Uttarakhand
तीन महीने से जहरीला पानी पी रहे ग्रामीण, टैंक से निकले 4 मरे हुए सांप, 3 ग्रामीण बीमार, एक गाय की मौत।

उत्तरकाशी – जनपद उत्तरकाशी के सिरी गांव में ग्रामीण तीन महीने से जहरीला पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं। विभाग की लापरवाही से टैंक के अंदर सांप ओर अन्य जहरीले कीड़े पनप रहे हैं। जिसके चलते 3 ग्रामीण बीमार होने के साथ एक गाय की भी मौत हो चुकी है।
इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि पानी के टैंक के अंदर से बदबू आनी शुरू हुई तो ग्रामीणों ने टैंक का ढक्कन खोला तो उसमें चार मरे हुए सांप निकले जिसे देखकर गांव वालों के होश उड़ गए। इस जहरीले पानी पीने से गांव के तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं जबकि एक गाय की भी मौत हो चुकी है। लेकिन शासन-प्रशासन इन गांव वालों की समस्या को अनदेखा कर रहा है,जबकि जहरीला पानी पीने से ग्रामीणों में महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है। लेकिन प्रशासन टैंक की साफ-सफाई और जाली लगाने तक की जहमत तक नही उठा रहा है।
आपको बता दे की जल जीवन मिशन के तहत इस गांव में पेयजल योजना शुरू हुई…लेकिन ठेकेदारों ने कहीं पर भी कोई फ़िल्टर नहीं लगाया जिसके कारण टैंक में लगातार सांप और अन्य जहरीले कीड़े जा रहे हैं। इस बीच विभाग का कोई भी कर्मचारी आज तक टैंक की सुध लेने नही पहुंचा है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
अब देखने वाली बात यह होगी कब शासन प्रशासन इन ग्रामीणों की सुध लेगा।।
Champawat
टनकपुर से पहली बार रवाना हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा, मुख्यमंत्री धामी ने दिखाई हरी झंडी

टनकपुर (चंपावत): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार 5 जुलाई की सुबह अपने तय कार्यक्रम के तहत टनकपुर नगर पहुंचे। विधानसभा क्षेत्र चंपावत के इस दौरे में मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
टनकपुर के पर्यटक आवास गृह में मुख्यमंत्री धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा में शामिल होने आए श्रद्धालुओं से मुलाकात की और यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और अनुभव को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों का विवरण साझा किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने टनकपुर से रवाना हो रहे 45 सदस्यीय यात्रियों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर विदा किया। खास बात यह रही कि लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद पहली बार यह यात्रा टनकपुर से शुरू की गई, जिससे श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस वर्ष की कैलाश मानसरोवर यात्रा में देश के विभिन्न राज्यों जैसे छत्तीसगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से आए कुल 45 श्रद्धालु शामिल हैं। इनमें 32 पुरुष और 13 महिलाएं हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा राज्य सरकार ने इस यात्रा को भक्ति और शांति से भरपूर बनाने के लिए हर ज़रूरी इंतजाम किए हैं। मैं बाबा महादेव से प्रार्थना करता हूं कि सभी यात्री सुरक्षित और सुखद यात्रा पूरी करें और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों। उन्होंने यह भी कहा कि यह यात्रा मां पूर्णागिरि की पावन भूमि टनकपुर से शुरू हो रही है, जो इसे और अधिक शुभ और पवित्र बनाती है। मुख्यमंत्री ने मां पूर्णागिरि से सभी यात्रियों के मंगलमय सफर की कामना की।
Haldwani
रानीखेत एक्सप्रेस का रूट बदला, टिकट बुक करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें…

Ranikhet Express Train update: रेलवे से रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर जरूरी अपडेट सामने आया है। यदि आप इस ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे हैं और टिकट बुक कर चुके हैं…तो यह खबर जरूर पढ़ें।
रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि दिल्ली सराय रोहिल्ला से रेवाड़ी के बीच खलीलपुर, रेवाड़ी सेक्शन पर पुल संख्या 98A पर गर्डर बदलने का काम किया जाना है। इसी वजह से इस रूट पर ब्लॉक दिया गया है। इस कार्य के चलते 2 सितंबर 2025 को काठगोदाम से चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। अब यह ट्रेन दिल्ली, नई दिल्ली, पलवल, मथुरा जंक्शन, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
इन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन
रूट में बदलाव के कारण इस ट्रेन का दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, पटौदी रोड, रेवाड़ी, वावल, खुरहट, अलवर और राजगढ़ स्टेशनों पर नही रुकेगी।
Crime
मोबाइल छीना, CCTV ने खोला राज….देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल स्नैचिंग की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात 2 जुलाई को उस वक्त हुई जब मोथरोवाला निवासी आयुष चमोली ठाकुर चौक की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक अज्ञात स्कूटी सवार उनके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया।
पीड़ित की शिकायत पर थाना नेहरू कॉलोनी में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित की गई, जिसने घटना स्थल और आस-पास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली।
तफ्तीश के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और बाईपास फ्लाईओवर के नीचे से अभियुक्त शायन शेख को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में छीना गया मोबाइल फोन और स्कूटी (UK07 HC 6725) बरामद कर ली गई।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: शायन शेख
पिता का नाम: खुर्शीद
निवासी: उमंग विहार, ब्राह्मणवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून
उम्र: 32 वर्ष
बरामद सामान:
OPPO स्मार्टफोन (रंग: सिल्क गोल्डन)
स्कूटी संख्या: UK07 HC 6725
पूछताछ में कबूला अपराध
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी नशे की ज़रूरतें पूरी करने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया। उसने ये भी स्वीकार किया कि घटना में उसका एक और साथी शामिल था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है और मामले में आगे की जांच जारी है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…