चमोली- मौसम साफ होते ही हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू कर दी गई है आज 21 जुलाई गुरुवार को हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए गोविंदघाट से 535 तीर्थयात्री घांघरिया के लिए रवाना हुए हैं। जबकि घांघरिया से 450 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुई हैं।
गोविंदघाट गुरुद्वारा प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब मार्ग सुचारू है और यात्रियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।
गुरुवार 20 जुलाई को बादल फटने के कारण फूलों की घाटी के एंट्री गेट के निकट भूसा गदेरे में आए जलजले के बाद यहां पर संपर्क मार्ग पूरी तरह से बह गया है जिसे अब पार्क प्रशासन ने दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है तो वही पार्क प्रशासन की एक रेकी टीम आज सुबह 5 बजे फूलों की घाटी के अंदर गई है जो वहां पर की स्थिति का पता करेगी की घाटी को कहां-कहां पर नुकसान हुआ है व संपर्क मार्गों की स्थिति क्या है इस रैकी टीम के लौटने के बाद ही फूलों की घाटी में पर्यटकों का प्रवेश एक बार फिर से शुरू हो पाएगा