Pithauragarh
पिथौरागढ़ से दिल्ली तक की सीधी विमान सेवा शुरू, क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल l

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले से दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार को दिल्ली से 42 सीटर विमान 21 यात्रियों को लेकर नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचा। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक मयूख महर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत समारोह में छोलिया नृत्य भी प्रस्तुत किया गया, जो जिले की पारंपरिक संस्कृति का हिस्सा है।
पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने विमान सेवा की शुरुआत को जिले के लिए एक गौरवमयी पल करार देते हुए कहा कि यह पहल पिथौरागढ़ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उनका मानना है कि इस विमान सेवा से जिले में पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में, सीमांत जिले में दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होने से विकास के नए अवसर खुलेंगे। यह क्षेत्र के लिए एक नई दिशा है।”
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली विमान सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सीमांत क्षेत्र के विकास के प्रति गंभीर है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने सीमांत की जनता से किया वादा निभाते हुए दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू की है, जो यहां के लोगों के लिए एक बड़ी राहत और सुविधा है।
विधायक मयूख महर ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह और पूरी कांग्रेस पार्टी इस विमान सेवा के शुभारंभ को लेकर सरकार के प्रयासों की सराहना करते हैं।
इस अवसर पर, पहले दिन नैनीसैनी से 27 यात्री विमान में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए, जिससे क्षेत्रवासियों में विमान सेवा के प्रति उत्साह का माहौल बना है।
#DirectflightservicePithoragarhtoDelhi, #PithoragarhDelhiflight, #DirectflightPithoragarh, #Pithoragarhresidentshappy, #AirservicePithoragarhDelhi
Pithauragarh
पिथौरागढ़ में यौन और प्रजनन संक्रमण की जांच, 842 में से 18 मरीज संक्रमित

पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग ने यौन संचरित संक्रमण (एसटीआई) और प्रजनन पथ संक्रमण (आरटीआई) की जांच कर लोगों को जागरूक करने का कार्य तेज कर दिया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में जिले में 842 लोगों की एसटीआई/आरटीआई जांच की गई, जिनमें 12 महिलाएं और 6 पुरुष संक्रमित पाए गए।
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं में संक्रमण पुरुषों की तुलना में अधिक पाया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, एक से अधिक लोगों के साथ असुरक्षित शारीरिक संबंध, गंदे कपड़े पहनना, संक्रमित व्यक्ति के शौचालय का उपयोग और हार्मोन असंतुलन मुख्य कारण हैं।
लक्षण और उपचार:
एसटीआई में जननांग में खुजली, सूजन, पेट के निचले हिस्से में दर्द और बुखार प्रमुख लक्षण हैं। आरटीआई में मांसपेशियों में दर्द, खांसी और अन्य अस्वस्थता दिखाई देती है। चिकित्सक बताते हैं कि बेंजाथीन पेंसिलिन इंजेक्शन से एसटीआई का इलाज संभव है, लेकिन समय पर इलाज न कराने पर संक्रमण तेजी से फैल सकता है।
जागरूकता और बचाव:
डॉक्टरों ने लोगों को गुप्तांगों की नियमित सफाई, माहवारी के दौरान स्वच्छता, निजी कपड़ों और रेजर का साझा उपयोग न करने की सलाह दी। संक्रमण की स्थिति में पति-पत्नी दोनों को इलाज कराना आवश्यक है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. ललित भट्ट ने बताया कि लोगों को इस विषय में खुद जागरूक होना होगा ताकि एसटीआई और आरटीआई एचआईवी में न बदलें।
Pithauragarh
मिड डे मील में एक्सपायरी दूध का खुलासा: स्कूलों में पहुंचा 5 साल पुराना दूध, होगी जांच

