Dehradun
पंचायत चुनाव और कांवड़ मेले को लेकर दून पुलिस ने कसी कमर

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दून पुलिस ने कसी कमर।
एसएसपी देहरादून द्वारा चुनाव की तैयारियों को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक
पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समय से सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिये निर्देश
अपराधों की समीक्षा कर लम्बित घटनाओ के लम्बित रहने के कारणों की ली जानकारी, त्वरित अनावरण के दिये निर्देश।
सीसीटीएनएस के अन्तर्गत राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर संचालित किये जा रहे सभी पोर्टलों पर अध्यावधिक की जा रही सूचनाओं की करी समीक्षा, कोताही बरतने पर सख्त कार्यवाही की दी चेतावनी।
यातायात नियमों के उल्लंघन के सम्बंध में सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित सज्ञांन लेकर करें आवश्यक वैधानिक कार्यवाही,
सी0एम0 हैल्पलाइन व अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर हो त्वरित कार्यवाही, शिथिलता बरतने पर कार्यवाही के लिये रहे तैयार
आगामी कावंड मेले के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को आवश्यक सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के दिये निर्देश।
देहरादून: आगामी त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर आज दिनाँक 22-06-25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये।
1- पंचायत चुनावों की नामांकन प्रक्रिया दिनांक: 25-06-25 से प्रारम्भ होनी है, इस दौरान नामांकन स्थल पर नियुक्त अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लें कि नामांकन पक्ष में प्रत्याशी के साथ पूर्व निर्धारित संख्या में ही लोग अंदर प्रवेश करें।
2- नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशियों व जुलुसों के समय को पहले से ही तय कर इस बात को सुनिश्चित कर लिया जाये कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार के टकराव की स्थिती उत्पन्न न हो।
3- चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील एंव अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों को समय से चिन्हित कर लिया जाये तथा चुनावों को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके विरूद्ध समय से आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
4- चुनाव से पूर्व पोलिंग पार्टियों के जाने तथा वापसी तथा मतगणना के दृष्टिगत समय से प्रभावी यातायात प्लान तैयार कर लिया जाये, जिससे उक्त प्रक्रिया कि दौरान यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सके।
5- सभी जोनल तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मतदान स्थलों का निरीक्षण कर वहां पोलिंग हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
6- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए चुनावी क्षेत्रों में सम्बन्धित थाना प्रभारी लाइसंेसी शस्त्रों को जमा कराने की प्रक्रिया समय से पूर्ण कर लें। इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये।
7- अपराधों की समीक्षा के दौरान लम्बित अपराधों के लम्बित रहने के कारणो की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके त्वरित खुलासे के निर्देश दिये गये।
8- सीसीटीएनएस के तहत राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर संचालित किये जा रहे सभी पोर्टलों पर नियमित रूप से सूचनाओं को अध्यावधिक किया जाये, सभी थाना प्रभारी व्यक्तिगत तौर पर इस बात को सुनिश्चित करें कि सभी सूचनाओं को समय से पोर्टलों पर अपलोड कर दिया जाये। साथ ही सभी क्षेत्राधिकारी समय-समय पर इसकी मानिटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित कर लें कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये।
9- यातायात नियमों के उल्लंघन के सम्बंध में सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित सज्ञांन लेकर उन पर तत्काल आवश्यक चालानी कार्यवाही करने तथा उक्त चालानों को समय से सम्बन्धित उल्लघंनकर्ता को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
10- सी0एम0 हैल्पलाइन तथा अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को उन पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही स्पष्ट हिदायत दी कि कि प्रार्थना पत्रों की जांच में श्थििलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सम्बन्धित थाना प्रभारियों की जवाबदेही भी तय की जायेगी।
11- आगामी कावंड मेले के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को कावंड मेले हेतु सभी सुराक्षत्मक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये, साथ ही कावंड मेले मे आने वाले यात्रियों के वाहनो की पार्किंग हेतु पार्किंग स्थल चिन्हित कर उक्त पार्किंग स्थलों पर सभी आवश्यक बुनियादी व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।
Dehradun
अवैध खनन पर रोक लगने से चार गुना बढ़ा राजस्व, इन सुधारों से बदली तस्वीर

