उत्तरकाशी – जनपद उत्तरकाशी के सिरी गांव में ग्रामीण तीन महीने से जहरीला पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। विभाग की लापरवाही से टैंक के अंदर सांप ओर अन्य जहरीले कीड़े पनप रहे हैं। जिसके चलते 3 ग्रामीण बीमार होने के साथ एक गाय की भी मौत हो चुकी है।
इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि पानी के टैंक के अंदर से बदबू आनी शुरू हुई तो ग्रामीणों ने टैंक का ढक्कन खोला तो उसमें चार मरे हुए सांप निकले जिसे देखकर गांव वालों के होश उड़ गए। इस जहरीले पानी पीने से गांव के तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं जबकि एक गाय की भी मौत हो चुकी है। लेकिन शासन-प्रशासन इन गांव वालों की समस्या को अनदेखा कर रहा है,जबकि जहरीला पानी पीने से ग्रामीणों में महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। लेकिन प्रशासन टैंक की साफ-सफाई और जाली लगाने तक की जहमत तक नही उठा रहा है।
आपको बता दे की जल जीवन मिशन के तहत इस गांव में पेयजल योजना शुरू हुई…लेकिन ठेकेदारों ने कहीं पर भी कोई फ़िल्टर नहीं लगाया जिसके कारण टैंक में लगातार सांप और अन्य जहरीले कीड़े जा रहे हैं। इस बीच विभाग का कोई भी कर्मचारी आज तक टैंक की सुध लेने नही पहुंचा है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
अब देखने वाली बात यह होगी कब शासन प्रशासन इन ग्रामीणों की सुध लेगा।।