Delhi

लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर: CGHS आईडी को आयुष्मान आईडी से लिंक करना अनिवार्य, इतने दिनों के भीतर जरुर कर ले ये काम।

Published

on

नई दिल्ली – आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने Central Government Health Scheme यानी CGHS बेनिफिशियरी आईडी को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से लिंक करना जरूरी कर दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपनी एक प्रेस रिलीज में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि लाभार्थियों को अपनी CGHS बेनिफिशियरी आईडी को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से 30 दिनों के भीतर लिंक जरूर कर लेना चाहिए। आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस स्कीम की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2018 में की थी। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार देश के गरीब लोगों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान कर रही है।

देश में आज भी ऐसे गरीब लोगों की संख्या काफी अधिक है, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी गंभीर बीमारियों का इलाज ठीक ढंग से नहीं करा पाते हैं। ऐसे में कई बार इन गंभीर बीमारियों के कारण लोगों की मृत्यु तक हो जाती है। देश की इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। देशभर में कई लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा रहे हैं।

अगर आप भी भारत सरकार की इस स्कीम में अपना आवेदन करना चाहते हैं। ऐसे में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। आवेदन के लिए आपको अपने जरूरी दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा। वहां एजेंट आपकी पात्रता की जांच करके स्कीम में आवेदन कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version