big news
उत्तराखंड में खुलेंगे 7 नए Gen-Z पोस्ट ऑफिस, जानें इनकी खासियत

उत्तराखंड में भी अब Gen-Z पोस्ट ऑफिस खुलने जा रहे हैं। उत्तराखंड में डाक विभाग कल से यानी कि एक दिसंबर से अपने पहले Gen-Z पोस्ट ऑफिस की शुरूआत करने जा रहा है। पूरे प्रदेश में सात Gen-Z पोस्ट ऑफिस खाले जाएंगे। जिसमें से सबसे पहले Gen-Z पोस्ट ऑफिस पौड़ी गढ़वाल में कल से खुलने जा रहा है।
उत्तराखंड में खुलेंगे 7 नए Gen-Z पोस्ट ऑफिस
डाक विभाग उत्तराखंड में कल से यहां का पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोलने जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड का पहला Gen-Z पोस्ट ऑफिस पौड़ी गढ़वाल जिले केजीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी कॉलेज परिसर में खोला जाएगा। इसके साथ ही डाक विभाग पूरे उत्तराखंड में रजिस्ट्रेशन संस्थाओं के पास भी अपने Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोलने जा रहा है। जबकि प्रदेश का दूसरा Gen-Z पोस्ट ऑफिस हल्द्वानी में खोला जाएगा।
जानें क्यों Gen-Z पोस्ट ऑफिस हैं खास
आज के समय में तकनीकी के बढ़ते दौर में पोस्ट ऑफिस का चलन कम होने लगा है। आज की युवा पीढ़ी का इसका या तो इस्तेमाल ही नहीं करती या फिर बेहद ही कम कर रही है। युवा पीढ़ी पत्राचार से दूर होने के कारण डाक विभाग द्वारा ये पहल शुरू की गई है। जिसमें Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोले जा रहे हैं। इनकी खास बात ये है कि इसे शिक्षण संस्थानों के परिसर में खोला जा रहा है। इस पहल से आज की नई जनरेशन के युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है।
इन सुविधाओं से लैस होंगे Gen-Z पोस्ट ऑफिस
Gen-Z पोस्ट ऑफिसों को इस तरीके से डिजाइन किया जा रहा है कि ये पुराने पोस्इट आफिस से बिल्कुल अलग लगें। इन Gen-Z पोस्ट ऑफिसों में wifi की सुविधा होगी, कॉफ़ी मशीन भी होगी। इसके साथ ही सुविधाओं में भी पोस्ट विभाग की सभी योजनाओं के साथ साथ आधार सेंटर की भी सुविधाएं भी यहां मिलेंगी।
big news
ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, चार लोगों की मौत

Rishikesh News : उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन तेज रफ्तार के कारण लोग जान गंवा रहे हैं। ऐसे ही भीषण सड़क हादसे की खबर ऋषिकेश (Rishikesh News) से सामने आ रही है।
Table of Contents
ऋषिकेश में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार ट्रक
ऋषिकेश में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई और ट्रक के नीचे जा घुसी।

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना वीभत्स था कि कार सवार लोगों के शवों के टुकड़े-टुकड़े हो गए। क्षत-विक्षत शव बाहर निकालने के लिए ऋषिकेश पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि मांस के लोथड़े सड़क पर इधर-उधर बिखर गए थे।
हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रही थी कार
पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार रात करीब साढे़ दस बजे हुआ। हादसे का शिकार हुई कार हरिद्वार से ऋषिकेश की ओऱ आ रही थी। कार की रफ्तार बेहद ही ज्यादा थी। उसने रास्ते में एक के बाद एक कई कारों को ओवरटेक किया था।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सड़क पर कोई जानवर आल गया था जिसे बचाने के लिए कार चालक ने कार को बाईं ओर मोड़ा और नियंत्रण खो बैठा। इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई।
big news
कौन है अभिज्ञान कुंडू ?, जिन्होंने डबल सेंचुरी लगाकर रच दिया इतिहास, तोड़ डाला रिकॉर्ड

Abhigyan Abhishek Kundu : IPL ऑक्शन से कुछ ही घंटे पहले भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरी दुनिया का ध्यान भारत पर ला दिया। मलेशिया के खिलाफ U19 एशिया कप में भारत के 17 साल के अभिज्ञान कुंडू ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया।
Table of Contents
कौन है अभिज्ञान कुंडू (Who is Abhigyan Abhishek Kundu) ?
मंगलवार 16 दिसंबर को भारतीय अंडर 19 टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज Abhigyan Abhishek Kundu ऐसी बल्लेबाजी की कि हर कोई देखता ही रह गया। मलेशिया के खिलाफ खेली गई उनकी पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई। दरअसल अंडर-19 एशिया कप में मलेशिया के खिलाफ मुंबई के 17 साल के अभिज्ञान कुंडू ने 121 गेंदों पर 16 चौके और 9 छक्कों के साथ 209 रन बनाकर पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले।

डबल सेंचुरी जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने Abhigyan Kundu
अभिज्ञान कुंडू U19 पुरुष एशिया कप में डबल सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यही नहीं Abhigyan Kundu ने पाकिस्तान के ओपनर समीर मिन्हास 177 रन के रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इसके साथ ही वो दुबई के सेवेंस स्टेडियम में यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज और पहले भारतीय बन गए हैं। बता दें कि पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जोरिच वैन शाल्कविक हैं। जिन्होंने इसी साल ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

