देहरादून – आय से अधिक संपत्ति में गिरे आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को विजिलेंस ने कोर्ट में किया पेश।
पेशी के बाद न्यायालय ने 14 दिन के लिए भेजा न्यायिक हिरासत में। विजिलेंस ने देर रात 2:00 बजे किया था आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को गिरफ्तार। आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरे हैं आईएएस रामविलास यादव। आय से 522 फीसद अधिक संपत्ति का है आरोप।