही कर रहा है।
मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद हरिद्वार में चलाए जा रहे चलाए जा रहे नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना बहादराबाद क्षेत्र में सदिंग्ध स्थानों पर चैकिंग अभियान में रेगूलेटर पुल से आगे जाने वाले रास्ते से एक कार सवार एक अभियुक्त को सेंट्रो कार के अवैध देसी शराब के परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके 3 पैटी देसी दबंग मार्का अवैध शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।