U19 vs Malaysia U19 में खेली 209 रन की धमाकेदार पारी
Abhigyan Abhishek Kundu ने U19 vs Malaysia U19 में आज ग्रुप ए के मुकाबले में 125 गेंद में 209 रन की धमाकेदार पारी खेली। बता दें कि कुंडू की इस ऐतिहासिक पारी में 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे। इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 408 रन का दमदार स्कोर बनाया। इसके साथ ही कुंडू ने इस मुकाबले में यूथ वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया।
FAQs: Abhigyan Abhishek Kundu
Q1. अभिज्ञान अभिषेक कुंडू कौन हैं?
अभिज्ञान अभिषेक कुंडू भारत के 17 वर्षीय अंडर-19 क्रिकेटर हैं, जो मुंबई से ताल्लुक रखते हैं और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं।
Q2. अभिज्ञान कुंडू ने कौन सा ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया?
उन्होंने U19 एशिया कप में मलेशिया के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा और टूर्नामेंट में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
Q3. अभिज्ञान कुंडू ने मलेशिया के खिलाफ कितने रन बनाए?
उन्होंने 125 गेंदों में 209 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे।
Q4. अभिज्ञान कुंडू ने किस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा?
उन्होंने पाकिस्तान के समीर मिन्हास का 177 रन का रिकॉर्ड तोड़ा।
Q5. क्या अभिज्ञान कुंडू पहले भारतीय हैं जिन्होंने यूथ वनडे में दुबई में दोहरा शतक लगाया?
हां, वह दुबई के सेवेंस स्टेडियम में यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।
Q6. इस मैच में भारत का कुल स्कोर कितना रहा?
भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 408 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
big news
मौत का तांडव! घने कोहरे में 7 बसें भिड़ीं, विस्फोट के साथ लगी आग, 13 की जिंदा जलकर मौत

yamuna expressway accident : सर्दियों में कोहरे के कारण अक्सर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार ये सड़क दुर्घटना का भी कारण बनता है। आज सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण दर्दनाक सड़क हादसा (yamuna expressway accident) हो गया। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई।
Table of Contents
yamuna expressway accident में चार की मौत
मंगलवार तड़के उत्तर प्रदेश के के मथुरा जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण एक के बाक एक सात बसें और तीन छोटी गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसके बाद जोरदार धमाके के साथ ही बसों में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। जबकि 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

घने कोहरे में एक के बाद एक 7 बसें भिड़ीं
मिली जानकारी के अनुसार घना कोहरा लगा होने के कारण सड़क पर दृश्यता बेहद कम हो गई थी। जिस कारण एक के बाद एक सात बसें आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि ये हादसा मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ है। इस हादसे (yamuna expressway accident) की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। लेकिन बसों में आग कैसे लगी इसके कारण का अब तक पता नहीं लग पाया है।

13 की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत
मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे yamuna expressway accident में 13 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि मृतकों के जले हुए अवशेषों को करीब 17 थैलियों में भरकर पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया। शवों की पहचान के लिए डीएन टेस्ट करवाया जाएगा। हादसे के बारे में प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में कुल 70 लोग सवार थे, जिनमें से 33 यात्री घायल हैं।
FAQs: यमुना एक्सप्रेसवे हादसा (Yamuna Expressway Accident)
Q1. यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा कब और कहां हुआ?
➡️ यह हादसा मंगलवार तड़के उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ।
Q2. यमुना एक्सप्रेसवे हादसे की मुख्य वजह क्या बताई जा रही है?
➡️ शुरुआती जांच में हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा और बेहद कम दृश्यता बताई जा रही है।
Q3. इस हादसे में कितनी बसें आपस में टकराईं?
➡️ घने कोहरे के कारण एक के बाद एक 7 बसें और तीन छोटी गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
Q4. यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है?
➡️ अब तक 13 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।
Q5. हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं?
➡️ इस दुर्घटना में 33 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 30 से ज्यादा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Q6. हादसे के बाद बसों में आग कैसे लगी?
➡️ बसों में आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, जांच जारी है।
Q7. मृतकों के शवों की पहचान कैसे की जाएगी?
➡️ जले हुए अवशेषों को करीब 17 थैलियों में भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है और डीएनए टेस्ट के जरिए पहचान की जाएगी।
big news18 hours agoकौन है अभिज्ञान कुंडू ?, जिन्होंने डबल सेंचुरी लगाकर रच दिया इतिहास, तोड़ डाला रिकॉर्ड
Uttarakhand24 hours agoChamoli News : थराली पुल शिलान्यास के दौरान जमकर हुआ ड्रामा, विधायक कार्यक्रम में शामिल हुए बिना लौटे
Haridwar19 hours agoहरिद्वार में अब केवल विशेष स्टीकर लगे ई-रिक्शा ही चलेंगे, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
Cricket23 hours agoIPL 2026 Live Auction: किसके पर्स में कितने रूपए, इन खिलाडियों पर रहेगी सबकी नजरें
big news21 hours agoमौत का तांडव! घने कोहरे में 7 बसें भिड़ीं, विस्फोट के साथ लगी आग, 13 की जिंदा जलकर मौत
big news23 hours agoदेहरादून के दो भाजपा विधायकों में रार, पुल निर्माण को लेकर आमने-सामने आए काऊ और चमोली
Sports24 hours agoADKR vs DV मैच आज, Dream11 में ये 5 खिलाड़ी दिला सकते हैं सबसे ज्यादा पॉइंट्स…
Entertainment22 hours agoधुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 11वें दिन भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 550 करोड़ पार कर मचाया तहलका..




































