देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सम्मान नागरिक संहिता (यूसीसी) का लाभ पूरे देश को मिलेगा। उन्होंने इस अवसर पर अपने बयान में कहा कि जैसे मां गंगा उत्तराखंड से निकलकर पूरे भारत को जीवन देती है, वैसे ही यूसीसी भी राज्य से निकलकर पूरे राष्ट्र को लाभ पहुंचाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के तेजी से विकास की सराहना करते हुए कहा कि आजादी के समय से चले आ रहे देशवासियों के संकल्प अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे हो रहे हैं।” उन्होंने गुजरात में यूसीसी को लेकर कमेटी गठित होने पर खुशी जताई और कहा कि इस कदम से पूरे देश को लाभ मिलेगा।
यूसीसी (सम्मान नागरिक संहिता) का उद्देश्य पूरे राष्ट्र में एक समान कानून लागू करना है, जो देशभर के नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों को समान रूप से लागू करेगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यूसीसी लागू होने के बाद विशेष रूप से महिलाओं की स्थिति में और सुधार आएगा, जिससे उन्हें समान अधिकार और न्याय मिलेगा।
#UniformCivilCode, #ChiefMinisterDhami, #Ganga, #NationwideBenefit, #WomenEmpowerment