Udham Singh Nagar
रुद्रपुर और काशीपुर नगरों के लिए खुला खजाने का द्वार, करिए क्लिक जानिए योजना…

उधम सिंह नगर – ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर और काशीपुर महानगरों के लिए यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक ने खजाना खोल दिया है। दोनों महानगरों में शुद्ध पेयजल के लिए बैंक ने 916 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। पेयजल परियोजनाओं का डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया गया है।
यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक ने रुद्रपुर और काशीपुर महानगर के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए निवेश किया है। इसमें रुद्रपुर के खाते में 483 करोड़ तो काशीपुर के खाते में 433 करोड़ रुपये आए हैं। इस धनराशि से दोनों महानगरों में 50 नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। साथ ही छह पुराने ट्यूबवेलों को उच्चीकृत किया जाएगा। इसके साथ ही अलग-अलग क्षमता के 17 नए ओवरहेड टैंक तैयार किए जाएंगे। दोनों महानगरों में 1000 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाकर 65 हजार परिवारों का पूरे 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित कराना है।
स्कॉडा ऑटोमेटिक प्रणाली करेगी मॉनिटरिंग
यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक की इस धनराशि से जिले के दोनों महानगरों में हो रहे पेयजल संबंधी विकास कार्य की मॉनिटरिंग स्कॉडा ऑटोमेटिक प्रणाली से की जाएगी। उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी की माने तो यह एक उन्नतिशील प्रणाली है। इस प्रणाली के जरिये इस बड़ी परियोजना की पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसमें जिस निर्माण कंपनी को कार्य सौंपा जाएगा, उसे कार्य पूरा होने के पांच वर्ष तक परियोजना का रखरखाव करना है।
रुद्रपुर में परियोजना का हाल
परियोजना के लिए मिली कुल धनराशि – 483 करोड़
नए ट्यूबवेल निर्माण – 25
पुराने ट्यूबवेल का जीर्णोद्धार – 04
पाइपलाइन – 550 किमी
ओवरहेड टैंक का निर्माण – 07
लाभांवित परिवार – 33 हजार
काशीपुर परियोजना का हाल–
परियोजना के लिए मिली कुल धनराशि – 433
नए ट्यूबवेल निर्माण – 27
पुराने ट्यूबवेल का जीर्णोद्धार – 02
पाइपलाइन – 450 किमी
ओवरहेड टैंक का निर्माण – 10
लाभांवित परिवार – 30 हजार
परियोजना प्रबंधक, कुलदीप सिंह ने बताया कि यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक की परियोजना के लिए काशीपुर में 433 और रुद्रपुर के लिए 483 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार की गई है। डीपीआर को शासन की अनुमति के लिए भेज दिया गया है। अनुमति मिलते ही टेंडर आदि की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
Treasury, door, opened, Rudrapur, Kashipur, cities, scheme, kashipur, rudrpur, udhamsinghnagar, uttarakhand
big news
खटीमा में सुजिया नाले के किनारे पड़ा मिला प्रतिष्ठित व्यापारी का शव, कनपटी पर लगी थी गोली

Khatima News: सुजिया नाले के किनारे प्रतिष्ठित व्यापारी का शव मिलने से हड़कंप
Khatima News : ऊधम सिंह नगर के खटीमा के एक प्रतिष्ठित व्यापारी का शव सुजिया नाले के किनारे मिलने से सनसनी मच गई। व्यापारी के कनपटी पर गोली लगी हुई थी।
Table of Contents
सुजिया नाले के किनारे पड़ा मिला प्रतिष्ठित व्यापारी का शव
उधम सिंह नगर के सीमांत Khatima इलाके में प्रतिष्ठित व्यवसायी और प्रॉपर्टी डीलर का शव सुजिया नाले के किनारे पड़ा हुआ मिला। जिसकी कनपटी पर गोली लगी हुई थी। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जशोधर भट्ट ने आत्महत्या की है। Khatima के पहनियां टोल प्लाजा से चकरपुर बाईपास की तरफ पांच सौ मीटर आगे सुनसान क्षेत्र में उनका शव बरामद हुआ है।
लाइसेंसी पिस्टल और एक नोट भी बरामद
पुलिस को मौके से लाइसेंसी पिस्टल और एक नोट भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि नोट में अपनी मर्जी से मौत को गले लगाने की बात कही गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
व्यापारी की मौत की सूचना के बाद घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया। क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी और नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र भी मौके पर पहुंचे। उनके अलावा कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने जशोधर भट्ट की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
Udham Singh Nagar
एक ही गांव में गुलदार ने तीसरी बार किया हमला, कुत्ते को बनाया निवाला, ग्रामीणों ने की पकड़ने की मांग

