Roorkee
रुड़की में निजी अस्पतालों की मनमानी जारी, एसीएमओ ने दो अस्पतालों पर की कार्रवाई !

रुड़की: रुड़की में निजी अस्पताल संचालकों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बार-बार सख्त चेतावनी दी है। एसीएमओ हरिद्वार, डॉ. अनिल वर्मा ने रविवार को रुड़की में स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के तहत एक अस्पताल को बंद करवा दिया और 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
यह कार्रवाई तब की गई जब कुछ महीने पहले रुड़की के डायमंड अस्पताल में एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। महिला के पति ने आरोप लगाया था कि उन्हें सरकारी अस्पताल से बहला-फुसलाकर निजी अस्पताल लाया गया था, और अस्पताल की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की मौत हुई थी। इसके बाद, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा ने डायमंड अस्पताल में ताला लगवाया था और मामले की जांच के आदेश दिए थे।
हालांकि, बिना किसी आदेश के अस्पताल ने अपने बोर्ड को बदलकर “जीवनदीप नर्सिंग होम” लगा दिया था। जब एसीएमओ ने इस पर संज्ञान लिया, तो उन्होंने अस्पताल संचालक को तत्काल निर्देश दिए कि वह बोर्ड हटाकर सही कार्यवाही करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, पास के दूसरे अस्पताल, “अमृत हॉस्पिटल”, को भी बंद करवा दिया गया, क्योंकि यह पहले “ग्लोबल अस्पताल” के नाम से बंद किया गया था और यहां भी कोई रजिस्ट्रेशन नहीं मिला था।
बड़ा सवाल यह है कि जब डायमंड अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने बंद करवा दिया था, तो अस्पताल के ताले की चाबी संचालक के पास कैसे पहुंची। एसीएमओ अनिल वर्मा ने इस पर कहा कि विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और आमजन के जीवन से खिलवाड़ करने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
#PrivateHospitals, #HealthDepartment, #ACMOAction, #HospitalMismanagement, #RudkiHealthEnforcement
Roorkee
उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर का करिश्मा! पार्षद पति के घर पहुंचा 1 लाख+ का बिजली बिल

रुड़की: रुड़की के सोलानीपुरम वार्ड में रहने वाले भाजपा पार्षद रमेश जोशी को इस महीने बिजली विभाग की तरफ से ऐसा झटका मिला कि वे भी हैरान रह गए। दरअसल रमेश जोशी के घर हाल ही में स्मार्ट मीटर लगाया गया था। इसके पहले उनके घर का बिजली बिल सोलर प्लांट की वजह से लगातार माइनस में आता था।
रमेश जोशी की पत्नी इस वार्ड से भाजपा की पार्षद हैं और खुद रमेश जोशी ने भी स्मार्ट मीटर को बढ़ावा देने के लिए अपने घर पर इसे लगवाने की पहल की थी। मई माह में भी उनके घर का बिल करीब चार हजार रुपये माइनस में था। लेकिन जून का बिल देखते ही उनके होश उड़ गए। बिल की रकम सीधे एक लाख नौ हजार रुपये पार कर गई।
रमेश जोशी का कहना है कि वे खुद भी यकीन नहीं कर पाए कि ये बिल उन्हीं का है। उन्होंने बताया कि पार्षद होने के नाते उन्होंने जागरूकता बढ़ाने के लिए स्मार्ट मीटर लगवाया था…लेकिन अब खुद इस मुसीबत में फंस गए हैं।
बिल आने के बाद रमेश जोशी ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया…लेकिन फिलहाल कोई समाधान नहीं निकल पाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही विभाग इस मामले में सही जांच कर समाधान निकालेगा।
स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर चर्चा है कि आखिर कैसे स्मार्ट मीटर लगते ही बिल माइनस से सीधा लाखों में पहुंच गया। फिलहाल रमेश जोशी और उनका परिवार विभाग से उचित कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है।
Ask ChatGPT
Roorkee
शादी के चार साल बाद शौहर का खुला राज़…साली से इश्क़ के लिए दे डाला तीन तलाक!

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी साली से निकाह कर लिया और फिर बीवी को तीन तलाक दे डाला। पीड़िता का आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। हारकर महिला ने अपनी आपबीती हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल को सुनाई…जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता ने बताया कि करीब चार साल पहले उसकी शादी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक युवक से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद उसके तीन बच्चे भी हुए। इस दौरान उसका शौहर मंगलौर गुड़ मंडी में नौकरी करने के कारण गांव में ही रहने लगा।
पीड़िता के अनुसार उसके पति का उसकी ही छोटी बहन (यानी साली) से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया जो करीब दो साल तक चला। महिला का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया तो शौहर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और खर्चा देना भी बंद कर दिया। अंततः पति ने अपनी साली से निकाह कर लिया।
पीड़िता ने बताया कि बीते 25 मार्च को उसका पति घर आया और उसे तीन तलाक दे दिया। महिला का आरोप है कि इस साजिश में उसकी सास, ससुर और ननद भी शामिल रहे…जिन्होंने इस रिश्ते को बढ़ावा दिया।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर शौहर समेत चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि रुड़की और आसपास के क्षेत्र में तीन तलाक के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। बीते 5 अप्रैल को भी रुड़की के सफरपुर गांव में एक महिला ने तीन तलाक के बाद गंगनहर में कूदकर जान दे दी थी। उस मामले में भी पति और ससुराल वालों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।
स्थानीय लोग कह रहे हैं कि इस तरह के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए…ताकि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हो सके और समाज में ऐसे मामले दोबारा न हों।
Crime
रुड़की से दिल दहला देने वाली वारदात: बीएसएफ जवान के पिता की चाकू मारकर हत्या

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव में गुरुवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बीएसएफ के जवान सुमित कुमार के पिता कुंवर पाल की ओमी नामक व्यक्ति और उसके साथियों ने चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी कुंवर पाल का शव गांव के मंदिर के पास झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए।
गुरुवार शाम से ही कुंवर पाल लापता थे। परिजन उनकी तलाश में जुटे थे…लेकिन गुरुवार को उनका शव मंदिर के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ में तैनात बेटे सुमित कुमार भी घर पहुंच गए। उन्होंने ओमी और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews5 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…