ऋषिकेश – दून पुलिस ने अन्तर्राजीय नकबजनी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पश्चमी उत्तर प्रदेश के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों पर ऋषिकेश क्षेत्र में हुई 04 अलग-अलग चोरी की घटनाओं में संलिप्तता का आरोप है। पुलिस ने इन गिरोह के 03 सदस्यां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी, नगदी और अवैध अस्लाह बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामग्री:
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 01 अवैध पिस्टल (32 बोर), 02 जिन्दा कारतूस, और 02 अवैध चाकू बरामद किए हैं। इसके साथ ही चोरी की गई ज्वैलरी और नगदी भी जब्त की गई।
गिरोह के कार्यशैली का खुलासा
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य हलवाई और रंगाई-पुताई का काम करते थे। इन अपराधियों ने अपने काम के दौरान बंद घरों की रैकी की और फिर वहां चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। गिरोह के सदस्य अपने काम के दौरान घरों की स्थिति का जायजा लेते थे और फिर उसी घर को निशाना बनाकर चोरी करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों पर दर्ज हैं कई अपराध
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में चोरी, नकबजनी और अन्य गंभीर अपराधों के दर्जनों मामले पंजीकृत हैं। पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान भी की है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
दून पुलिस की महत्वपूर्ण कार्रवाई
दून पुलिस ने इस सफलता को अपनी सघन जांच और निरंतर चौकसी का परिणाम बताया है। पुलिस ने इस गिरोह की गिरफ्तारी को क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से एक बड़ा कदम बताया और साथ ही नागरिकों से अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें।
#DoonPolice #RobberyGang #Rishikesh #InterstateCrime #JewelryTheft #IllegalWeapons #PoliceAction #UttarakhandPolice #UttarPradeshCrime #CrimePrevention #ThievesArrested #SafetyMeasures