Accident
बनभूलपुरा थाने के सामने वेल्डिंग की एक चिंगारी से रजाई-गद्दों की दुकान में लगी भीषण आग, आस-पास के घरों में मची अफरा-तफरी।

हल्द्वानी – बनभूलपुरा थाने के सामने रजाई-गद्दों की दुकान में आग लग गई। घटना से आसपास के दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। दमकल टीम ने तीन फायर टेंडर की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पाया। अग्निकांड में रजाई-गद्दे, रुई और 10 हजार की नकदी जल गई।

अंजुमन इस्लामिया बालिका पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास खाली जगह है। विद्यालय की जमीन किराये पर लेकर संभल निवासी अशरत अली रजाई-गद्दों का कारोबार करते हैं। बताया कि पड़ोस में आसिफ की दुकान में वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। इसकी चिंगारी से रूई ने आग पकड़ ली। आग बढ़ते ही आसपास के लोग पहुंचे और थाने को भी सूचना दी। एक घंटा लेट पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने स्कूल का गेट तोड़कर छत से टिन शेड की दुकानों में पानी डालना शुरू किया। एक फायर टेंडर से दुकान के आगे से पानी डाला गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दुकान स्वामी ने बताया कि 10 हजार रुपये नकद और डेढ़ लाख का सामान जल गया। उधर आसिफ की दुकान में लगा एसी सहित अन्य सामान भी जल गया।
आग लगने के कारण आस-पास के घरों में अफरा-तफरी मच गई। टिन शेड की दुकानों के एक तरफ मकान, दूसरी तरफ दुकान और पीछे स्कूल था। आग लगने के कारण बगल के घर में दीवारें गर्म हो गई। और दीवार में लगा पीवीसी पिघलने लगा। इससे लोगों दहशत में आ गए। लोगों ने घरों से सामान निकालना शुरू किया। उधर आस-पास के लोगों ने घरों की छत में बनी पानी की टंकियों से बाल्टी में पानी निकालकर दीवारों में डाला। इससे इन घरों में आग नहीं लगी और बड़ी हानि बच गई।
लोगों का आरोप है कि फोन करने के एक घंटे बाद दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। लोगों का कहना है कि इंदिरानगर में पेयजल का संकट बना हुआ है। इस दौरान जल संस्थान का टैंकर पानी लेकर जा रहा था। लोगों ने इस टैंकर को जबरन रोक दिया। इसके बाद घरों से बाल्टी ले आए। लोगों ने फायर बिग्रेड के पहुंचने तक टैंकर से पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की।
आग बढ़ने के दौरान स्कूल में आग लग सकती थी। इसे देखते हुए लोगों ने स्कूल के गेट का ताला तोड़ा। इसके बाद कमरों का ताला तोड़कर किताबों को हटाया। हालांकि इसके बाद भी फर्नीचर और कुछ किताबों में आग लग गई।
एफएसओ मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि वेल्डिंग मशीन से निकली चिंगारी से आग लगने की बात सामने आई है। विभागीय टीम इसकी जांच कर रही है। नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।
Accident
हिमाचल प्रदेश में भीषण बस दुर्घटना, हादसे में 9 की मौत 40 घायल

Himachal Bus Accident : हरिपुरधार में भीषण बस हादसा, 9 की मौत
मुख्य बिंदु
Himachal Bus Accident : हिमाचल प्रदेश से बस दुर्घटना की एक दर्दनाक खबर सामने आई है। ये भीषण हादसा सिरमौर जिले के हरिपुरधार में निजी बस के खाई में गिरने से हुआ। हादसे में बस में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।
Sirmaur Haripurdhar Bus Accident :बस दुर्घटना 8 लोगों की मौके पर मौत
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को ये बस शिमला से कुपवी जा रही थी। जो की हरिपुरधार बजार से पहले खाई में 60 मीटर नीचे गिर गई। अब तक हादसे के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे के बाद मौके पर लोगो का जमावड़ा शुरू हो गया। हादसे के समय बस में करीब 45 लोगों के सवार होने की सूचना है।

