Uttarakhand
उत्तरकाशी में भालू का आतंक, खेतों में काम कर रही महिला पर किया हमला
उत्तरकाशी: आये दिन जनपद में जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र में घुसने और लोगों पर हमला करने की घटनाएं तेज हो रहीं हैं। इनमें भी ज्यादातर हमले भालू और गुलदार के हैं। जंगली जानवरों के इस आतंक से ग्रामीण लोग बहुत परेशान हैं।
खेतों में काम के दौरान भालू ने किया महिला पर हमला
मंगलवार शाम को सेकू गांव निवासी 70 वर्षीय एक महिला अपने खेतों में काम कर रही थी। तभी अचानक से भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचा कर किसी तरह भालू को वहां से भगाकर महिला को बचाया और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायल महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने वन विभाग के लगाए लापरवाही के आरोप
वहीं स्थानीय निवासी धर्मेंद्र पंवार, संजय पंवार, चतर सिंह और राजेंद्र ने बताया कि घटना के बाद जब उन्होंने वन विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी ऐसे मामलों में जब अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो कोई भी अधिकारी फ़ोन नहीं उठाता है। भालू के लगातार बढ़ रहे आतंक से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की ओर से फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।