big news
अंकिता हत्याकांड में त्रिवेंद्र के बाद BJP के इस वरिष्ठ नेता की CBI जांच की मांग, कहा- नामजद नेताओं को दे देना चाहिए इस्तीफा

Uttarakhand News : अंकिता भंडारी हत्याकांड इन दिनों एक बार फिर उत्तराखंड में चर्चाओं का विषय बन गया है। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर के खुलासों के बाद से उत्तराखंड की राजनीति में उबाल आ गया है। लगातार कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है और सीबीआई जांच की मांग कर रही है। लेकिन अब बीजेपी के अपने ही वरिष्ठ नेता इस मामले की सीबीआई जांच और नामजद नेताओं से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
Table of Contents
अंकिता हत्याकांड में BJP के वरिष्ठ नेता की CBI जांच की मांग
Ankita Bhandari murder case को लेकर एक्सट्रेस उर्मिला सनावर के दावों को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान हाल ही में सामने आया था। जिसमें उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। जिसके बाद अब एक और भाजपा के वरिष्ठ नेता ने इसस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।
इस मामले को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बयानबाजी से प्रदेश की छवि धूमिल हो रही है। उनका मानना है कि “अंकिता भंडारी प्रकरण निश्चित रूप से गंभीर विषय है। आम जनमानस के मन में किसी प्रकार की शंका-आशंका ना रहे, इस हेतु जो भी कानूनी कार्यवाही अथवा CBI जाँच आदि की जानी हो, तो करनी चाहिए।”
नामजद नेताओं को दे देना चाहिए इस्तीफा – अजेंद्र अजय
अजेंद्र अजय ने ना केवल सीबीआई जांच की मांग की है बल्कि उन्होंने नामजद नेताओं के इस्तीफे की भी मांग की है। उन्होंने कहा है कि “मेरा ये भी सुझाव है कि इस प्रकरण में जो भी नेता दोषारोपित किए गए हैं, उनको पार्टी हित और जन विश्वास कायम रखने के लिए नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्याग- पत्र देना चाहिए। उन्हें स्वयं ये घोषणा करनी चाहिए कि वे अपने को निर्दोष साबित करेंगे और तत्पश्चात पार्टी में कोई पद स्वीकार करेंगे।”

राजनीति अपनी जगह है, सामाजिक सौहार्द अपनी जगह
सीबीआई जांच और इस्तीफे की मांग ही नहीं अजेंद्र अजय ने इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तक को सलाह दे डाली। उनका कहना है कि “भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी को आवश्यक नहीं है कि वो प्रत्येक मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें। मीडिया के समक्ष पार्टी का पक्ष आदि रखने के लिए प्रवक्ता इत्यादि की व्यवस्था बनाई गई है।
अंकिता भंडारी प्रकरण में जाति को लेकर जो बयान मीडिया व सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वो पार्टी के लिए हानिकारक है। इससे भी अधिक प्रदेश के सामाजिक ताने- बाने के लिए भी घातक है। राजनीति अपनी जगह है, सामाजिक सौहार्द अपनी जगह है।”
त्रिवेंद्र के बाद अजय अजेंद्र के बयान से मचा सियासी घमासान
Ankita Bhandari murder case में उर्मिला सनावर के सनसनीखेज खुलासों और दावों के बाद उत्तराखंड में सियासी उबाल देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग और समाजसेवी संगठन सड़कों पर हैं और अंकिता हत्याकाडं में वीआईपी को फांसी दिए जाने और मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस और यूकेडी भी इस मामले को लेकर लगातार हमलावर है। कांग्रेस और यूकेडी मामले की सीबीआई जांच की मांग और वीआईपी के खुलासे की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस का कहना है कि जब सरकार प्रदेश के छोटे-छोटे मामलों की सीबीआई जांच करा सकती है तो इस मामले की सीबीआई जांच क्यों नहीं करा रही है। इसके साथ ही कांग्रेस ये आरोप लगा रही है कि सरकार आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है।
जब बीजेपी के नेता भी कर रहे मांग तो क्यों नहीं हो रही CBI जांच
अंकिता भंडारी मामले को लेकर उर्मिला सनावर के दावों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि उर्मिला सनावर के दावे अगर झूठे भी हैं तो सरकार उनकी जाचं क्यों नहीं करवा रही ?, जब सनावर खुद सारे सबूत देने को तैयार है तो जांच एजेंसी और सरकार इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे रही है।
इस मामले में सबसे बड़ा सवाल जो उठ रहा है जिसे लेकर विपक्ष, समाजसेवी और आम जनता तक सवाल पूछ रही है कि जब सरकार पेपर लीक जैसे मामलों की सीबीआई जांच करवा सकती है। तो इस मामले में इतने सालों से इतनी मांग के बाद भी सरकार सीबीआई जांच क्यों नहीं करवा रही है?
big news
डोईवाला के लालतप्पड़ में चलती बस बनी आग का गोला, मौके पर मची चीख-पुकार, देखें वीडियो

