Breakingnews

आगामी दीपावली को देखते हुए, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलर्ट मोड पर आ रहा नजर।

Published

on

देहरादून – आमतौर पर देखा गया है कि जब दीपावली का पर्व मनाया जाता है। उस दौरान पटाखों इत्यादि से पर्यावरण भी प्रदूषित होने लगता है। खासकर उत्तराखंड के शहरी क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलता है जिसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आगामी दीपावली को देखते हुए अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव शशांक पटनायक ने कहा कि यह बात सही है कि दीपावली के पर्व के दौरान एयर क्वालिटी में बदलाव आने लगता है और प्रदूषण भी बढ़ने लगता है। हालांकि इस दौरान प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण भी सबसे बड़ी समस्या बन जाती है। जिसको लेकर शशांक पटनायक ने कहा कि दीपावली के पर्व को देखते हुए एक सप्ताह पहले और एक सप्ताह बाद तक हम पूरी मॉनिटरिंग करेंगे इसके लिए हमने तमाम तैयारियां पुख्ता करना शुरू कर दिया है। ताकि दीपावली के पर्व के दौरान होने वाले प्रदूषण का आकलन किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version