Breakingnews
ब्रेकिंग: दिव्यांगजनों को राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार की धनराशि 5 हजार से बढ़ाकर 8 हजार दी जायेगी।
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सुभाष रोड स्थित लॉर्ड वेंकटेश्वर हॉल में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार समारोह में दिव्यांगजनों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुल 32 दिव्यांगजनों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, मान पत्र एवं 5-5 हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया। जिसमें 10 उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारी, 11 दक्ष दिव्यांग खिलाड़ी, 10 स्वतः रोजगार में रत दिव्यांगजन एवं 1 सेवायोजक अधिकारी शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के बीच जाकर उनका हौंसला बढ़ाया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर दिव्यांगजनों के लिए चार घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि दक्ष दिव्यांग कर्मचारियां, उनके सेवायोजकों, स्वतः रोजगार से रत दिव्यांग व्यक्तियों एवं दिव्यांग व्यक्तियों के सेवायोजक अधिकारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली धनराशि 5 हजार रूपये से बढ़ाकर 8 हजार रूपये की जायेगी।

दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक यंत्र/उपकरण हेतु कृत्रिम अंग अनुदान की धनराशि 3500 रूपये से बढ़ाकर 7000 रूपये की जायेगी। वृद्धावस्था पेंशन योजना की तरह ही दिव्यांग पेंशन योजना को सरलीकृत करते हुए ऐसे समस्त दिव्यांग भी पेंशन हेतु पात्र होंगे, जिनके पुत्र/पौत्र 20 वर्ष से अधिक आयु के हों। दिव्यांगजनों को परीक्षाओं में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने राज्य दक्षता पुरस्कार 2022 से सम्मानित होने वाले सभी दक्ष कार्मिकों, सेवायोजकों को शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार सेवा और सहयोग के भाव के साथ दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए निरन्तर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए लगातार कार्य हो रहे हैं। हम प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में दिव्यांग जनों को सामाजिक और आर्थिक दोनों क्षेत्रों में समानता का अधिकार दिलाने के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं। उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

हमारे दिव्यांगजन अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं संकल्प के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी सकारात्मक सोच एवं दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढे़, तो सब कुछ करना संभव है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ वर्ष 2022-23 में 155 करोड़ रूपये का प्राविधान किया है। आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग भाई-बहनों को 1500 रूपये की मासिक पेंशन दी जा रही है। दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को प्रतिमाह 700 रूपये का अनुदान भरण पोषण हेतु दिया जा रहा है।

सरकारी नौकरियों में भी दिव्यांगजनों के लिए क्षैतिज आरक्षण 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत किया गया है। प्रत्येक जनपद में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगजनों को सभी सरकारी योजनाओं को लाभ दिया जा रहा है। दिव्यांग से विवाह करने पर प्रोत्साहन के रूप में 25000 रूपये की धनराशि भी दी जा रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हमारे दिव्यांगजन सदैव इसी उत्साह और उमंग के साथ राज्य की प्रगति और विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।
Breakingnews
आरती गौड़ ने की अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI जांच की मांग, सीएम धामी को लिखा पत्र

पूर्व बीजेपी जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। इसके लिए उन्होंने सीएम धामी को पत्र लिखा है।
आरती गौड़ ने की अंकिता भंडारी हत्याकांड की CBI जांच की मांग
पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक की उमरौली की पूर्व जिला पंचायत सदस्य और पूर्व बीजेपी नेत्री आरती गौड़ ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कौ पत्र लिखा है।
हाल ही में बीजेपी से दिया है इस्तीफा
आपको बता दें कि पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर के आरोपों के बाद आरती गौड़ ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देते हुए भी उन्होंने आरोपों के जांच की मांग की थी। लेकिन अब उन्होंने इस पूरे मामले की ही सीबीआई जांच की मांग कर दी है। जिसके बाद से चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।

Breakingnews
रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत, एक घायल

Ramnagar News : रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शुक्रवार शाम हल्द्वानी–रामनगर मार्ग पर ग्राम कंचनपुर छोई क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Table of Contents
रामनगर में तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना शुक्रवार शाम उस समय हुई जब रामनगर पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी जीतू चौधरी और ओखलढूंगा निवासी प्रदीप मेहरा बाइक से Ramnagar आए थे। दोनों युवक कालाढूंगी स्थित एक रिसोर्ट में कार्यरत थे। काम निपटाने के बाद वे रात के समय वापस बाइक से रिसोर्ट लौट रहे थे। इसी दौरान कंचनपुर छोई क्षेत्र के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

युवक की इलाज के दौरान मौत
हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ समय बाद मौके से गुजर रहे उनके सहयोगी आनंद सिंह ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और घायल युवकों को देखा। आनंद सिंह ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

Ramnagar अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद जीतू चौधरी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल प्रदीप मेहरा को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और अस्पताल में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Breakingnews
प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी की जयंती आज, CM धामी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन

Nityananda Swami की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया ।
Table of Contents
प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी की जयंती आज
आज प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री Nityananda Swami की जयंती है। इस अवसर पर सीएम धामी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि नित्यानंद स्वामी के नेतृत्व में राज्य की प्रशासनिक नींव सुदृढ़ हुई। उन्होंने कहा कि स्वामी जी का जीवन समाज और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण, नैतिक मूल्यों और लोककल्याण के आदर्शों का प्रेरक उदाहरण है।
राज्य की नींव रखने वाले पहले मुख्यमंत्री थे Nityananda Swami
Nityananda Swami उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री थे। राज्य गठन के बाद 9 नवंबर 2000 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनका कार्यकाल नवगठित राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को स्थापित करने और सरकार के ढांचे को मजबूत करने से जुड़ा रहा।
वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे और सादगीपूर्ण और अनुशासित कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। उत्तराखंड के राजनीतिक इतिहास में उनका नाम राज्य की नींव रखने वाले पहले मुख्यमंत्री के रूप में दर्ज है।
Breakingnews8 hours agoप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी की जयंती आज, CM धामी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन
big news8 hours agoकुख्यात अपराधी विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत, पुलिस कस्टडी में बदमाशों ने मारी थी गोली
Blog7 hours agoGoogle Pay–PhonePe यूजर्स सावधान! बैंक अकाउंट से पैसे उड़ाने का नया तरीका आया सामने , जानिए बचाव के तरीके…
big news9 hours agoपूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर को पुलिस ने भेजा नोटिस, अंकिता हत्याकांड को लेकर साक्ष्य देने को कहा
National7 hours agoसाल 2026 को लेकर खौफनाक भविष्यवाणी! , बाबा वेंगा की चेतावनी फिर वायरल , जानिए क्या कुछ कहा॥
Breakingnews3 hours agoरामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत, एक घायल
Trending6 hours agoBattle of Galwan 2020: सलमान खान के जन्मदिन पर बड़ा धमाका! लद्दाख के शूरवीरों की कहानी बड़े पर्दे पर आएगी नजर, आज हो सकता है टीज़र लॉंच..
Rudraprayag6 hours agoकेदारनाथ धाम पैदल मार्ग पड़ाव पर भालू का आतंक, दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसा, CCTV में कैद हुआ वीडियो





