Dehradun News : देहरादून के डोईवाला में लालतप्पड़ के पास अचानक रोडवेज की चलती बस में आग लग गई। बस में आग लगने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आग के कारण पूरी बस जलकर खाक हो गई। ड्राइवर की सूझबूझ से यात्रियों की जान बच गई।
Table of Contents
डोईवाला के लालतप्पड़ में चलती बस बनी आग का गोला
Dehradun के डोईवाला के लालतप्पड़ के पास रोडवेज की चलती बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और पूरी बस जलकर खाक हो गई। बस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
यात्री सुरक्षित निकल गए थे बाहर
मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की जानकारी पर सभी यात्री बस से सुरक्षित बाहर निकल गए थे। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

बस में 15 यात्री थे सवार
बताया जा रहा है कि बस में चालक समेत 15 यात्री सवार थे। बस चंपावत जिले के लोहाघाट से Dehradun आ रही थी। रोडवेज की बस में आग लगने की जानकारी भी स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची।
big news
Dehradun AQI : देहरादून बना गैस चैंबर !, AQI पहुंचा 329 के पार, हवा हुई ‘बहुत खराब’

Dehradun AQI 1 JAN 2026 : देहरादून की हवा दिन पर दिन खराब होती जा रही है। अब देहरादून की हवा भी सांस लेने लायक नहीं रह गई है। 31 दिसंबर को जहां एक ओर लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। तो वहीं दूसरी ओर ऐसी खबर आई जिसने सभी को चौंका दिया। 31 दिंसबर को देहरादून का एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया।
Table of Contents
राजधानी देहरादून का AQI पहुंचा 329 के पार
पहाड़ों की रानी मसूरी का द्वार कहलाने वाला, कभी अपनी शुद्ध और सुकून देने वाली आबोहवा के लिए मशहूर देहरादून, आज दम घोंटती हवा के साए में कराह रहा है। जिस शहर में सांस लेना राहत हुआ करता था, वहीं अब हर सांस के साथ खतरा बढ़ता जा रहा है। देहरादून में दिन पर दिन एक्यूआई बढ़ता जा रहा है और देहरादून भी दिल्ली बनता जा रहा है। देहरादून का एक्यूआई ऋषिकेश (Rishikesh AQI) से

देहरादून की हवा की गुणवत्ता पहुंची बहुत खराब श्रेणी में
देहरादून की हवा की गुणवत्ता बहुत से बहुत खराब स्थित में पहुंच गई है। बीते दो दिनों से देहरादून का एक्यूआई 300 के पार पहुंच रहा है। 31 दिसंबर की रात तो देहरादून का एक्यूआई 329 के पार दर्ज किया गया। देहरादून में एक्यूआई लगातार दूसरे दिन बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया गया।

देश के सबसे ज्यादा खराब हवा वाले 15 शहरों में दून भी शामिल
हैरानी की बात तो ये है कि देहरादून अब देश के सबसे ज्यादा खराब हवा वाले शहरों में से एक है। शहरों में एक्यूआई को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रिपोर्ट जारी करता है। जिसके मुताबिक 242 शहरों के एक्यूआई में 15 शहर ऐसे हैं जहां हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है।
देश के 15 ऐसे शहर जहां पर हवा बहुत खराबश्रेणी में है उनमें अब देहरादून भी शुमार है। बता दें कि देहरादून में बुधवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 318 दर्ज किया गया था। जबकि इससे पहले 28 दिसंबर को AQI 301 तक पहुंच गया था।

ऋषिकेश की हवा देहरादून से बेहतर
बता करें उत्तराखंड के अन्य शहरों की तो देहरादून जिले का ही ऋषिकेश अच्छी स्थिति में है। ऋषिकेश की स्थिति तुलनात्मक देहरादून से ठीक है। बता दें कि बुधवार को ऋषिकेश का एक्यूआई (Rishikesh AQI) 136 दर्ज किया गया। जो कि देहरादून से लगभग आधा है।

big news
यूपी पुलिस भर्ती 2026: 12वीं पास से ग्रेजुएट तक मौका, उम्र सीमा और योग्यता यहां देखें