Jaspur News: उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी जंगली जानवरों के हमले की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसी ही खबर Jaspur से भी सामने आई है। जहां एक ही गांव में गुलदार ने तीसरी बार हमला किया है और एक कुत्ते को निवाला बना लिया।
Table of Contents
Jaspur में एक ही गांव में गुलदार ने तीसरी बार किया हमला
उधम सिंह नगर की जसपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाले गांव मंडुवाखेड़ा में गुलदार ने तीसरी बार हमला किया है। यहां रविवार रात करीब 12 बजे गुलदार ने शांति देवी के घर में अचानक हमला कर दिया और महिला के पशुओं के पास सो रहे उसके पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया।

कुत्ते को निवाला बनाने की पूरी घटना CCTV में हुई कैद
गुलदार द्वारा कुत्ते को निवाला बनाने की घटना रास्ते में पड़े मोहल्ला निवासी अमर सिंह के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि हमला करने से पहले गुलदार किस तरह विचलन करता हुआ आता दिखाई दे रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद कुत्ते को अपने मुंह में भरकर उठा कर ले जाते भी दिखाई दे रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ग्रामीणों ने की गुलदार को पकड़ने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गुलदार के हमले की ये पहली घटना नहीं है। बल्कि तीसरी बार गुलदार ने जानवरों को हमला निवाला बनाया है। जिस कारण से पूरे गांव में डर का माहौल है। गुलदार के डर के कारण ग्रामीणों का भी घर से बाहर निकलना दुर्लभ हो गया है। ग्रामीणों ने सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
big news
दर्दनाक हादसा : खनन वाहन की टक्कर से ITBP जवान की मौत, जिंदगी-मौत से जूझ रहे पिता

Sitarganj News : सितारगंज में छुट्रटी पर आए आईटीबीपी जवान की सड़़क हादसे में मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद से गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Table of Contents
Sitarganj में खनन वाहन की टक्कर से ITBP जवान की मौत
खटीमा से Sitarganj घर लौट रहे आईटीबीपी जवान की एक सड़क हादसे में माैत हो गई। जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सितारगंज के कैलाशपुरी गांव निवासी ओमप्रकाश अपने बेटे त्रिलोक कुमार के साथ खटीमा से वापस घर लौट रहे थे। तभी किच्छा हाइवे पर बघाैरा गांव के पास एक रेस्टोरेंट के समीप डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी।

जिंदगी और मौत से जूझ रहे जवान के पिता
टक्कर के कारण दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उप जिला अस्पताल, सितारगंज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने त्रिलोक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसके पिता के गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर आया था जवान
परिजनों ने बताया कि त्रिलोक आइटीबीपी का जवान था और इस समय वो लद्दाख में पोस्टेड था। कुछ दिनों पहले ही छुट्टियों पर घर आया था। बताया कि वो अपने पिता के साथ खटीमा में किसी रिश्तेदार से मिलने गया था।

मृतक जवान की शादी हो चुकी है और उसके दो दो छोटे बच्चे हैं। जवान की मौत की खबर से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर मोर्चरी में रखवा दिया है। शनिवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेजा जाएगा।
Cricket12 hours agoमहिला प्रीमियर लीग में आज RCB बनाम MI के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला…
Uttarakhand13 hours agoदेहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने सीएम आवास पर फहराया तिरंगा, संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई
Dehradun12 hours agoचकराता में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन और स्कूटी की टक्कर में दो की मौत
uttarakhand weather11 hours agoउत्तराखंड में इस दिन..से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज , इन जिलों में बर्फ़बारी का अलर्ट
Accident11 hours agoरुड़की में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में महिला का सिर कुचलने से मौत
Uttarakhand8 hours agoदेहरादून गणतंत्र दिवस 2026: अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सम्मान, सूचना विभाग की झांकी प्रथम





































