uttarakhand weather
उत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, नए साल के शुरआती दिनों जानें मौसम का हाल…

Uttarakhand Weather Update : नए साल में मिल सकता है उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को तोहफा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मुख्य बिंदु
Uttarakhand Weather Update: बीते साल के आखिरी दिनों में उत्तराखंड पहुंचे सैलानी बर्फबारी का इंतजार करते रहे, लेकिन मौसम ने उन पर कोई मेहरबानी नहीं दिखाई। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल की शुरुआत में मौसम करवट ले सकता है। देहरादून स्थित मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि नए साल में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Uttarakhand weather Update :नए साल में मिल सकती है सूखी ठण्ड से राहत
दरअसल उत्तराखंड में लंबे समय से मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है। दिसंबर का महीना भी बिना बारिश के गुजर गया, जिससे सूखी ठंड लोगों को ज्यादा परेशान कर रही है। इसी बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान ने राहत की उम्मीद जगाई है। विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे मौसम में बदलाव महसूस किया जा सकता है।
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार
इसके अलावा बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जनपदों में हल्की बारिश होने की संभावना है। खास बात ये है कि 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है। वहीं राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान लगाया गया है, जिससे ठंड का असर बरकरार रह सकता है।

कोहरा और शीत दिवस बना चुनौती
इसी कड़ी में IMD Dehradun ने हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के कई इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। उधम सिंह नगर, देहरादून और नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। इसको देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। राजधानी देहरादून में आसमान आंशिक से मुख्यतः बादलों से ढका रहेगा, जबकि कुछ इलाकों में गरज के बादल विकसित होने की भी संभावना है। यहां अधिकतम तापमान करीब 16 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
कम विजिबिलिटी से बढ़ी लोगों की परेशानी
गौरतलब है कि लंबे समय से बारिश न होने के कारण प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। एक ओर जहां पहाड़ी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा और शीत दिवस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम होने से वाहन धीमी गति से चल रहे हैं और चालक लाइट जलाकर आवाजाही कर रहे हैं। कम दृश्यता के चलते हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं तेज ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं।
Uttarakhand Weather Forecast : बारिश-बर्फबारी के बाद फिर लौटेगा शुष्क मौसम
Uttarakhand Weather Update : January 1st
मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी 2026 को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

Uttarakhand Weather Update : January 2nd
2 जनवरी को भी मौसम का मिजाज पूरी तरह शांत नहीं रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ 2800 मीटर से ऊपर बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी। इससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है, वहीं पर्यटकों के लिए ठंड और रोमांच दोनों बढ़ेंगे।
Uttarakhand Weather Update : 3rd and 4th January
IMD Dehradun के मुताबिक 3 जनवरी और 4 जनवरी को उत्तराखंड के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान बारिश या बर्फबारी की कोई चेतावनी नहीं दी गई है। हालांकि ठंड का असर बना रहेगा, खासकर सुबह और रात के समय।
5 जनवरी: एक बार फिर बदल सकता है मौसम
5 जनवरी को मौसम फिर करवट ले सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद फिर से प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
6 और 7 जनवरी: ठंड के बीच साफ रहेगा मौसम
पूर्वानुमान के अनुसार 6 और 7 जनवरी को उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड बनी रहेगी और मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है।
उत्तराखंड में बर्फबारी कब और कहां हो सकती है?
2800 से 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों जैसे चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बर्फबारी के आसार हैं।
क्या नए साल में सूखी ठंड से राहत मिलेगी?
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और बर्फबारी के चलते सूखी ठंड से आंशिक राहत मिलने की संभावना है।
नए साल 2026 में उत्तराखंड में बारिश होगी या नहीं?
हां, मौसम विभाग के अनुसार 1, 2 और 5 जनवरी को उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
3 और 4 जनवरी को उत्तराखंड का मौसम कैसा रहेगा?
3 और 4 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
Read More…
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के साथ होगा नए साल का आगाज, जानें मौसम का हाल
बदल गया मौसम, बारिश, बर्फबारी और कोहरे का अलर्ट जारी, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
uttarakhand weather
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के साथ होगा नए साल का आगाज, जानें मौसम का हाल

