Accident
हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल….

नैनीताल : नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सभी कार सवार बागेश्वर के निवासी थे।
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के मुताबिक, हादसे की सूचना एक ट्रक चालक ने मंडी पुलिस चौकी को दी थी। चालक ने बताया कि बरेली रोड स्थित तीनपानी मंडी के पास एक स्विफ्ट कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई थी, जिससे कार में सवार तीन लोग फंसे हुए थे। सूचना मिलते ही चौकी मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से फायर कर्मियों को बुलाकर कटर के माध्यम से वाहन को काटा, ताकि घायलों को बाहर निकाला जा सके। इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलों और मृतकों की पहचान संजीव कुमार चौबे (छती उडेरा, बागेश्वर), गौरव जोशी (विलौना, बागेश्वर) और हिमांशु कुमार (बागेश्वर) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल हिमांशु कुमार का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।
माना जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस और फायर टीम को कार से फंसे हुए तीनों सवारों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि यह घटना मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के नैनीताल रोड पर हुई है। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि हादसा किस वाहन के कारण हुआ। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है।
Accident
उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर मौत

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धनारी पैणी भवान मोटर मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम, राजस्व विभाग और 108 आपातकालीन सेवा की एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची। हादसे के वक्त वाहन में सिर्फ चालक ही मौजूद था। मृतक की पहचान इंद्रपाल सिंह परमार (पुत्र शेर सिंह परमार), ग्राम पैणी भवान, तहसील डुंडा, उत्तरकाशी के निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।
Accident
Rishikesh accident news: नीलकंठ जा रहा कांवड़ियों का ट्रक पलटा, 28 घायल, 3 गंभीर

Rishikesh accident news – सावन के महीने में बाबा नीलकंठ महादेव के दर्शन को निकले हरियाणा के कैथल जिले से आए कांवड़ियों के एक जत्थे के साथ बड़ा हादसा हो गया। देहरादून-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर सात मोड़ के पास दुर्गा माता मंदिर के समीप कांवड़ियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ट्रक में चालक समेत कुल 28 कांवड़िए सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के स्थानीय लोग तुरंत मदद को दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को 108 एंबुलेंस और सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस की मदद से एसपीएस राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
डॉक्टरों के मुताबिक हादसे में घायल तीन कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है…जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश हायर सेंटर रेफर किया गया है। बाकी कांवड़ियों को हल्की चोटें आई हैं और उनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
बताया जा रहा है कि सभी कांवड़िए बाबा नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। सावन के इस पवित्र महीने में सड़क पर बढ़ती भीड़ के चलते प्रशासन ने श्रद्धालुओं से भी सतर्क रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।
Accident
गंगोत्री जा रहे कांवड़ियों का ट्रक टिहरी में पलटा, तीन की मौत !

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहे कांवड़ियों से भरा एक ट्रक जाजल और फकोट के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अब तक 3 कांवड़ियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 14 लोग घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक में 18 से 20 कांवड़ यात्री सवार थे। जाजल-फकोट के बीच अचानक ड्राइवर ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक सड़क किनारे खाई की ओर पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक खाई में गिरने के बजाय किनारे पर ही अटक गया…जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
ट्रक पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री ट्रक के नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं।
पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को जेसीबी के जरिए सीधा किया गया। राहत दल ने कुल 17 कांवड़ यात्रियों को बाहर निकाला, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई और 14 घायल हुए हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट भेजा गया है। कुछ गंभीर घायलों को आगे एम्स ऋषिकेश रेफर किया जा सकता है।
टिहरी एसपी ने बताया कि ट्रक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आया था। प्राथमिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही और वाहन का अनियंत्रित होना सामने आया है। स्थानीय लोगों और प्रशासन का मानना है कि यदि ट्रक खाई में गिरता तो जनहानि कहीं अधिक हो सकती थी।
#KawadTruckAccident #TehriRoadMishap #GangotriPilgrimsCrash
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…