Pithauragarh
विद्यालयों के 100 मीटर तक तंबाकू पान बीड़ी की दुकाने पूर्ण रूप से होगी प्रतिबंध, डीएम ने दिए निर्देश।

पिथौरागढ़ – विद्यालयों के 100 मीटर की परिधि में तंबाकू पान बीड़ी की दुकान पूर्ण प्रतिबंध होगी, साथ ही नशे के दुष्प्रभाव के प्रति स्कूली बच्चों व युवाओं को जागरूक किया जाए । यह बात जिलाधिकारी रीना जोशी ने जिला कार्यालय में एंटी ड्रग्स समिति की बैठक लेते हुए कही।

बैठक मे जिलाधिकारी ने स्कूल, महाविद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाएं तथा बच्चों की नियमित स्क्रीनिंग भी की जाए जो बच्चे नियमित स्कूल आने में अब्सेंट है। उनके अभिभावकों से भी बात की जाए। 18 वर्ष से कम के बच्चों को बीड़ी,सिगरेट, पान ,तंबाकू,शराब अन्य मादक द्रव्य बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में बड़ी कक्षाओं के बच्चों की नियमित स्क्रीनिंग की जाए तथा प्रार्थना सभा में उन्हें जागरूक भी किया जाए। उन्होंने कहा जिन विद्यालयों के बच्चे नशा करते हुए पकड़े गए तो उनके प्रधानाचार्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि जनपद के सभी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे व प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर भी रोक लगाई जाय ,इस हेतु दवा बिक्री पंजीकाओं का भी निरीक्षण किया जाए।
जिलाधिकारी ने आबकारी,पुलिस, एसडीएम सयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिऐ अभियान चलाकर छापेमारी करे,साथ ही निर्देश दिए कि रात को पुलिस विभाग से सहायता लेकर गस्त किया जाय। उन्होंने कहा कच्ची शराब बेचने के भी मामले आ रहे हैं इसलिए कच्ची शराब बनाने वालों पर भी पैनी नजर रखी जाए वह कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने रात्रि ग्रस्त करते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बॉर्डर एरिया पर भी पैनी नजर रखते हुए गहन चेकिंग की जाए ताकि किसी भी प्रकार का कोई भी मादक पदार्थ जनपद में प्रवेश न करने पाए ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, एसडीम आशीष कुमार मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी हरिश्चंद्र, डीईओ शिक्षा हवलदार प्रसाद, सहायक कृषि अधिकारी विनोद जोशी, मेडिकल नोडल डा ललित भट्ट, आईटीबीपी आदि अधिकारी उपस्थित थे।
Pithauragarh
मुख्यमंत्री धामी ने मुनस्यारी में ITBP जवानों व स्थानीय लोगों के साथ चाय पर की चर्चा

पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री धामी ने आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में देश के प्रहरी ITBP के जवानों व स्थानीय लोगों के साथ चाय की चुस्कियों का आनन्द लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनता की कुशलक्षेम जानी और उनसे बात कर सरकार द्वारा संचालित विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया।

Pithauragarh
उत्तराखंड: जनसुनवाई में जिलाधिकारी ने दिखाई सख्ती, लापरवाह अधिकारियों पर की तुरंत कार्रवाई

पिथौरगढ़: आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष कुमार भटगांई ने आमजन से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और शिकायतकर्ता को शिकायत निस्तारण के बाद वास्तविक स्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने हिदायत दी कि एक ही शिकायत दोबारा जनसुनवाई में प्रस्तुत न हो।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कई शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें एक मामला विद्युत विभाग से संबंधित था। इस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग की बैठक में अनुपस्थिति और बिना अनुमति जनपद मुख्यालय से बाहर जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए संबंधित अधिकारी का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी भटगांई ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को आमजन की शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल (1905) पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा शिकायत बंद करने से पूर्व शिकायतकर्ता से वार्ता कर उसकी संतुष्टि सुनिश्चित की जाए।
Pithauragarh
पिथौरागढ़ में यौन और प्रजनन संक्रमण की जांच, 842 में से 18 मरीज संक्रमित

पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग ने यौन संचरित संक्रमण (एसटीआई) और प्रजनन पथ संक्रमण (आरटीआई) की जांच कर लोगों को जागरूक करने का कार्य तेज कर दिया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में जिले में 842 लोगों की एसटीआई/आरटीआई जांच की गई, जिनमें 12 महिलाएं और 6 पुरुष संक्रमित पाए गए।
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं में संक्रमण पुरुषों की तुलना में अधिक पाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, एक से अधिक लोगों के साथ असुरक्षित शारीरिक संबंध, गंदे कपड़े पहनना, संक्रमित व्यक्ति के शौचालय का उपयोग और हार्मोन असंतुलन मुख्य कारण हैं।
लक्षण और उपचार:
एसटीआई में जननांग में खुजली, सूजन, पेट के निचले हिस्से में दर्द और बुखार प्रमुख लक्षण हैं। आरटीआई में मांसपेशियों में दर्द, खांसी और अन्य अस्वस्थता दिखाई देती है। चिकित्सक बताते हैं कि बेंजाथीन पेंसिलिन इंजेक्शन से एसटीआई का इलाज संभव है, लेकिन समय पर इलाज न कराने पर संक्रमण तेजी से फैल सकता है।
जागरूकता और बचाव:
डॉक्टरों ने लोगों को गुप्तांगों की नियमित सफाई, माहवारी के दौरान स्वच्छता, निजी कपड़ों और रेजर का साझा उपयोग न करने की सलाह दी। संक्रमण की स्थिति में पति-पत्नी दोनों को इलाज कराना आवश्यक है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ललित भट्ट ने बताया कि लोगों को इस विषय में खुद जागरूक होना होगा ताकि एसटीआई और आरटीआई एचआईवी में न बदलें।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..

















































