हरिद्वार – हरिद्वार में चल रहे पंचायत चुनाव को बीजेपी गंभीरता से ले रही है। पूर्व में बीजेपी ने कभी भी पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन इस बार बीजेपी के सभी बड़े नेता पंचायत चुनाव के लिए हरिद्वार में जुटे हुए है।
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई बड़े नेताओं ने हरिद्वार में बैठक की और चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों को जीत का मूलमंत्र दिया।
इस दौरान जिले में विधानसभा हारे हुए सभी प्रत्याशियों को भी बुलाया गया था।
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि हरिद्वार में दो तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे और अपना अध्यक्ष भी बनाएंगे।
दूसरी ओर सांसद निशंक ने कहा कि जब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है इसलिए पंचायत चुनाव में भी जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है।