UP Police Bharti 2026: नए साल में युवाओं को बड़ी खुशखबरी, 22 हजार कांस्टेबल भर्ती जल्द
मुख्य बिंदु
UP Police Bharti 2026 को लेकर उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नया साल बड़ी सौगात लेकर आ सकता है। यूपी पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए 22,000 पुलिस कांस्टेबल और जेल वार्डर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी होने की संभावना है। इसके साथ ही कई अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया पहले से ही जारी है।
22 हजार पदों पर जल्द आएगा नोटिफिकेशन
दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने दिसंबर की शुरुआत में संकेत दिए थे कि कांस्टेबल नागरिक पुलिस, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, महिला पीएसी, सशस्त्र पुलिस, जेल वार्डर और घुड़सवार पुलिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।
यह नोटिफिकेशन uppbpb.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी
यूपी पुलिस में कई अन्य पदों पर भर्तियां पहले से चल रही हैं—
- Computer Operator Grade-A: 1352 पद
👉 आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2026 - गोपनीय उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक एवं लेखा): 537 पद
👉 आवेदन की अंतिम तिथि: 19 जनवरी 2026
UP Police Bharti 2026: Eligibility Criteria
🔹 Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)
| Post Name | Required Qualification |
|---|---|
| Police Constable | 12th Pass from a recognized board |
| Jail Warder | 12th Pass |
| Confidential Sub Inspector | Graduation from a recognized university |
| Assistant Sub Inspector (Clerk/Accounts) | Graduation + Typing & Basic Computer Knowledge |
| Computer Operator Grade-A | 12th Pass + Computer Qualification |
🔹 Age Limit (आयु सीमा)
| Category | Minimum Age | Maximum Age |
|---|---|---|
| Male (General) | 18 Years | 22 Years |
| Female Candidates | 18 Years | 25 Years |
| SC / ST / OBC | As per Government Rules | Age Relaxation Applicable |
🔹 Preference / Tie-Breaker Criteria
| Criteria | Details |
|---|---|
| Computer Qualification | DOEACC / NIELIT ‘O’ Level Certificate |
| NCC Certificate | NCC ‘B’ Certificate Holders |
| Defence Service | 2 Years Service in Territorial Army |
🔹 Physical & Medical Standards
| Test | Requirement |
|---|---|
| Physical Fitness | Candidate must be physically fit |
| Medical Examination | Must meet prescribed medical standards |
| PET / PST | Applicable as per recruitment rules |
🔹 Nationality
| Requirement | Details |
|---|---|
| Citizenship | Candidate must be an Indian citizen |
🔹 Important Instructions
| Point | Information |
|---|---|
| Negative Marking | Not applicable for Constable & Jail Warder Exam |
| Official Website | uppbpb.gov.in |
| Final Eligibility | As per official notification |
UP Police Constable: परीक्षा से हटेगी नेगेटिव मार्किंग, अभ्यर्थियों को बड़ी राहत
यूपी पुलिस कांस्टेबल और जेल वार्डर की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब इन भर्तियों की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
Official Notification PDf – UPPRPB
- Up Police Constable एवं मुख्य आरक्षी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2025
- यूपी जेल वार्डर सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2025
को मंजूरी दे दी है।
➡️ इसके तहत अब भर्ती परीक्षा में गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटे जाएंगे।
क्यों लिया गया ये फैसला?
पहले नेगेटिव मार्किंग के डर से कई अभ्यर्थी सवाल छोड़ देते थे, जिससे उनके अंक प्रभावित होते थे।
अब—
- अभ्यर्थी बिना डर सवाल हल कर सकेंगे
- आत्मविश्वास बढ़ेगा
- मेरिट में आने की संभावना अधिक होगी
यह फैसला खासतौर पर सामान्य और ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद माना जा रहा है।
सभी आने वाली भर्तियों में लागू होगा नियम
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द ही इस बदलाव से जुड़ी आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा।
➡️ आने वाली सभी कांस्टेबल और जेल वार्डर भर्तियों में यह नया नियम लागू किया जाएगा।
UP Police Bharti 2026 में कितने पदों पर भर्ती होगी?
यूपी पुलिस में 22,000 से अधिक कांस्टेबल पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। इसके अलावा जेल वार्डर सहित अन्य पद भी शामिल होंगे।
UP Police Constable के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
पुलिस कांस्टेबल और जेल वार्डर पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है।
UP Police Bharti 2026 की आयु सीमा क्या
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु (पुरुष): 22 वर्ष
महिला उम्मीदवारों को 25 वर्ष तक की छूट
आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी
क्या UP Police Bharti परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी?
नहीं। UP Police Constable और Jail Warder परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग पूरी तरह हटा दी गई है, जिससे अभ्यर्थियों को बड़ा फायदा मिलेगा।
big news20 hours agoयूपी पुलिस भर्ती 2026: 12वीं पास से ग्रेजुएट तक मौका, उम्र सीमा और योग्यता यहां देखें
Breakingnews22 hours agoCBSE बोर्ड छात्रों को बड़ी राहत! 3 मार्च से होने वाली 10वीं-12वीं की परीक्षा हुई रीशिड्यूल , जाने नयी तारिक…
Job23 hours agoअगर आप 10वीं पास हैं और बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो फेडरल बैंक आपके लिए लेकर आया है सुनहरा अवसर , जल्द करें अप्लाई…
uttarakhand weather2 hours agoउत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, नए साल के शुरआती दिनों जानें मौसम का हाल…
Dehradun22 hours agoNew Year सैलिब्रेट करने घर से निकल रहे हैं बाहर, तो जरूर देंख ले ये प्लान, वरना हो सकते हैं परेशान
big news1 hour agoDehradun AQI : देहरादून बना गैस चैंबर !, AQI पहुंचा 329 के पार, हवा हुई ‘बहुत खराब’
Chamoli3 hours agoटीएचडीसी टनल हादसे की होगी मजिस्ट्रियल जांच, सीएम धामी ने दिए आदेश
big news20 hours agoसाल 2025 में कई उपलब्धियों के साथ ही मिले गहरे जख्म, जानें इस साल उत्तराखंड ने क्या खोया क्या पाया ?





































