Dehradun
ई-बसों से बढ़ेगा रोजगार! सीएम धामी ने दिएआदेश, शुरू होगा नया सफर

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना को शीघ्र शुरु करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन (ई-वी) चार्जिंग अवसंरचना स्थापना कार्यों को भी समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा है। सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन सेस लागू करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाय तथा निर्माणाधीन बस अड्डों के कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाय।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बस अड्डों, पार्किंग स्थलों, राजकीय भवनों एवं गेस्ट हाउस, पेट्रोल पंपो के समीप चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जाय, ताकि वाहन चालकों को सहजता से चार्जिंग की सुविधा मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन निगम की आय बढाने पर विशेष ध्यान दिया जाय।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक परिवहन निगम रीना जोशी ने जानकारी दी कि देहरादून और हरिद्वार में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना शुरु की जाएगी। जिसके तहत 150 इलेक्ट्रिक वाहन संचालित किए जाएंगे। योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुगम, सुलभ एवं पर्यावरण अनुकूल यातायात सुविधा प्रदान करना है। योजना से लगभग 750 रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने एवं वायु प्रदूषण में कमी लाने के उद्देश्य से ई-वी चार्जिंग अवसंरचना के विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है। योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत में 28 स्थलों पर ई-वी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की गई है।
बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर.मीनाक्षी सुंदरम एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
Dehradun
Dehradun police action: ढोल की थाप पर जिले से बाहर निकाला ज़मीन घोटाले का आरोपी

Dehradun police action
देहरादून: एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रेमनगर पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी और अन्य मामलों में लिप्त आदतन अपराधी कमल पुत्र पदम सिंह को जिले से बाहर कर दिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि कमल के खिलाफ थाना प्रेमनगर समेत देहरादून के अन्य थानों में कुल सात मुकदमे दर्ज हैं….जिनमें ज़मीन से जुड़े कई गंभीर धोखाधड़ी के मामले शामिल हैं।
कमल की लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा 3(1) के तहत रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट देहरादून को भेजी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने कमल को 6 महीने के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया। आदेश के पालन में आज पुलिस ने कमल को ढोल बजाकर अशारोड़ी बॉर्डर तक ले जाकर जिले की सीमा से बाहर कर दिया।
एसएसपी देहरादून का साफ संदेश है कि देहरादून को अपराधियों की शरणस्थली नहीं बनने देंगे! जनता की सुरक्षा और शहर को अपराध मुक्त रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
Dehradun
धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त, तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पर मुहर

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। बैठक में प्रदेश से जुड़े तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई, जो आने वाले समय में सीधे तौर पर जनता और प्रशासन दोनों के लिए असरदार साबित होंगे।
सबसे पहले हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। कुंभ मेले की व्यवस्थाओं के लिए 82 नए पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले से मेले की व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।
दूसरा बड़ा फैसला शिक्षा विभाग से जुड़ा है। कैबिनेट ने प्रधानाचार्य की नियुक्ति की नियमावली में संशोधन को भी हरी झंडी दिखा दी है। इससे चयन प्रक्रिया को और पारदर्शी और सुचारू बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
तीसरा महत्वपूर्ण निर्णय राज्य में ई-स्टैंप व्यवस्था को लेकर हुआ है। राज्य सरकार ने इसमें बदलाव करते हुए प्रक्रिया को और आसान और पारदर्शी बनाने की मंजूरी दी है। इससे लोगों को सरकारी कामकाज में सहूलियत मिलेगी और भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
Dehradun
तीन करोड़ के पीएम पोषण घपले की जांच शुरू! दो सदस्यीय कमेटी के निशाने पर कौन?

देहरादून: प्रधानमंत्री पोषण योजना (मिड डे मील) में तीन करोड़ रुपये के गबन के मामले ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है। इस प्रकरण की सच्चाई सामने लाने के लिए अपर निदेशक गढ़वाल कंचन देवराड़ी की अध्यक्षता में दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है…जिसने अपनी जांच का काम शुरू भी कर दिया है।
शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने जांच के लिए कंचन देवराड़ी के साथ शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक हेमेंद्र गंगवार को भी नामित किया है और दोनों अधिकारियों से दो दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
अपर निदेशक कंचन देवराड़ी के मुताबिक जांच समिति ने दस्तावेज खंगालने के साथ ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस घपले में सिर्फ शिक्षा विभाग के कुछ कर्मचारियों की ही नहीं…बल्कि बैंक कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है।
अधिकारियों के मुताबिक इतनी बड़ी रकम का गबन बैंक के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है। सबसे हैरानी की बात यह है कि करोड़ों रुपये खाते से निकलने के बावजूद विभाग को एक बार भी ओटीपी नहीं मिला। इसी से शक गहराया है कि कहीं न कहीं बैंक स्तर पर भी गड़बड़ी हुई है।
फिलहाल जांच समिति सबूत जुटाने और सच सामने लाने में जुटी है ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews5 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…