Haripurdhar Bus Accident : 45 लोगों के बस में सवार होने की सूचना
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को दी। जिसके बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गए। हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत और 30 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए हरिपुरधार के स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया । जहाँ से अब उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हादसे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जताया शोक
बस हादसे पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है और पूरे प्रदेश को शोकाकुल कर गई है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद तुरंत उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा, घायलों के बेहतर उपचार के लिए समुचित चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने को भी कहा गया। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार ने हादसे पर शोक जताया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं रेणुका जी के विधायक विनय कुमार ने भी इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया संदेश में लिखा कि हरिपुरधार में जीते कोच बस का गंभीर सड़क हादसा बेहद व्यथित करने वाला है। उन्होंने कहा कि यह पीड़ा सभी के लिए असहनीय है, हालांकि इस कठिन समय में कांग्रेस परिवार पूर्ण संवेदना और एकजुटता के साथ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने ईश्वर से दुआ की कि सभी घायल जल्द स्वस्थ हों।
Read More…
Champawat Accident : मातम में बदली शादी की खुशियां, बारात का वाहन खाई में गिरने से 5 की मौत
Dehradun Accident: छह दोस्तों की मौत, सिद्धेश की पार्टी के बाद अचानक कहां जा रहे थे सभी दोस्त ?
ACCIDENT: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रही आईटीबीपी जवानों की बस पलटी !
Accident
पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
Pithoragarh Accident News: पिथौरागढ़ में अनियंत्रित होकर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक की मौत
मुख्य बिंदु
Pithoragarh Accident News: उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में चंडाक मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे से इलाके में सनसनी मच गई है। यहां एक वाहन अनियंत्रित होकर पहले एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरा और उसके बाद नीचे गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे घायल युवक का इलाज जारी है।
Vardani Park Accident
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये हादसा आज दोपहर करीब डेढ़ बजे चंडाक मोटर मार्ग पर वरदानी पार्क के निकट हुआ। बताया जा रहा है कि एक जीप वाहन को पार्क करते हुए ये दुर्घटना हुई है। संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरा। इसके बाद वाहन सड़क से नीचे लुढ़क गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि वाहन के दो भाग हो गए।
हादसे से इलाके में मातम पसरा हुआ है
वाहन के गिरते ही मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। हादसे में वाहन सवार दो युवक मोहित जोशी और विनय वल्दिया गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। साथ ही एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार सदर, पुलिस, एसडीआरएफ और एंबुलेंस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।
हादसे में एक युवक की मौत, दूसरे का उपचार जारी
स्थानीय लोगों और राहत टीम की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मोहित जोशी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल विनय वल्दिया का अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि मोहित जोशी अविवाहित था और पिथौरागढ़ नगर के जीआईसी रोड क्षेत्र में एक लाइब्रेरी का संचालन करता था। इस दुखद घटना से उसके परिवार और परिचितों में गहरा शोक है।
हादसे में मौत
मोहित जोशी (उम्र 28 वर्ष), निवासी — पिथौरागढ़
हादसे में घायल
विनय वल्दिया (उम्र 22 वर्ष), निवासी — पिथौरागढ़
Accident
रूड़की में भीषण सड़क हादसा, तेज़ रफ़्तार कार के नहर में गिरने से दो की मौत
Roorkee Accident: तेज़ रफ़्तार ने छीनी 2 परिवारों की खुशियां
मुख्य बिंदु
Roorkee Accident: रुड़की में एक बार फिर तेज रफ्तार ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार किया सेल्टोस (Kia Seltos) कार अनियंत्रित होकर सीधे गंगनहर में जा गिरी। इस हादसे में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई।
Roorkee में तेज़ रफ़्तार कार हुई दुर्घटना का शिकार
दरअसल, शनिवार तीन जनवरी को देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर झाल के पास एक कार गंगनहर में गिरी हुई है। जिस पर तत्काल Manglaur कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर देखा पुलिस ने देखा कि ग्रे रंग की किया सेल्टोस गंगनहर में पूरी तरह डूबी हुई थी। इसके बाद, पुलिस ने तत्काल झाल कर्मियों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कार तक पहुंचने का प्रयास किया।
हादसे में दो युवकों की मौत
रेस्क्यू के दौरान, पानी के भीतर कार की तलाशी ली गई, जहां दोनों युवक अचेत अवस्था में पाए गए। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने दोनों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की सहायता से रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया। जहाँ हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान
- सौरभ शर्मा (25 वर्ष) पुत्र राजकुमार शर्मा
- पुनीत (25 वर्ष) पुत्र आशुतोष, निवासी कुराली थाना जानी, मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।
इसके बाद, दुर्घटनाग्रस्त कार को क्रेन की मदद से गंगनहर से बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हादसे के सभी पहलुओं की गहन जांच की जाएगी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जांच में हर बिंदु को गंभीरता से परखा जाएगा, ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिवारों में कोहराम मच गया। वाहन के पंजीकृत स्वामी विवेक शर्मा ने पुलिस को फोन पर बताया कि दोनों युवक किसी निजी कार्य से रुड़की आए थे। फिलहाल, पुलिस की शुरुआती जांच में यही सामने आया है कि तेज रफ्तार के चलते चालक मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे गंगनहर में जा गिरी। हादसे के बाद दोनों परिवारों में गहरा शोक पसरा हुआ है।
Read more….
ROORKEE: मंगलौर में सनसनीखेज हत्या, युवक का शव श्मशान घाट के कूड़ेदान में मिला…
Haridwar Accident : हरिद्वार में तेज रफ्तार ने ली 3 जानें, मौके का मंजर देख कांप उठे लोग !
big news12 hours agoJustice for Ankita Bhandari : आज उत्तराखंड बंद, जानें आज क्या रहेगा बंद और क्या खुला ?
Tech10 hours agoइंस्टग्राम चलाते हैं तो हो जाइए सावधान ! करोड़ों एकाउंट्स का डाटा हुआ लीक
Haldwani11 hours agoकुमाऊं को मिली रेलवे की बड़ी सौगात, अजय भट्ट ने लालकुआं-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का किया शुभारंभ
National5 hours agoकौन थे स्वामी विवेकानंद, जानिए सम्पूर्ण जीवन परिचय, शिक्षा Read More……
Haldwani10 hours agoलालकुआं पहुंचे सांसद अजय भट्ट, अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच पर दिया बड़ा बयान
Ramnagar11 hours agoजंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर हाथी का हमला, सूंड से उठाकर पटका, ऐसे बची जान
Roorkee7 hours agoभारतीय किसान यूनियन ने किया ऐलान, मांगे पूरी ना होने पर टोल प्लाज़ा पर ही करेंगे अनिश्चितकालीन धरना
Breakingnews7 hours agoरामनगर में दर्दनाक हादसा, डंपर में पेट्रोमैक्स से हाथ सेक रहे सोए चाचा-भतीजे की मौत






