पिथौरागढ़ – सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सरकारी स्कूलों को एक्सपायरी दूध भेजे जाने के मामले ने शिक्षा विभाग और दुग्ध संघ की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चार दिन पूर्व सामने आए इस प्रकरण के बाद अभिभावकों और विभिन्न संगठनों ने कड़ी नाराज़गी जताई थी। अब विभाग ने दूध की पूरी खेप वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
6,000 से अधिक पैकेट होंगे वापस
शिक्षा विभाग ने जानकारी दी कि जिले में 6,808 दूध के पैकेट स्कूलों में भेजे गए थे, जिनमें 5,549 एक किलो और 1,259 आधा किलो के पैकेट शामिल हैं। इनकी कीमत लगभग ₹25 लाख 33 हजार 185 रुपये बताई गई है। अब सभी पैकेट सील कर स्कूलों से वापस मंगवाए जा रहे हैं।
प्रयोगशाला जांच के लिए सैंपल
हर विकासखंड से एक-एक पैकेट का सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग को जांच हेतु भेजा जाएगा। पीएम पोषण योजना (मिड डे मील) के तहत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिन फोर्टिफाइड दूध दिया जाता है।
सीईओ बोले— जांच होगी गहनता से
शिक्षा विभाग के सीईओ हरक राम कोहली ने कहा,
“एक्सपायरी दूध को पूरी तरह वापस किया जाएगा। हर ब्लॉक से सैंपल लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग को जांच के लिए भेजा जा रहा है। मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी।”
दुग्ध संघ ने दी सफाई— प्रिंटिंग गलती
दुग्ध संघ के प्रबंधक प्रह्लाद सिंह ने कहा,
“प्रथम दृष्टया यह प्रिंटिंग की गलती लग रही है। फिर भी हम पूरी खेप को वापस ले रहे हैं और इसकी जगह नया दूध भेजा जाएगा।”
समय रहते खुला मामला, टला बड़ा हादसा
सूत्रों के अनुसार, यदि समय रहते एक्सपायरी दूध की जानकारी सामने नहीं आती तो हजारों बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता था। सौभाग्य से दूध बच्चों तक नहीं पहुंच पाया।
प्रिंटिंग में लापरवाही भी उजागर
जांच में यह भी पाया गया कि कुछ पैकेटों पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट उल्टी-सीधी छपी हुई है। एक पैकेट पर 2020 की पैकेजिंग दिख रही थी, जबकि दूसरे पर 2025 की— जिससे प्रिंटिंग में गड़बड़ी और संभावित लापरवाही की आशंका बढ़ गई है।
Pithauragarh
दीपावली पर खुशियों का घर बना राख, आग में झुलसे बेटी की शादी के अरमान

पिथौरागढ़- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से दीपावली के मौके पर एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले की थल तहसील के बल्याऊं गांव में मंगलवार देर रात एक दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई, जिससे एक परिवार की जिंदगी भर की मेहनत और गाढ़ी कमाई चंद मिनटों में राख हो गई।
बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग
घटना का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिस मकान में आग लगी, वह भूपाल सिंह मेहरा और डीगर सिंह मेहरा का है। इस घर की देखरेख गांव के ही हयात सिंह मेहरा, उनकी पत्नी हेमा देवी और बेटी रेनू मेहरा पिछले 35 वर्षों से कर रहे थे।
दीपावली की रात पूजा-पाठ के दौरान परिवार मकान के निचले हिस्से में था, तभी अचानक मकान में आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि मकान में रखा सारा सामान, जिसमें अनाज, कपड़े, घरेलू उपकरण, बर्तन, बिस्तर, कृषि यंत्र और बेटी की शादी के लिए जोड़े गए 5 तोला सोने और 10 तोला चांदी के जेवर तक जलकर खाक हो गए।
बेटी की शादी पर संकट
पीड़िता हेमा देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी अगले महीने थी और उसके लिए वर्षों से एक-एक चीज जोड़कर तैयार की थी। लेकिन अब सब कुछ जल चुका है। उन्होंने कहा,
“हमारी जिंदगी भर की कमाई चली गई। अब बेटी की शादी कैसे करेंगे, कुछ समझ नहीं आ रहा।”
जानवरों को बचाया, बाकी सब राख
परिवार ने किसी तरह गोठ में बंधे जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन मकान और सारा सामान आधे घंटे के भीतर जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है और कल शाम से भूखा-प्यासा है, क्योंकि खाने तक को कुछ नहीं बचा।
प्रशासन का दौरा, 65 लाख का नुकसान
घटना की सूचना मिलते ही आज सुबह राजस्व विभाग की टीम — राजस्व उपनिरीक्षक सुमन भंडारी, विपिन कापड़ी और दीपक पंचोली — मौके पर पहुंची और क्षति का जायजा लिया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, परिवार को करीब 65 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
जरूरत है सरकारी मदद की
यह घटना न केवल एक व्यक्तिगत त्रासदी है, बल्कि यह दर्शाती है कि दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन और सहायता कितनी जरूरी है। अब स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार से उम्मीद की जा रही है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक मदद दी जाए ताकि बेटी की शादी और जीवन की पुनः शुरुआत संभव हो सके।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..



















































