Haridwar
आधा दर्जन गांव वाले जानजोखिम में डालकर नील धारा गंगा को पार करने के लिए मजबूर; जनप्रतिनिधियों ने किए वादे, नही बनवाया आज तक पुल।

लक्सर – लक्सर के रामपुर रायघाटी सहित आधा दर्जन गांव अपनी जान जोखिम में डालकर नील धारा गंगा के दूसरी ओर खेती करने के लिये मजबूर हैं। लक्सर तहसील की हजारों बीघा जमीन नील धारा गंगा के दूसरी ओर है जिसमें किसान खेती करके अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं लेकिन नीलधारा गंगा पर पुल न होने के कारण किसानों को अपार जलधारा के बीच के होकर अपनी जान जोखिम में डालकर निलधारा गंगा को पार करना पड़ता है।

किसानों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने इस पुल को बनवाने के सिर्फ चुनाव के समय वादे करते है लेकिन आज तक इस वादे को पूरा नही किया गया। कई बार इसकी मांग उठाई लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नही हो पाया। आज किसान मजबूर है और अपने वाहनों व अपने परिवार के साथ लकड़ी से बनी नाव के सहारे नीलधारा गंगा को पार करते है। इस बीच कसी के साथ भी कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। मजबूर किसान के सामने समस्याएं अपार है समाधान कोई नही है।

अगर जनप्रतिनिधियों की बात करें बीजेपी से10 वर्षो तक लगातार विधायक रहे संजय गुप्ता ने इन किसानों से पुल बनवाने का वायदा किया था लेकिन पूरा नही किया वर्तमान विधायक मोहमंद शहजाद बीएसपी ने भी इन किसानों से पुल बनवाने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नही किया गया है। किसान इन समस्याओं से जूझ रहा है। नीलधारा गंगा किसी भी समय रौद्र रूप ले लेती है कई बार हादसे भी हुए किसानों की जान भी गई कई बार सरकारी तंत्र ने नीलधारा गंगा की धाराओ में फंसे किसानों को बाहर भी निकाला गया है फिर भी जनप्रतिनिधि इस ओर कोई नही दे रहे है।

Dehradun
पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट, पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे और गनर पर आरोप

देहरादून : पूर्व मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट का मामला सामने आया है। पूर्व खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन का परिवार एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार चर्चाएं उनके बेटे दिव्य प्रताप को लेकर तेज हैं। पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप और उनके गनर पर पूर्व मुख्यसचिव के बेटे से मारपीट के आरोप लगे हैं।
मुख्य सचिव के बेटे से मारपीट के गंभीर आरोप
उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एस रामास्वामी के बेटे आर यशोवर्धन निवासी ओल्ड मसूरी रोड ने 15 नवंबर को थाना राजपुर, देहरादून में शिकायत दर्ज करवाई कि 14 नवंबर को जब वो दिलाराम चौक से साईं मंदिर की तरफ जा रहे थे। तभी पैसिफिक मॉल के पास पीछे से आ रही दो कार ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन जगह कम होने की वजह से वो दोनों करों को साइड नहीं दे पाए। इसके बाद मसूरी डायवर्जन पर एक सफेद रंग की लैंड क्रूजर और बोलेरो ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
पूर्व खानपुर विधायक के बेटे पर हैं मारपीट के आरोप
आरोप है कि लैंड क्रूजर से एक व्यक्ति और गनर नीचे उतरे इनके साथ गाड़ी में कुछ और लोग भी मौजूद थे। इनमें से कुछ युवक बाहर आए और उन्होंने पीड़ित को गाड़ी से बाहर खींच कर मारपीट शुरू कर दी। गनर पर आरोप है कि उसने पीड़ित को सड़क पर गिराकर लातें मारी। पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनमें से एक व्यक्ति ने पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी। उनके शर्ट पर लगे राष्ट्रीय ध्वज पर भी लात मारी और फिर मारपीट करके फरार हो गए ।
मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को किया गया निलंबित
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार सवार व्यक्तियों की पहचान खानपुर विधानसभा से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और उनके गनर कॉन्स्टेबल राजेश सिंह के रूप में हुई है। पुलिसकर्मी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए हरिद्वार एसएसपी से पत्राचार किया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज होने के बाद हरिद्वार एसएसपी ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Haridwar
लक्सर में बीच सड़क पर युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

हरिद्वार के लक्सर में दिनदहाड़े एक युवक को बीच सड़क पर बदमाशों ने गोली मार दी। युवक को बदमाशों ने ताबड़तोड़ी गोलियां मारी जिसमें से उसे दो गोलियां लगी हैं। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लक्सर में बीच सड़क पर युवक को बदमाशों ने मारी गोली
लक्सर में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आने से सनसनी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक अपने दोस्तों के साथ गांव जा रहे एक युवक पर बाइक सवार तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें युवक को दो गोलियां लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायल सेंटर रेफर कर दिया गया है।
पुरानी रंजिश का बताया जा रहा मामला
बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। रंजिश के चलते ही युवक पर गोलियां चलाई गई हैं। पुलिस मामले की जाचं में जुट गई है और हमलावरों की तलाश कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को भी दे दी है।
Haridwar
सड़क पर बारातियों का हुड़दंग, पुलिस ने दिया अनोखा शगुन।
रूड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र में बारातियों की मस्ती तब भारी पड़ गयी जब पुलिस ने उन्हें “शगुन” के रूप में पकड़ा दिया- ऑनलाइन चालान। जानकारी के मुताबिक दिल्ली – हरिद्वार हाईवे पर गुरुकुल नारसन के पास से गुजर रही एक बारात के दौरान कुछ बाराती चलती गाड़ियों की खिड़कियों से बाहर निकलने लगे। ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए कुछ लोग हूटर बजाते भी देखे गए।
सड़क पर हुड़दंग करना बारातियों को पड़ा भारी
मंगलौर कोतवाली पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से सात वाहनों की पहचान कर उन्हें खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, सार्वजनिक क्षेत्र में उत्पाद मचाने और ट्रैफिक नियमों के उलंघन के आरोप में पुलिस ने दिया अनोखा शगुन।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि कुछ बारातियों द्वारा लापरवाह ड्राइविंग और हूटर बजाने कि सूचना मिली थी।
पुलिस ने चालान के साथ दी चेतावनी
जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके बाद सात गाड़ियों पर कार्यवाही करते हुए चालान किये गए, और वाहन मालिकों को चेतावनी दी गयी है कि यदि भविष्य में ऐसी हरकत दोहराई गयी तो वाहनों को सीज कर दिया जायेगा। पुलिस अभी बारात के सम्बन्ध में अन्य जानकारी जुटाने में लगी है।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
















































