Breakingnews
पिथौरागढ़ में महिला का अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप, क्षेत्र में फैली सनसनी।
पिथौरागढ़- जिला मुख्यालय के नजदीक चैसर गांव के कुड़ी ताल में गुरुवार की सुबह एक युवती का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है|


क्षेत्रवासियों ने बताया कि गुरुवार सुबह गांव के कुछ लोग दूध देने के लिए जा रहे थे। तभी उन्हें किसी चीज से धुआं उठता दिखा। जब नजदीक जाकर देखा तो महिला का शव जल रहा था। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। महिला की हत्या कर शव की पहचान छुपाने के लिए शव जलाने की कोशिश करने का अनुमान लगाया जा रहा है।
युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी छाई हुई है। पिथौरागढ़ कोतवाल एमसी पांडेय ने बताया पुलिस मृत महिला के बारे में जानकारी जुटा रही है।
Breakingnews
बड़ी खबर : अंकिता भंडारी मामले में सीएम धामी का बड़ा बयान, सरकार हर जांच के लिए तैयार

Dehradun News : अंकिता भंडारी मामले को लेकर बीते दिनों हुए ऑडियो वायरल और उर्मिला सनावर के दावों के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। इसी बीच सीएम धामी का इस मामले को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा है कि सरकार इस मामले में हर जांच के लिए तैयार है।
Table of Contents
अंकिता भंडारी मामले में सीएम धामी का बड़ा बयान
अंकिता भंडारी मामले में उर्मिला सनावर के दावों के बाद से ही कांग्रेस सरकार को घेर रही है। पहाड़ से लेकर मैदानतक, गांव-गांव तक इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं।
इसी बीच सीएम धामी का Ankita Bhandari case को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा है कि सरकार इस मामले को लेक गंभीर है। उन्होंने कहा कि वो दिवंगत अंकिता भंडारी के माता -पिता से बात करके व कानूनी अध्यान करके उनकी इच्छा के अनुसार फैसला लेंगे।

सरकार हर जांच के लिए तैयार – सीएम धामी
Ankita Bhandari case में उर्मिला सनावर के दावों के बाद सीबीआई जांच की मांग तेज हो गई है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम धामी ने कहा कि सरकार इस मामले की हर जांच के लिए तैयार है। सीएम ने शायराना अंदाज में कहा, बादल छंटेंगे, धुंध हटेगी, सूरज निकलेगा।
Breakingnews
STF की बड़ी कार्रवाई: 2025 में गैंगस्टर, ड्रग तस्कर और साइबर अपराधी गिरफ्तार

Dehradun News : 2025 में Uttarakhand STF का बड़ा प्रहार, गैंगस्टर, ड्रग माफिया और साइबर अपराधी तक शिकंजा
◼️ 18 इनामी अपराधी गिरफ्तार, 54 ड्रग तस्कर दबोचे, 22.86 करोड़ की ड्रग्स जब्त
◼️ जीरो टॉलरेंस के साथ जारी रहेगा संगठित अपराध के विरुद्ध अभियान— डीजीपी दीपम सेठ
मुख्य बिंदु
Dehradun News : नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, एसटीएफ उत्तराखण्ड ने आज एसटीएफ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 01 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक की अवधि में Uttarakhand STF द्वारा संगठित अपराध, इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, शस्त्र एवं नशीले पदार्थों की तस्करी, नकली दवाइयों के अवैध कारोबार, साइबर अपराध, वन्यजीव तस्करी तथा अन्य गंभीर अपराधों के विरुद्ध निरंतर एवं प्रभावी कार्यवाहियाँ की गई हैं। इन अभियानों का उद्देश्य राज्य में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक, एसटीएफ ने बताया कि—
इनामी एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी
• एसटीएफ टीमों द्वारा विभिन्न अपराधों में संलिप्त 18 इनामी एवं लंबे समय से फरार अपराधियों को देश के विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार किया गया। इनमें जनपद चमोली में हत्या के मामले में 25 वर्षों से फरार 02 लाख रुपये के इनामी अभियुक्त सुरेश शर्मा की गिरफ्तारी उल्लेखनीय है।
• इसके अतिरिक्त भा.द.वि. एवं अन्य अधिनियमों के अंतर्गत वांछित 26 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया।

शस्त्र अधिनियम (Arms Act) एवं संगठित अपराध
•Arms Act के अंतर्गत 20 पिस्टल, 02 तमंचे, 24 मैगजीन एवं 63 जिंदा कारतूस बरामद कर 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
• कुख्यात गैंगस्टर विनीत शर्मा उर्फ चीनू पंडित गैंग के 02 शूटरों को 03 पिस्टल, 01 तमंचा व 12 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
• रुड़की क्षेत्र में जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त के मामलों में बाल्मीकी गैंग के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर गैंग के सक्रिय सदस्यों मनीष उर्फ बॉलर, पंकज अष्टवाल व निर्देश पत्नी रजनीश को कनखल जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया साथ अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त 1. शेर सिंह, 2. हसन जैदी व आकाश सक्शेना को गिरफ्तार किया गया।
नकली दवाइयों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
• नकली दवाइयों के अवैध कारोबार में संलिप्त 12 सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
• 658 आउटर बॉक्स, 2400 ग्राम जिंक पाउडर, 263 किलोग्राम पैरासिटामोल पाउडर, 12.540 गोली एवं 16,200 जायडस गोलियां बरामद कर सीज की गईं।
• 06 अवैध फैक्ट्रियों को सीज किया गया तथा साईं फार्मा के बैंक खाते में लगभग 14 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की गई।
वन्यजीव अपराध
• वन्य जीव जंतु अधिनियम के अंतर्गत 05 भालू की पित्त, 05 नाखून एवं एक हाथी दांत बरामद कर 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
अन्य प्रमुख कार्यवाहियाँ
• आर्मी वर्दी के दुरुपयोग में 01 अभियुक्त को फर्जी पहचान पत्र सहित गिरफ्तार किया गया।
• तनिष्क शोरूम लूट कांड (₹3.70 करोड़) में वांछित अभियुक्त मो. राहुल उर्फ मो. शाकीब नि. बिहार को गिरफ्तार किया गया।
• उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा (UKSSSC) में अभ्यर्थियों को पास कराने का प्रलोभन देन के क्रम में अभियुक्त हाकम सिंह व पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया गया।
• धामावाला बाजार, देहरादून में 22,000 से अधिक नकली सिगरेट बरामद कर अभियोग पंजीकृत किया गया।

