Accident
चौखंबा-3 की ट्रैकिंग पर गई दो विदेशी महिला पर्यटक लापता, सर्च ऑपरेशन जारी !

चमोली – ज्योर्तिमठ सेना के हेलीपैड से वायु सेना और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने चौखंबा पर्वत पर फंसी दो विदेशी पर्वतारोही की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पहले राउंड के सर्च अभियान में कोई सफलता नहीं मिलने के बाद दूसरी बार के सर्च ऑपरेशन के लिए टीम रवाना हो चुकी है।
उत्तराखंड के चमोली जिले में चौखंबा-थ्री ट्रैकिंग पर गई दो विदेशी महिला पर्यटक, ब्रिटिश नागरिक फायजने मान्नेरस (27) और अमेरिकी नागरिक मिचेल थेरेसा देवोरोक (23), वहां फंस गई हैं। शुक्रवार को वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, लेकिन उनकी लोकेशन का पता नहीं चल सका।
वन विभाग ने एसडीआरएफ से हेलीकॉप्टर भेजकर सर्च अभियान चलाने के लिए मदद मांगी है, और जिला प्रशासन के अनुरोध पर एनडीआरएफ की टीम भी देहरादून से रवाना हो चुकी है। शनिवार को दोनों विदेशी पर्यटकों की खोजबीन के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
चौखंबा पर्वत-थ्री, 6995 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। दोनों पर्वतारोही इंडियन काउंट ट्रेनिंग एसोसिएशन से अनुमति लेकर 11 सितंबर से 18 अक्टूबर तक के लिए ट्रैकिंग पर गई थीं। 3 अक्टूबर की शाम को चढ़ाई के दौरान उनका सामान और अन्य उपकरण खाई में गिर गए, जिससे वे बर्फ से ढके चौखंबा पर्वत पर फंस गईं। महिला पर्यटकों ने अपनी एंबेसी से संपर्क किया, जिसके बाद चमोली जिला प्रशासन ने वायु सेना से सर्च ऑपरेशन चलाने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को विदेशी पर्यटकों के फंसने की सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह वायु सेना से सर्च अभियान के लिए अनुरोध किया गया। हालांकि, पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली। आज फंसे पर्यटकों को निकालने का प्रयास जारी रहेगा।
Two foreign, female, tourists, Chaukhamba-3, trekking, missing, search operation, underway, chamoli, uttrakhand
Accident
पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
Pithoragarh Accident News: पिथौरागढ़ में अनियंत्रित होकर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक की मौत
मुख्य बिंदु
Pithoragarh Accident News: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में चंडाक मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे से इलाके में सनसनी मच गई है। यहां एक वाहन अनियंत्रित होकर पहले एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरा और उसके बाद नीचे गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे घायल युवक का इलाज जारी है।
Vardani Park Accident
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये हादसा आज दोपहर करीब डेढ़ बजे चंडाक मोटर मार्ग पर वरदानी पार्क के निकट हुआ। बताया जा रहा है कि एक जीप वाहन को पार्क करते हुए ये दुर्घटना हुई है। संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरा। इसके बाद वाहन सड़क से नीचे लुढ़क गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि वाहन के दो भाग हो गए।
हादसे से इलाके में मातम पसरा हुआ है
वाहन के गिरते ही मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। हादसे में वाहन सवार दो युवक मोहित जोशी और विनय वल्दिया गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। साथ ही एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार सदर, पुलिस, एसडीआरएफ और एंबुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।
हादसे में एक युवक की मौत, दूसरे का उपचार जारी
स्थानीय लोगों और राहत टीम की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मोहित जोशी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल विनय वल्दिया का अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि मोहित जोशी अविवाहित था और पिथौरागढ़ नगर के जीआईसी रोड क्षेत्र में एक लाइब्रेरी का संचालन करता था। इस दुखद घटना से उसके परिवार और परिचितों में गहरा शोक है।
हादसे में मौत
मोहित जोशी (उम्र 28 वर्ष), निवासी — पिथौरागढ़
हादसे में घायल
विनय वल्दिया (उम्र 22 वर्ष), निवासी — पिथौरागढ़
Accident
रूड़की में भीषण सड़क हादसा, तेज़ रफ़्तार कार के नहर में गिरने से दो की मौत
Roorkee Accident: तेज़ रफ़्तार ने छीनी 2 परिवारों की खुशियां
मुख्य बिंदु
Roorkee Accident: रुड़की में एक बार फिर तेज रफ्तार ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार किया सेल्टोस (Kia Seltos) कार अनियंत्रित होकर सीधे गंगनहर में जा गिरी। इस हादसे में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई।
Roorkee में तेज़ रफ़्तार कार हुई दुर्घटना का शिकार
दरअसल, शनिवार तीन जनवरी को देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर झाल के पास एक कार गंगनहर में गिरी हुई है। जिस पर तत्काल Manglaur कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर देखा पुलिस ने देखा कि ग्रे रंग की किया सेल्टोस गंगनहर में पूरी तरह डूबी हुई थी। इसके बाद, पुलिस ने तत्काल झाल कर्मियों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कार तक पहुंचने का प्रयास किया।
हादसे में दो युवकों की मौत
रेस्क्यू के दौरान, पानी के भीतर कार की तलाशी ली गई, जहां दोनों युवक अचेत अवस्था में पाए गए। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने दोनों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की सहायता से रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया। जहाँ हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान
- सौरभ शर्मा (25 वर्ष) पुत्र राजकुमार शर्मा
- पुनीत (25 वर्ष) पुत्र आशुतोष, निवासी कुराली थाना जानी, मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।
इसके बाद, दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से गंगनहर से बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हादसे के सभी पहलुओं की गहन जांच की जाएगी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जांच में हर बिंदु को गंभीरता से परखा जाएगा, ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिवारों में कोहराम मच गया। वाहन के पंजीकृत स्वामी विवेक शर्मा ने पुलिस को फोन पर बताया कि दोनों युवक किसी निजी कार्य से रुड़की आए थे। फिलहाल, पुलिस की शुरुआती जांच में यही सामने आया है कि तेज रफ्तार के चलते चालक मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे गंगनहर में जा गिरी। हादसे के बाद दोनों परिवारों में गहरा शोक पसरा हुआ है।
Read more….
ROORKEE: मंगलौर में सनसनीखेज हत्या, युवक का शव श्मशान घाट के कूड़ेदान में मिला…
Haridwar Accident : हरिद्वार में तेज रफ्तार ने ली 3 जानें, मौके का मंजर देख कांप उठे लोग !
big news
चमोली : शिफ्ट बदलते ही टनल में टकराईं लोको ट्रेनें, पीपलकोटी में बड़ा हादसा, 88 मजदूर घायल

Chamoli Tunnel accident: अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन 444 मेगावाट जल विद्युत् परियोजना की टनल में बड़ा हादसा
मुख्य बिंदु
Chamoli Tunnel accident: उत्तराखंड के चमोली जिले में टीएचडीसी की साइट पर बड़ा हादसा हुआ है। जिले के पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट (Tunnel Boring Machine) पर मंगलवार रात शिफ्ट चेंज के दौरान एक हादसा हुआ। शुरूआती जानकारी के मुताबिक टनल के अंदर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गई। हादसे के दौरान टनल में 109 मजदूर मौजूद थे।
चमोली में टीएचडीसी की टनल में बड़ा हादसा
चमोली जिले के पीपलकोटी स्थित मायापुर हाट गांव में निर्माणाधीन टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की शिफ्ट चेंज के दौरान आपस में टक्कर हो गई, जिसमें कई मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों का जिला अस्पताल गोपेश्वर और पीपलकोटी में इलाज चल रहा है।

Chamoli Tunnel accident : टक्कर में 88 मजदूर घायल
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचकर भर्ती घायलों का हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने बताया कि-
जानकारी के मुताबिक लगभग 100 लोगों में से 88 लोगों के घायल होने की सूचना है। इनमें से 70 घायल मजदूरों का उपचार जिला अस्पताल गोपेश्वर में किया गया है। 66 लोगों को इलाज के बाद डिसचार्ज कर दिया गया है। 4 मजदूरों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 18 घायल मजदूरों का उपचार विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में किया गया। इन लोगों को भी इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। घायलों की स्थिति ठीक है और 21 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।
-गौरव कुमार, जिलाधिकारी, चमोली-

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परियोजना प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। Chamoli train accident में घायल मजदूरों को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल गोपेश्वर और पीपलकोटी के अस्पतालों में पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलते ही राहत दल घटनास्थल पर पहुंच गया और टनल के भीतर मौजूद मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, साथ ही परियोजना प्रबंधन से रिपोर्ट भी मांगी गई है।

Chamoli train accident : जलविद्युत परियोजना की टनल में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ये हादसा अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन 444 मेगावाट की विष्णुगाड़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की टनल में हुआ। मंगलवार रात करीब 9 बजे शिफ्ट बदलने के दौरान बोरिंग मशीन से हो रही खुदाई के बीच अंदर से बाहर आ रही खाली ट्रेन, मजदूरों को लेकर अंदर जा रही लोको ट्रेन से टकरा गई। इसी टक्कर के कारण यह दुर्घटना हुई, जिससे कई मजदूर घायल हो गए।
Pithoragarh22 hours agoपिथौरागढ़ में युवा ग्राम प्रधान की खाई में गिरने से मौत, कई घंटों बाद मिला शव
Cricket22 hours agoJSK vs PR Dream 11 Prediction: जोबर्ग vs पार्ल आज का मैच रिपोर्ट, टीम, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टिप्स
Uttarkashi20 hours agoउत्तरकाशी में जन सेवा शिविर से नदारद रहे अधिकारी, DM ने मांगा स्पष्टीकरण, 1 दिन का वेतन काटने के भी निर्देश
Udham Singh Nagar17 hours agoUTTARAKHAND: रिश्ते हुए शर्मशार, नाबालिग बेटी ने लगाए पिता पर गंभीर आरोप
Haridwar17 hours agoअंकिता भंडारी मामले को लेकर सुरेश राठौर का बड़ा बयान, कहा- जांच में करूंगा पूरा सहयोग
Dehradun16 hours agoविधानसभा चुनाव से पहले अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी कांग्रेस, 30 रिटायर्ड कर्मचारियों ने ली सदस्यता
Entertainment20 hours agoFriday OTT Release 9 Jan : इस वीकेंड कौन-कौन सी नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीमिंग हो रही हैं?
Cricket17 hours agoहॉबर्ट हरिकेन्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, BBL 2025-26 28वां मुकाबला…












































