लैंसडौन – स्वच्छता अभियान 2024 के तहत लैंसडौन कॉल्ड सेलिब्रेशन द्वारा पर्यटन क्षेत्र लैंसडौन में कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जैसे ट्रेकिंग ,टीम बिल्डिंग , बर्ड वॉचिंग और फोटोग्राफी इत्यादि जिसमे देहरादून के छात्रो ने बढ़चढ़ के प्रतिभाग किया जिसका उदेश्य देश के सभी नौजवान और नागरिको को स्वच्छता के महत्व को अपनाना था
इस दौरान प्रिया शाह (सिविल न्यायाधीश , न्यायिक मजिस्ट्रेट ) द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार वितरण किए गए साथ ही छात्रों के भविष्य के लिए लाभदायक जानकारी उन्हें दी गई…और जीवन में लक्ष्य पाने के लिए एक सकारात्मक मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे छात्रों में जोश देखने को मिला और उन्होंने सभी जानकारी की सराहना की है।
आयोजित प्रतियोगिताएँ ट्रेकिंग में राजवीर सावा और उज्वल प्रताप सिंह , टीम बिल्डिंग में राजवीर सावा और उज्वल प्रताप सिंह , बेस्ट बर्ड वॉचर में रियांश अग्रवाल और बेस्ट फोटोग्राफर में अयान गुप्ता इस मौक़े में संस्था के संस्थापक ऋषभ महारा , चंदन सिंह घुगुटियाल , निखिल भाटिया , मनोज कुमार शर्मा , मॉलि गोस्वामी विनय गुसाईं और आनंद कुमार मानध्यान आदि मौजूद थे।