Dehradun News : खनन गतिविधियों को लेकर सामान्य तौर लोगों में नकारात्मक अवधारणा रहती है। लेकिन उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खनन आवंटन और खनन परिवहन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के साथ ही अवैध खनन पर सख्ती दिखाई, इसी का नतीजा है कि डेढ़ साल से कम समय में सालाना खनन राजस्व 300 करोड़ से 1200 करोड़ के पार पहुंच गया है।
Table of Contents
अवैध खनन पर रोक लगने से चार गुना बढ़ा राजस्व
प्रदेश सरकार ने सितंबर 2024 को नई खनन नीति लागू की थी। नई खनन नीति में ई-निलामी के जरिए खनन लॉट आवंटन, खनन गतिविधियों की सेटेलाइट निगरानी जैसे कई नए प्रयोग किए गए। एसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस- प्रशासन को भी अवैध खनन पर सख्ती दिखाने के निर्देश दिए। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।
2025 में 1200 करोड़ के पार पहुंचा
सितंबर 2024 से पहले राज्य को खनन से सिर्फ 300 करोड़ रुपए तक ही सालाना राजस्व प्राप्त हो पाता था। लेकिन अब ये राजस्व 1200 करोड़ के पार चला गया है। यही नहीं उत्तराखंड को खनन सुधार लागू करने के लिए देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त हो चुका है, जिसके फलस्वरूप केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए “पूंजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना (SASCI)” के अंतर्गत उत्तराखंड के लिए ₹200 करोड़ की विशेष सहायता स्वीकृत की है।
इन सुधारों से बदली तस्वीर
- 1. ई निलामी के जरिए खनन लॉट आवंटन
- 2. अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाई गई
- 3. खनन परिवहन के लिए माइनिंग सर्विलांस सिस्टम
- 4. खनन गतिविधियों की डिजिटल ट्रैकिंग और निरीक्षण
खनन हो रहा पर्यावरण के मानकों के अनुसार
आम लोगों को आवासीय या अन्य निर्माण के लिए खनन सामग्री की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए भी खनन की आवश्यकता है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने ये सुनिश्चित किया है कि खनन पर्यावरण के मानकों के अनुसार हो और साथ ही इसके लिए पारदर्शी तंत्र विकसित किया गया। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। इससे राजस्व में भी शानदार वृद्धि हुई है।
Dehradun
उत्तराखंड में Pre-SIR के तहत 75 % मतदाताओं की मैपिंग पूरी, 1 फरवरी से शूरू होगा दूसरा चरण

Uttarakhand News : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य में उत्तराखंड में Pre-SIR के तहत 75 % मतदाताओं की मैपिंग पूरी, 1 फरवरी से शूरू होगा दूसरा चरण गतिविधियां सम्पादित की जा रही हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशन में बीएलओ आउटरीच अभियान के तहत प्रदेश में प्रत्येक मतदाता तक पंहुच, समन्वय और संवाद स्थापित करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पहले चरण में प्रदेश के 75 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग की जा चुकी है।
Table of Contents
उत्तराखंड में Pre-SIR के तहत 75 % मतदाताओं की मैपिंग पूरी
उत्तराखंड में प्री एसआईआर के तहत 75 % मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो गई है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रदेश में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बीलएओ, ईआरओ सहित पूरी इलेक्शन मशीनरी ने बेहद उत्साहपूर्वक तरीके से 75 प्रतिशत मतदाताओं की मैपिंग की है।
1 फरवरी से शूरू होगा दूसरा चरण
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीएलओ आउटरीच अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत एक फरवरी से की जा रही है। इस अभियान में प्रदेश के युवा और महिला मतदाताओं पर विशेष फोकस रहेगा। आउटरीच अभियान के दूसरे चरण को 15 फरवरी 2026 तक सम्पादित किया जाएगा।

2003 की मतदाता सूची से की जा रही है मैपिंग
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्री एसआईआर फेज में प्रदेश की वर्तमान मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं की 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग की जा रही है। उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से अपील की है कि वे इस अभियान में अपने बीएलओ का सहयोग करें।
उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड की आधिकारिक वेबसाइट ceo.uk.gov.in पर उपलब्ध है, जहां मतदाता अपने विधानसभा क्षेत्र, अपने तथा अपने पिता/पति के नाम के आधार पर मतदाता क्रमांक एवं बूथ संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही गली, मोहल्लों और एरिया के नाम से भी मतदाता सूची खोजने की सुविधा प्रदान की गई है।
राष्ट्रीय राजनैतिक दलों से बीएल नियुक्त करने की अपील
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों से अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) नियुक्त करने की अपील की गई थी। वर्तमान में प्रदेश के 12070 बीएलए की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने राजनैतिक दलों से शतप्रतिशत बीएलए नियुक्त करने की अपील की है।
Dehradun
उत्तराखंड में आवास और शहरी विकास को मिलेगी नई दिशा, नए नगरों के विकास में हडको बनेगा साझेदार