• थाना प्रेमनगर के बिधोली क्षेत्रान्तर्गत एक रिजॉर्ट में छापेमारी कर जुआ/कसीनो से संबंधित अवैध गतिविधियों में संलिप्त 09 व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई।
• पटेलनगर क्षेत्र में रह रहे 05 बांग्लादेशी नागरिकों को उद्वासित किया गया।
• अंतरराष्ट्रीय अवैध हथियार आपूर्ति से जुड़े अभियुक्त कामरान अहमद को महाराष्ट्र क्राइम ब्रान्च के साथ दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
साइबर अपराध
• विभिन्न क्षेत्रों से कुल 09 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, सिम कार्ड एवं नकदी बरामद की गई।
ANTF (नारकोटिक्स नियंत्रण) की कार्यवाही
• एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 34 प्रकरणों में 54 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 17 किलो 516 ग्राम चरस, 14 क्रिगा 465 ग्राम अफीम, 03 किलो 763 ग्राम हेरोईन, 434 किलो 748 ग्राम गांजा, एवं 7.600 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया।
• बरामद नशीले पदार्थों का अनुमानित मूल्य ₹ 22 करोड़ 86 लाख 27 हजार 900 है।
• PIT NDPS के अंतर्गत 28 प्रकरण शासन को प्रेषित किए गए, जिनमें से 02 मामलों में कार्यवाही के आदेश जारी किए जा चुके हैं।
दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, Uttarakhand STF की कार्यवाहियों की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2025 के दौरान संगठित अपराध, नशीले पदार्थों की तस्करी, साइबर अपराध एवं जनस्वास्थ्य से जुड़े अपराधों के विरुद्ध की गई यह सख्त कार्यवाही राज्य पुलिस की पेशेवर दक्षता, अंतर-राज्यीय समन्वय एवं प्रतिबद्ध नेतृत्व का परिणाम है। भविष्य में भी राज्य पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत ऐसे अभियानों को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाया जाएगा।
Breakingnews
हल्द्वानी में भाजपा पार्षद ने की युवक की गोली मारकर हत्या, गोलीकांड से इलाके में सनसनी

Haldwani News : नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी मच गई है। हत्या के आरोप भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पर लगे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Table of Contents
Haldwani में भाजपा पार्षद ने की युवक की गोली मारकर हत्या
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बीजेपी पार्षद ने एक युवक को गोली मार दी। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपी पार्षद को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक Haldwani में निगम पार्षद ने जज फार्म निवासी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस गोलीकांड के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नितिन लोहनी निवासी जज फार्म के रूप में हुई है। जबकि आरोपी पार्षद की पहचान अमित बिष्ट उर्फ चिंटू के रूप में हुई है। भाजपा पार्षद बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में मामला पुराना आपसी विवाद बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आरोपी का नाम विवादों में है। आरोपी पार्षद का विवादों से पुराना नाता रहा है। लोगों का कहना है कि पार्षद का मिजाज काफी दबंग रहा है और पहले भी कई मारपीट के मामलों में उनका नाम उछल चुका है।
big news18 hours agoउत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी, 21 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी परीक्षाएं
Breakingnews19 hours agoबड़ी खबर : अंकिता भंडारी मामले में सीएम धामी का बड़ा बयान, सरकार हर जांच के लिए तैयार
Cricket22 hours ago“कौन है अमन राव ? जिसने शामी , आकाश दीप जैसे गेंदबाज़ों के सामने ठोक दिया दोहरा शतक”
Haldwani23 hours agoहल्द्वानी में युवक को गोली मारने वाला आरोपी पार्षद गिरफ्तार, BJP ने पार्टी से किया निष्कासित
Dehradun18 hours agoगांव के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगा G-RAM-G बिल, ये ग्रामीण रोजगार नीति की संरचनात्मक पुनर्रचना
Rudraprayag22 hours agoकेदारनाथ में फिर गिरी बर्फ! बर्फ में लिपटी केदारपुरी वीडियो देख लोग बोले – वाओ, देखें वीडियो
Cricket16 hours agoवेलिंगटन बनाम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स सुपर स्मैश 2025-26 – पूर्ण मैच विश्लेषण और ड्रीम11 टीम..
Dehradun24 hours agoदून में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लैंसडाउन चौक पर किया प्रदर्शन, गणेश गोदियाल का फूंका पुतला






































