Accident
हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग पर कार पलटी, आठ लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन से बचाई गई जानें…
हल्द्वानी: हल्द्वानी कालाढूंगी मार्ग पर बुधवार की देर शाम एक दुखद दुर्घटना घटित हुई। मंगोली क्षेत्र के ग्राम नलनी के पास दिल्ली जा रही एक अर्टिगा कार के ब्रेक फेल हो जाने के कारण वह पलट गई। इस दुर्घटना में कार में सवार आठ लोग घायल हो गए।
यह अर्टिगा कार नैनीताल से कालाढूंगी की ओर जा रही थी, तभी अचानक से गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए, जिससे गाड़ी पलट गई। हादसे के बाद सभी लोग कार के अंदर दब गए। स्थानीय लोगों और पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
मंगोली चौकी इंचार्ज भूपेंद्र मेहता अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल कालाढूंगी के अस्पताल भेजा गया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घायलों में दीपाक्षी शर्मा (40 वर्ष, गाजियाबाद), कृष्णा नगर, गाजियाबाद; अंबिका शर्मा (16 वर्ष); रचित शर्मा (19 वर्ष); अमित शर्मा (42 वर्ष); पारुल शर्मा (25 वर्ष); हेमा शर्मा (48 वर्ष); कार्तिक शर्मा (23 वर्ष); और जीतराम (45 वर्ष, फरीदाबाद) शामिल हैं।
#ErtigaCarAccident, #BrakeFailure, #MangoaliPoliceCheckpost, #RescueOperation, #HaldwaniKaladhungiRoad