Uttarakhand
उत्तराखंड: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की तारीखों की हुई घोषणा, जानिए…
उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्तूबर को अन्नकूट पर्व के शुभ अवसर पर, सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में विधिविधान के साथ बंद किए जाएंगे। इसके बाद मां गंगा की पूजा शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा गांव में की जाएगी, जहां श्रद्धालु पूरे सर्दियों में दर्शन कर सकेंगे।
वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्तूबर, भैयादूज के दिन श्रद्धापूर्वक बंद होंगे। इसके पश्चात मां यमुना का शीतकालीन प्रवास स्थान खरसाली गांव (खुशीमठ) होगा, जहां अगले छह महीनों तक पूजा-अर्चना की जाएगी।
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे इन तिथियों को ध्यान में रखते हुए अपनी चारधाम यात्रा की योजना बनाएं, ताकि दिव्य दर्शन और पूजा का संपूर्ण लाभ प्राप्त कर सकें।