रुद्रप्रयाग\केदारनाथ – आज भाई दूज के पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। तड़के 4 बजे से कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। भगवान आशुतोष के ज्योतिर्लिंग को विधिपूर्वक समाधिरूप दिया गया और सुबह 8:30 बजे कपाट को बंद किया गया।
चल उत्सव विग्रह डोली की यात्रा
कपाट बंद होने के बाद, बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली सेना की बैंड धुनों के साथ शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ के लिए रवाना हुई। डोली पहले रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी। सोमवार को डोली रामपुर से गुप्तकाशी के लिए जाएगी, और मंगलवार को गुप्तकाशी से पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी। यहां, बाबा केदार की पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली छह माह की पूजा के लिए विराजमान की जाएगी।
अन्य धामों की स्थिति
शनिवार को गंगोत्री धाम के कपाट भी अन्नकूट पर्व पर बंद किए गए थे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा की उत्सव डोली के दर्शन किए। यमुनोत्री धाम के कपाट भी आज भैयादूज पर दोपहर 12:05 बजे बंद होंगे। शीतकाल में यमुना जी की उत्सव मूर्ति खरसाली गांव स्थित यमुना मंदिर में विराजमान रहेगी, जहां श्रद्धालु उनके दर्शन कर सकेंगे।