Uttarakhand

श्रद्धा और आस्था का उत्सव: शनिदेव महाराज सोमेश्वर मंदिर के कपाट खुले, चारधाम यात्रा की तैयारियाँ चरम पर…

Published

on

उत्तरकाशी। माँ यमुना के मायके में स्थित शनिदेव महाराज सोमेश्वर मंदिर के कपाट सोमवार सुबह विधि-विधान और विशेष पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। प्रातः 7:30 बजे मंदिर के गर्भगृह के कपाट खोले गए, जिसमें तीर्थ पुरोहित मनमोहन उनियाल और पुजारी संतोष उनियाल सहित श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही श्री शनिदेव महाराज और सोमेश्वर महाराज की पूजा-अर्चना का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। पुजारियों ने बताया कि दोपहर में डोली गर्भगृह से बाहर लाई जाएगी, जहां भक्तगण पूजा-अर्चना कर भगवान को भेंट अर्पित करेंगे।

इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल 2025 से हो रही है। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। वहीं केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को और बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।

इस पावन अवसर को भव्य और दिव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा विशेष योजनाएँ बनाई गई हैं। सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) को निर्देश दिए हैं कि हेलिकॉप्टर से चारधामों में पुष्प वर्षा कराई जाए।

हर वर्ष की तरह इस बार भी चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आध्यात्मिक ऊर्जा और प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक बनकर देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। आने वाले दिनों में देवभूमि फिर से जय बद्री विशाल’ और ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंजेगी।

#Someshwar2025 #ShaniDarshan #CharDhamYatra #TempleOpening #UttarakhandPilgrimage

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version