Chamoli
श्रद्धालुओं को ठगने बद्रीनाथ पहुंचा मोबाइल माफिया गैंग , पुलिस ने 6 को रंगे हाथों पकड़ा…

बद्रीनाथ: तीर्थनगरी बद्रीनाथ में एक बड़े मोबाइल फोन धोखाधड़ी गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। बद्रीनाथ पुलिस ने मध्य प्रदेश से आए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 नकली मोबाइल फोन और फर्जी बिल बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को झांसा देकर अपनी मजबूरी का हवाला देते थे और छेड़छाड़ किए गए या नकली मोबाइल फोन ऊंचे दामों पर बेचते थे। कुछ मामलों में फोन को असली ब्रांड का दिखाने के लिए फर्जी बिल और पैकेजिंग का सहारा लिया जाता था।
बद्रीनाथ थाना पुलिस ने इनपर नजर रखते हुए एक अभियान के तहत इन्हें पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे धोखाधड़ी की नीयत से तीर्थस्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
बद्रीनाथ थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं। इनके पास से 14 नकली मोबाइल, फर्जी बिल और कुछ नकद भी बरामद किया गया है। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।”
पुलिस ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की है कि कोई भी मोबाइल या कीमती सामान असंगठित स्रोतों से न खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
#BadrinathMobileScam #FakePhoneRacketUttarakhand #MobileFraudGangArrested #MadhyaPradeshFraudstersinBadrinath #FakeMobileSales Scam
Accident
चमोली में भयावह हादसा: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार जलकर खाक, राहत-बचाव जारी l

चमोली: गोपेश्वर–पोखरी मोटरमार्ग पर देवखाल के समीप शुक्रवार को एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि चट्टान से टकराने के बाद वाहन में आग लग गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एक घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। वहीं वाहन में सवार तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया है। खाई की गहराई और आग लगने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।
Chamoli
उत्तराखंड: कुबेर पर्वत से टूटा ग्लेशियर, बदरीनाथ में अफरातफरी

चमोली: उत्तराखंड के बदरीनाथ क्षेत्र में कुबेर पर्वत से ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आई है। यह ग्लेशियर कंचनगंगा नाले की ओर आकर टूटा….लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने जानकारी दी कि ग्लेशियर के साथ कुछ चट्टानें भी टूटी हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है और किसी तरह की क्षति नहीं हुई है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। इसी वर्ष 28 फरवरी को भारत-चीन सीमा के पास माणा कैंप क्षेत्र में भारी हिमस्खलन हुआ था….जिसमें 55 मजदूर बर्फ में दब गए थे।
वहीं वर्ष 2021 की चमोली आपदा अभी भी लोगों के ज़ेहन में ताजा है…जब रैणी गांव के पास ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा में आई बाढ़ ने 206 लोगों की जान ले ली थी।
Chamoli
उत्तराखंड: डुमक गांव में भालू ने पति-पत्नी पर हमला किया, पति की मौत

चमोली: चमोली जिले के ज्योर्तिमठ विकासखंड के डुमक गांव में भालू के हमले ने एक परिवार को बुरी तरह प्रभावित किया है। जंगल में घास लेने गए पति-पत्नी पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में पति सुंदर सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि पत्नी लीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
लीला देवी को उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और दहशत का माहौल है। भालू के लगातार हमले के कारण क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..




















































