Uttarakhand
Disaster wreaks havoc in Dharali: मेले में शामिल कई लोग लापता, संपर्क साधना मुश्किल
Disaster wreaks havoc in Dharali: Many people who attended the fair are missing, difficult to contact
उत्तरकाशी: धराली गांव में आई भीषण आपदा के दूसरे दिन भी राहत व बचाव कार्य जारी रहा, लेकिन स्थिति अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल दो और शवों के मिलने से मृतकों की संख्या छह हो गई है, जबकि करीब 15 लोगों के लापता होने की सूचना है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आपदा के वक्त धराली गांव में हारदूधु मेले का आयोजन चल रहा था, जिसमें मुखबा, भटवाड़ी और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। आपदा के बाद से इन लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। गांव में बिजली आपूर्ति ठप है और संचार सेवाएं भी पूरी तरह बाधित हैं, जिससे राहत कार्य में लगातार दिक्कतें आ रही हैं।
मुखबा गांव के निवासी सुनील सेमवाल ने बताया कि धराली में तबाही के बाद से संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है। हर्षिल की ओर जाने वाले दोनों रास्ते भी बाधित हैं।” वहीं भटवाड़ी के प्रमोद नौटियाल ने बताया कि “नेताला क्षेत्र में सड़क बंद होने के कारण स्थानीय प्रशासन को बीच रास्ते से लौटना पड़ा।
स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत कार्य लगातार जारी है, लेकिन खराब मौसम और टूटी हुई सड़कों के कारण राहत पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन का कहना है कि जैसे ही मौसम साफ होगा और रास्ते बहाल होंगे, राहत कार्यों में तेजी लाई जाएगी और लापता लोगों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
ग्रामीणों और परिजनों की चिंता लगातार बढ़ रही है। धराली और आसपास के क्षेत्रों में दहशत और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। प्रशासन से प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री और टीमों को भेजने की मांग लगातार उठ रही है।
यह भी पढ़े…मुख्यमंत्री धामी ने संभाला मोर्चा, धराली में रहकर कर रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी