Udham Singh Nagar
रुद्रपुर और काशीपुर नगरों के लिए खुला खजाने का द्वार, करिए क्लिक जानिए योजना…

उधम सिंह नगर – ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर और काशीपुर महानगरों के लिए यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक ने खजाना खोल दिया है। दोनों महानगरों में शुद्ध पेयजल के लिए बैंक ने 916 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। पेयजल परियोजनाओं का डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया गया है।
यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक ने रुद्रपुर और काशीपुर महानगर के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए निवेश किया है। इसमें रुद्रपुर के खाते में 483 करोड़ तो काशीपुर के खाते में 433 करोड़ रुपये आए हैं। इस धनराशि से दोनों महानगरों में 50 नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। साथ ही छह पुराने ट्यूबवेलों को उच्चीकृत किया जाएगा। इसके साथ ही अलग-अलग क्षमता के 17 नए ओवरहेड टैंक तैयार किए जाएंगे। दोनों महानगरों में 1000 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाकर 65 हजार परिवारों का पूरे 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित कराना है।
स्कॉडा ऑटोमेटिक प्रणाली करेगी मॉनिटरिंग
यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक की इस धनराशि से जिले के दोनों महानगरों में हो रहे पेयजल संबंधी विकास कार्य की मॉनिटरिंग स्कॉडा ऑटोमेटिक प्रणाली से की जाएगी। उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी की माने तो यह एक उन्नतिशील प्रणाली है। इस प्रणाली के जरिये इस बड़ी परियोजना की पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसमें जिस निर्माण कंपनी को कार्य सौंपा जाएगा, उसे कार्य पूरा होने के पांच वर्ष तक परियोजना का रखरखाव करना है।
रुद्रपुर में परियोजना का हाल
परियोजना के लिए मिली कुल धनराशि – 483 करोड़
नए ट्यूबवेल निर्माण – 25
पुराने ट्यूबवेल का जीर्णोद्धार – 04
पाइपलाइन – 550 किमी
ओवरहेड टैंक का निर्माण – 07
लाभांवित परिवार – 33 हजार
काशीपुर परियोजना का हाल–
परियोजना के लिए मिली कुल धनराशि – 433
नए ट्यूबवेल निर्माण – 27
पुराने ट्यूबवेल का जीर्णोद्धार – 02
पाइपलाइन – 450 किमी
ओवरहेड टैंक का निर्माण – 10
लाभांवित परिवार – 30 हजार
परियोजना प्रबंधक, कुलदीप सिंह ने बताया कि यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक की परियोजना के लिए काशीपुर में 433 और रुद्रपुर के लिए 483 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार की गई है। डीपीआर को शासन की अनुमति के लिए भेज दिया गया है। अनुमति मिलते ही टेंडर आदि की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
Treasury, door, opened, Rudrapur, Kashipur, cities, scheme, kashipur, rudrpur, udhamsinghnagar, uttarakhand
Udham Singh Nagar
दिल्ली से जमानत पर छूटे आरोपी ने उत्तराखंड में मचाया आतंक, तीन गाड़ियों में लगाई आग !

ऊधम सिंह नगर : दिल्ली निवासी रवि यादव, जो हत्या के एक मामले में जमानत पर छूटा हुआ है शनिवार की सुबह सामिया लेक सिटी कॉलोनी में अराजकता फैलाने उतर आया। कथित तौर पर महिला के घर में छेड़छाड़ की कोशिश के बाद उसने कॉलोनी के गेट पर खड़ी दो शिक्षिकाओं की स्कूटी और एक अन्य बाइक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलने पर कॉलोनी के लोग और सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। गार्डों ने आग को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने उनसे मारपीट की और एक गार्ड की वर्दी भी फाड़ दी। हंगामा बढ़ने पर आरोपी अपनी कार से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक रवि यादव का पूर्व इतिहास भी गंभीर है। वह पहले रुद्रपुर कोतवाली में तमंचे के साथ पकड़ा गया था और पहले भी महिला को परेशान करने का मामला दर्ज है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
यह घटना इलाके में भय का माहौल पैदा कर रही है और स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
Udham Singh Nagar
उत्तराखंड: चार दिन से लापता रोडवेज परिचालक को खोजने डिपो पहुंचे बेटे ने पूछा…पापा कहां हैं?

काशीपुर: काशीपुर के रम्पुरा निवासी 45 वर्षीय रोडवेज परिचालक इंद्रराज राम चार दिन से घर नहीं लौटे। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उनके 12 साल के बेटे सूरज कुमार डिपो पहुंचे और अधिकारियों से पूछ बैठे, अंकल! मेरे पापा कहां हैं?” यह सवाल सुनकर डिपो के अधिकारी सकते में आ गए।
जानकारी के अनुसार इंद्रराज राम प्लेटिनियम एजेंसी के तहत परिचालक हैं और हरिद्वार रूट की बस में ड्यूटी करते हैं। उनका बेटा सूरज कहता है कि उनके पिता रोजाना ड्यूटी के लिए घर से निकलते हैं…लेकिन चार दिन से वे घर नहीं लौटे। सूरज ने बताया कि उसकी मां सोस कलां और बहन चंद्रा कुमारी बेहद परेशान हैं। रिश्तेदारों से भी पता करने की कोशिश की गई…लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
डिपो के एआरएम राजेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि इंद्रराज राम को एक महीने पहले बिना टिकट सफर कराने के आरोप में पकड़ा गया था। इसके बाद विभागीय कार्रवाई के चलते वह ड्यूटी पर नहीं आए। अब उनके बेटे ने इस बात की जानकारी अधिकारियों को दी है। डिपो ने सूरज को पुलिस में तहरीर देने के लिए कहा और पिता को खोजने का भरोसा दिया। बेटे की पहल से अब परिवार और प्रशासन इंद्रराज राम को खोजने में जुट गए हैं।
Udham Singh Nagar
खटीमा पहुंचे सीएम धामी, बहनों के साथ मनाया भाईदूज का त्यौहार

सीएम ने खटीमा में मनाया भाईदूज का त्यौहार
सीएम ने सभी बहनों को दी शुभकामनाएं
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
























