Uttarakhand News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत–2047’ के संकल्प को साकार करने और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को सुनियोजित, आधुनिक और समावेशी राज्य के रूप में विकसित करने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया है।
Table of Contents
Uttarakhand में आवास और शहरी विकास को मिलेगी नई दिशा
Uttarakhand में सभी के लिए आवास, नए नगरों के विकास और शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में संतुलित विस्तार को गति देने के उद्देश्य से हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हडको) के सहयोग से संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। सचिव आवास डॉ. आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, रेंटल हाउसिंग योजना और भविष्य की शहरी विकास रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक का मुख्य फोकस राज्य में आवासीय जरूरतों को दीर्घकालिक दृष्टि से पूरा करना, विशेषकर ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और एलआईजी (निम्न आय वर्ग) के लिए सस्ते, सुरक्षित और टिकाऊ आवास उपलब्ध कराना रहा।
2047 और 2050 तक की जरूरतों के हिसाब से बन रही रणनीति
बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि Uttarakhand की भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 2047 के विकसित भारत लक्ष्य और 2050 तक की आवासीय जरूरतों के लिए एक समग्र व व्यावहारिक कार्ययोजना तैयार की जाए। इसमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सुनियोजित निर्माण, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार और भविष्य के नए नगरों की परिकल्पना शामिल होगी।
नए नगरों के विकास में हडको बनेगा साझेदार
हडको के क्षेत्रीय प्रमुख एवं राज्य प्रभारी संजय भार्गव ने राज्य सरकार को आश्वस्त किया कि उत्तराखंड में नए शहरों और टाउनशिप के विकास, भूमि अधिग्रहण, मास्टर प्लानिंग और वित्तीय सहयोग में हडको अपनी विशेषज्ञता और अनुभव का पूरा लाभ राज्य को देगा। देश के विभिन्न राज्यों में नए नगर बसाने के अनुभव को उत्तराखंड में भी लागू किया जाएगा।
रेंटल हाउसिंग और सस्ते आवास पर विशेष फोकस
प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ रेंटल आवास योजना को भी गति देने पर चर्चा हुई, जिससे प्रवासी श्रमिकों, युवाओं और कामकाजी वर्ग को सुरक्षित एवं किफायती आवास उपलब्ध कराया जा सके। यह कदम शहरी क्षेत्रों में अनियोजित बसावट को रोकने में भी सहायक होगा।
हडको का मजबूत वित्तीय योगदान
बैठक में जानकारी दी गई कि हडको देहरादून द्वारा राज्य में अब तक 1543.34 करोड़ रुपए की ऋण राशि वाली 115 आवासीय और शहरी विकास योजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है। ये आंकड़ा उत्तराखंड में आवास विकास के प्रति हडको की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
big news15 hours agoउत्तराखंड शासन ने किया बड़ा फेरबदल, एक साथ 18 पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें लिस्ट
big news15 hours agoउत्तराखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 फरवरी तक होगी बारिश और बर्फबारी
Pauri13 hours agoगढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने किया घोस्ट विलेज पातली का दौरा, निर्जन गांवों आबाद बनाने का लिया संकल्प
Haridwar12 hours agoयूजीसी कानून पर रोक के बाद संतों का गंगा पूजन, 1 फरवरी को सवर्ण समाज से दुकानें बंद रखने की अपील
Job10 hours agoIndia Post GDS Recruitment 2026: 10वीं पास युवाओं के लिए बिना परीक्षा सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका..
Cricket12 hours agoSA vs WI 3rd T20I Dream11 Team Prediction: आज के मैच की बेस्ट फैंटेसी टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI
big news14 hours agoउत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, स्कूल बस की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
Cricket11 hours agoInd U19 vs Pak U19: वर्ल्ड कप में ‘महामुकाबला’ कल, भारत के पास एशिया कप की हार का बदला लेने का मौका – जानिए पूरा समीकरण







































