Ramnagar

रामनगर में गुलदार ने घर में घुसकर किया कुत्ते का शिकार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, इलाके में दहशत

Published

on

Ramnagar News : उत्तराखंड में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रामनगर में गुलदार गलियों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं गुलदार ने एक घर में घुसकर कुत्ते को शिकार बना लिया।

रामनगर में गुलदार ने घर में घुसकर किया कुत्ते का शिकार

Ramnagar के तराई पश्चिमी वन प्रभाग कि परतरामपुर रेंज मे गुलदार का आतंक आबादी वाले क्षेत्र मे लगातार जारी हैै। दिनों रिहायशी इलाके में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर गुलदार ने पतरामपुर भूड़ा फार्म में सतनाम सिंह के घर कुत्ते को अपना निवाला बनाया है।

Ramnagar की घटना सीसीटीवी में हुई कैद

गुलदार द्वारा घर में घुसकर कुत्ते को निवाला बनाने की घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है। वन विभाग के एसडीओ ने बताया भूड़ा फार्म पतरामपुर में आए दिन गुलदार की धमक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बीती रात भूड़ा फार्म में सतनाम सिंह के घर के बाहर दो गुलदार दिखाई दिए काफी देर तक गुलदार घर के बाहर रहे जिसके बाद एक गुलदार ने घर के आंगन में आकर उनके पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया पूरी घटना घर मे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

लोगों से रात में अकेले घर से बाहर ना निकलने की अपील

वन विभाग के द्वारा वन कर्मियों कि गश्त बड़ा दी गई है। इसके साथ ही ग्रामीणों से संवाद किया जा रहा है कि वो अकेले रात के समय घर से बाहर नहीं निकले। वहीं गुलदार के आबादी वाले क्षेत्र मे आने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version