कन्नौज: एक अजीबोगरीब मामले में, एक पति ने अपनी पहली पत्नी को मृत बताकर दूसरी शादी रचा ली है। घटना ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। पीड़ित पत्नी पूजा कटियार ने एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।
पूजा कटियार निवासी ग्राम दबौली, थाना गोविंदनगर, कानपुर ने बताया कि मार्च 2019 में उसकी शादी पवन पटेल से हुई थी। हाल के दिनों में, जब पूजा अपने मायके चली गई, तो पवन ने गुपचुप तरीके से 2023 में दूसरी शादी कर ली। इसके बाद से पूजा को परेशान करने लगा। इस मामले में पूजा ने तलाक का मुकदमा भी दायर किया है, जो न्यायालय में विचाराधीन है।
पूजा ने आरोप लगाया कि 23 अक्तूबर को उसके दोनों बेटे स्कूल से नहीं लौटे। जब उसने स्कूल जाकर पूछताछ की, तो पता चला कि पवन ने ही दोनों बच्चों को स्कूल से ले लिया है। जब पूजा ससुराल पहुंची, तो उसे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।
हालांकि, उसके होश तब उड़ गए जब उसने देखा कि पवन ने अपने इंस्टाग्राम पर पूजा का जीते जी श्राद्ध करते हुए एक पोस्ट डाली है। इस पोस्ट में पूजा की तस्वीर पर हार चढ़ा हुआ था और पवन ने लिखा था, “भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”
पूजा ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए पवन पर बच्चों का अपहरण करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि यदि उसके बच्चों के साथ कुछ गलत होता है, तो इसके लिए पवन ही जिम्मेदार होगा। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
#SecondMarriage, #WifeFuneral, #SocialMediaPost, #DomesticAbuse, #LegalAction