Crime

बछिया के साथ हैवानियत, आरोपी वसीम गिरफ्तार; पुलिस सत्यापन प्रणाली पर उठे सवाल !

Published

on

रामनगर: उत्तराखंड के रामनगर से एक शर्मनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है,जहां एक युवक ने न केवल इंसानियत को शर्मसार किया, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं,ये घटना सामने आई है रामनगर के काशीपुर रोड के पास ग्राम चिलकिया के एक बगीचे से, जहां एक बछिया के साथ अमानवीय कृत्य किया गया,आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि क्या पुलिस की सत्यापन प्रक्रिया इतनी ढीली हो गई है कि ऐसे लोग खुलेआम घूम रहे हैं?”

गुरुवार की देर शाम, मीना देवी नाम की एक महिला अपने जानवरों को देखने जब बगीचे पहुंची, तो वहां की खामोशी किसी तूफान से कम नहीं थी,उसकी गाय और बछिया मौके से गायब थी। जब उसने अपने पति के साथ खोजबीन की तो बगीचे के एक खंडहरनुमा कमरे में ढूढने गए तो वहां का मंजर देखकर दोनों के होश उड़ गए.
गाय स्वामी ने बताया कि मैंने देखा कि एक युवक बछिया को मारे जा रहा था और उसके साथ गलत हरकत कर रहा था,जब मैंने टोका, तो मुझे गाली दी और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में रामनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर लिया है,वसीम उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले के कैराना का रहने वाला है और वह यहां आम-लीची के बगीचे में मजदूरी करने आया था.
मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि महिला की तहरीर पर हमने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 ,बीएनएस 115,351(2)के तहत मामला दर्ज कर लिया है,आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा चुका है और पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच के लिए सैंपल भी लिए गए हैं.
लेकिन इस शर्मनाक घटना ने एक और बड़ी खामी को उजागर किया है – और वह है मजदूरों का पुलिस सत्यापन न होना,ग्राम चिलकिया जैसे इलाकों में आम और लीची की फसल का सीजन चल रहा है,ऐसे में बड़ी संख्या में यूपी और बिहार से मजदूर आते हैं, लेकिन उनका कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जा रहा. स्थानीय पंकज धस्माना जिला अध्यक्ष भारतीय बजरंग दल ने कहां कि इतने मजदूर आ रहे हैं लेकिन न सत्यापन होता है, न ही पुलिस पूछती है कि ये लोग कौन हैं,यही वजह है कि ऐसे अपराधी यहां पनपते हैं.
जनता के आक्रोश और सवालों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अब सत्यापन अभियान चलाने का फैसला लिया है,कोतवाल सैनी के अनुसार, मजदूरों की पूरी जानकारी इकट्ठा कर उनका रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा. कोतवाल सैनी का कहना है कि बगीचों में काम करने वाले हर मजदूर का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए अलग टीम गठित कर दी गई है.

#Animalcruelty #RamNagarincident #Policeverification #UttarPradeshmigrantworker #Shockingcrime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version