नैनीताल/कालाढूंगी – विकासखंड कोटाबाग के पर्वतीय क्षेत्रों की 14 ग्राम सभाओं को जोड़ने वाली देवीपुरा_सौड मोटर मार्ग बिगत 5 दिन से बंद है।
पूर्व विधायक प्रतिनिधि नैनीताल कृपाल बिष्ट ने बताया की यह सड़क पूरे पर्वतीय क्षेत्र को विकासखंड और जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। ग्रामीणों की आय का एक मात्र साधन कृषि होने के कारण फसलों को बाजार तक नहीं भेज पाने के कारण सब्जी आदि का भारी नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है।
11000 ग्रामीणों को जोड़ने वाला यह मोटर मार्ग बिगत 5 दिन से यह बंद पड़ा है। ग्रामीणों ने श्रम दान कर मोटर मार्ग को खोलने की कोशिश की गई लेकिन मलवा ज्यादा होने के कारण यह मोटर मार्ग अभी तक बंद पड़ा है।
मोटर मार्ग को खोलने की मांग ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी, पूर्व प्रमुख भारती बिष्ट, ग्राम प्रधान विपिन भट्ट, लाल सिंह,नवीन जोशी,गोपाल कपकोटी,कमला नेगी,दीक्षा आर्य,गिरीश चंद्र सहित ग्रामीणों ने बिधायक व लोकनिर्माण बिभाग मुख्य मार्ग को जल्द खोलने की गुहार लगाई है।