Dehradun
पीएम मोदी ने देहरादून से लखनऊ के लिए नई वंदे भारत ट्रेन का किया वर्चुअल शुभारंभ, सीएम धामी ने जताया आभार।

देहरादून – राजधानी दून से लखनऊ के लिए स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वंदे भारत ट्रेन को ट्रेन यार्ड में फूलों से सजाया गया है। राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और रेलवे के प्रमुख अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे।

दरअसल, देहरादून से लखनऊ के लिए नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई है। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीसी के माध्यम से रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं की शुरुआत की। इस बार इस कार्यक्रम में एक स्टेशन एक उत्पाद कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई।
रेलवे ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो से इस ट्रेन को पहली बार रवाना किया। प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए स्टेशन पर ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें राज्यपाल, गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी सहित मंत्री, सांसद, विधायक सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने और देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर कई एलईडी लगाई गई। वंदे भारत ट्रेन को ट्रेन यार्ड में तैयार किया गया। ट्रेन की वाशिंग के बाद उसको फूलों से सजाया गया। ट्रेन को 9:30 बजे रवाना किया गया। इस समय कोई भी ट्रेन दून स्टेशन से नहीं जाती।
वंदे भारत में फ्री में जाने का मिला मौका
दून-लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन में पहली यात्रा के लिए यादगार बनाने के लिए रेलवे ने निशुल्क टिकट मुहैया कराए गए हैं। डाॅ. टीएन जोहर रिटायर्ड भूवैज्ञानिक ने बताया कि वंदे भारत में जाने का मौका मिल रहा है। वह इसका फायदा धर्मलाभ के लिए उठाएंगे। वह लखनऊ तक इसमें जाएंगे और उसके बाद वहां से अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने के लिए जाएंगे।
Dehradun
बडी खबर : राज्याधीन सेवाओं में हड़ताल पर अगले छह माह के लिए प्रतिबंध

बडी खबर : राज्याधीन सेवाओं में हड़ताल पर अगले छह माह के लिए प्रतिबंध
देहरादूनः उत्तराखण्ड शासन ने राज्याधीन सेवाओं में हड़ताल पर अगले छह माह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। आज कार्मिक सचिव शैलेश बगौली ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। जारी अधिसूचना के अनुसार, लोकहित को ध्यान में रखते हुए उ.प्र. अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम, 1966 (जो उत्तराखण्ड राज्य में लागू है) की धारा 3(1) के तहत यह निर्णय लिया गया है। आदेश जारी होने की तारीख से आगामी छह महीनों तक राज्याधीन सेवाओं में किसी भी तरह की हड़ताल पूरी तरह निषिद्ध रहेगी।
Dehradun
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पदों के लिए कल होगा मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग ने की अपनी तैयारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पदों के लिए कल होगा मतदान , राज्य निर्वाचन आयोग ने की अपनी तैयारी
देहरादून: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त पदों के लिए कल मतदान होना है,जिसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां कर दी हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि 30801 लोगों ने नामांकन किया था, जिनमें से 994 नामांकन रद्द किए गए, कुल 29807 नामांकन सही पाए गए, 319 नामांकन वापस लिए गए। जबकि 28 हजार 776 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। बताया कि कल 8ः00 से शुरू होने वाले मतदान के लिए712 चुनाव प्रत्याशी मैदान में है। 348 स्थान पर चुनाव होना है। जिसके लिए 254 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केदो के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना कर दी गई हैं।
Dehradun
26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सुनाई देगी वन्देमातरम की गूंज, शिक्षा विभाग जुटा तैयारियो मे

26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सुनाई देगी वन्देमातरम की गूंज, शिक्षा विभाग जुटा तैयारियो मे
देहरादून: 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में वंदेमातरम की गूंज सुनाई देगी। प्रदेश सरकार निर्देश पर शिक्षा विभाग के द्वारा बाकायदा आदेश भी जारी कर दिया गया है।वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती का कहना है कि सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि वंदेमातरम जो कि राष्ट्रीय गीत है वह 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर सुबह 9ः30 बजे सामूहिक रूप से गाया जाए, इस दौरान स्कूलों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत समेत कैबिनेट मंत्री, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी स्कूलों में मौजूद रहेंगे।उन्होंने कहा, संविधान दिवस 26 नवंबर को 21 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इसका गायन करेंगे।यह निर्देश राज्य के अंतर्गत संचालित सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई और सभी प्रकार के मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा। स्कूल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रार्थना सभा में शिक्षक तथा छात्र दोनों पूर्ण अनुशासन के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन करें।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..

















































