चमोली/थराली – थराली विकासखंड के दूरस्थ गांव में विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थराली तहसील के पार्था गांव में एक विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। विवाहिता दीपा देवी पत्नी बलिराम उम्र 27 निवासी पार्था गाँव की रहने वाली थी। जिसके बाद परिजन महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाये, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य के डॉ नवनीत चौधरी ने बताया कि महिला को परिजन जब हॉस्पिटल लाये तब तक महिला की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। थाना थराली उपनिरीक्षक सीखा तेव्रवाल बताया कि पार्था गांव की विवाहित की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।