उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह यमुनोत्री के खरसाली (खुशिमठ) क्षेत्र में यमुनाजी के शीतकालीन प्रवास पर आएंगे। यह जानकारी यमुनोत्री मंदिर समिति के प्रवक्ता पुरुसोतम उनियाल ने दी।
इस भ्रमण के दौरान उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के इस भ्रमण की संभावित तिथि अभी तक तय नहीं की गई है।
आज जिलाधिकारी उत्तरकाशी यमुनोत्री क्षेत्र का दौरा करेंगे और प्रधानमंत्री के भ्रमण के लिए तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
#PrimeMinisterModi #KharSali #Khushimath #YamunajiWinterStay #Uttarakhand #ChiefMinisters