देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में देहरादून में भिक्षावृत्ति के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी है। आज, काली मन्दिर बिहारी बस्ती से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम द्वारा 04 बालकों को रेस्क्यू किया गया। इन बच्चों को मेडिकल जांच करवाई गई और जीडी दर्ज करवाई गई। बाद में उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। दो बच्चों को राजकीय शिशु सदन में भेजा गया, जबकि दो बच्चों को समर्पण (खुला आश्रय) में रखा गया।
सितंबर 2024 से अब तक, 93 बच्चों को भिक्षावृत्ति करते हुए रेस्क्यू किया गया है, जिसमें 52 बालक और 41 बालिकाएं शामिल हैं। जिलाधिकारी ने भिक्षावृत्ति के खिलाफ इस अभियान को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं, और वे स्वयं इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
#Dehradun, #RescueOperation, #Begging, #ChildWelfare, #DistrictMagistrate