Weather : नए साल के जश्न के लिए देश के कोने-कोने से लोग उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। लोग बारिश और बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहाड़ों का रूख कर रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग से बड़ी वेदर अपडेट सामने आई है। जिसमें आज और कल उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
Table of Contents
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के साथ होगा नए साल का आगाज
उत्तराखंड में नए साल का आगाज बारिश और बर्फबारी के साथ होने वाला है। आज प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के संभावना है। जहां पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं घना कोहरा छाए रहने का अंदेशा है।
जानें नए साल पर कैसा रहेगा Weather
नए साल के मौके पर उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़े रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक 31 दिसंबर और एक जनवरी को मौसम बदला रहेगा। हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम बदला रहेगा।
आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में कही कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा बर्फबारी होने की संभावना है। बर्फबारी 3200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रो में होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

बर्फबारी के साथ होगी नए साल की शुरूआत
बात करें नए साल के पहले दिन मौसम यानी एक जनवरी के तो राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। जबकि रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। बर्फबारी 3200 मीटर व उससे अधिक ऊंंचाई वाले क्षेत्रो में होने की संभावना है।
सूखी ठंड से लोगों को मिलेगा निजात
लंबे समय से प्रदेश में बारिश ना होने के कारण लोग सूखी ठंड से परेशान हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन अब प्रदेश में मौसम करवट लेने जा रहा है और बारिश – बर्फबारी की संभावना है। बारिश होने से लोगों को लंबे समय से सता रही सूखी ठंड से निजात मिलेगी।
देहरादून में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल (weather dehradun)
बात करें देहरादून के मौसम (weather dehradun) की तो आने वाले दो दिनों तक देहरादून मे में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। आज यानी 31 दिसंबर को देहरादून का मौसम ठंडा रहेगा। देहरादून में आज कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
जबकि नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को देहरादून के मौसम (dehradun weather) की बात करें तो जिले में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं। एक जनवरी को देहरादून के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
uttarakhand weather
उत्तराखंड में हाड़कंपा देने वाली ठंड का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Weather Today : उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हाड़कंपा देने वाली ठंड का कहर जारी है। जहां एक ओर पहाड़ों पर पाला पड़ने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं दूसरी ओर
Table of Contents
उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम (Weather Today)
उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में ठंड के कहर से लोग परेशान हैं। कोहरे की चादर मैदानी इलाकों को अपनी आगोश में लिए हुए हैं। कुछ क्षेत्रों में धूप ना आने से लोग कंपकपा रहे हैं तो कुछ इलाकों में दिन के समय हल्की धूप निकलने पर लोग राहत की सांस ले रहे हैं। जबकि पहाड़ों पर ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। बात करें आज के मौसम की तो प्रदेश में आज बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून में आज प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रो में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा बर्फबारी होने की संभावना है। बर्फबारी 3500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने संभावना है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है।

मैदानी इलाकों में कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, देहरादून और पौड़ी के मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति की संभावना जताई गई है। जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। इसके साथ ही प्रदेश के मैदानी इलाकों में आने वाले तीन दिनों तक कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है।

देहरादून में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज (dehradun weather)
राजधानी देहरादून के मौसम की(dehradun weather) बात करें तो कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ा सकता है। इसके साथ ही आज आसमान हल्के बादल छाए रह सकते हैं। आज देहरादून का अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 21°C और 8°C के लगभग रहने के आसार हैं।
FAQs: उत्तराखंड मौसम आज (Weather Today)
Q1. आज उत्तराखंड में मौसम कैसा रहेगा?
👉 आज कुछ पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी, मैदानी इलाकों में ठंड और कोहरा रहेगा।
Q2. किन जिलों में बारिश और बर्फबारी होगी?
👉 उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में।
Q3. बर्फबारी कितनी ऊंचाई पर होगी?
👉 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी की संभावना है।
Q4. किन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है?
👉 नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, देहरादून और पौड़ी।
Q5. मैदानी इलाकों में कोहरा कितने दिन रहेगा?
👉 अगले तीन दिनों तक कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
uttarakhand weather
उत्तराखंड में आज कोहरे का अलर्ट जारी, जानें क्रिसमस और न्यू ईयर पर कैसा रहेगा मौसम ?

Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण सूखी ठंड ने पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लोगों को जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में मौसम विभाग ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
Table of Contents
उत्तराखंड में आज कोहरे का अलर्ट जारी
उत्तराखंड में एक बार फिर कोहरे की चादर मैदानी इलाकों को अपने आगोश में ले सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने कोहरे का येलो अर्लट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 24 दिसंबर को Dehradun हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे के कारण ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिले में कोल्ड डे जैसी स्थिति बने रहने का अनुमान है।

क्रिसमस पर कैसा रहेगा मौसम ?
बता करें कल यानी कि क्रिसमस पर उत्तराखंड के मौसम (weather on Christmas) की तो कल प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि कुछ जिलों में कोहरा लोगों की परेशानियां बढ़ा सकता है। प्रदेश में 27 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है।
बारिश और बर्फबारी के बीच होगा न्यू ईयर का जश्न
उत्तराखंड में 28 दिसंबर को मौसम के बदलने के आसार हैं। IMD Dehradun के मुताबिक 28 को मौसम बदलेगा और 28 और 29 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में 31 दिसंबर पर कई इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

28 को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है। बर्फबारी 3500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रो में होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
जबकि 29 दिसंबर को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है। बर्फबारी 3500 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रो में होने की संभावना है । राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
FAQs: Uttarakhand Weather (Christmas & New Year)
Q1. उत्तराखंड में कोहरे का येलो अलर्ट कब के लिए जारी किया गया है?
👉 मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 24 दिसंबर के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
Q2. क्रिसमस के दिन उत्तराखंड का मौसम कैसा रहेगा?
👉 25 दिसंबर (क्रिसमस) को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कुछ जिलों में कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है।
Q5. उत्तराखंड में कब तक मौसम शुष्क बना रहेगा?
👉 मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
Q6. उत्तराखंड में मौसम कब बदलेगा?
👉 28 दिसंबर से मौसम में बदलाव के आसार हैं।
Q7. किन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है?
👉 28 और 29 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
Q8. क्या न्यू ईयर पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है?
👉 हाँ, मौसम के बदले मिजाज के चलते 31 दिसंबर के आसपास कई ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
big news22 hours agoयूपी पुलिस भर्ती 2026: 12वीं पास से ग्रेजुएट तक मौका, उम्र सीमा और योग्यता यहां देखें
Breakingnews24 hours agoCBSE बोर्ड छात्रों को बड़ी राहत! 3 मार्च से होने वाली 10वीं-12वीं की परीक्षा हुई रीशिड्यूल , जाने नयी तारिक…
big news3 hours agoडोईवाला के लालतप्पड़ में चलती बस बनी आग का गोला, मौके पर मची चीख-पुकार, देखें वीडियो
Dehradun23 hours agoNew Year सैलिब्रेट करने घर से निकल रहे हैं बाहर, तो जरूर देंख ले ये प्लान, वरना हो सकते हैं परेशान
Chamoli5 hours agoटीएचडीसी टनल हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच, सीएम धामी ने दिए आदेश
big news3 hours agoDehradun AQI : देहरादून बना गैस चैंबर !, AQI पहुंचा 329 के पार, हवा हुई ‘बहुत खराब’
big news22 hours agoसाल 2025 में कई उपलब्धियों के साथ ही मिले गहरे जख्म, जानें इस साल उत्तराखंड ने क्या खोया क्या पाया ?
Breakingnews5 hours agoनए साल पर नैनीताल-मसूरी बने सैलानियों की पहली पसंद, जश्न में डूबे रहे लोग











































