Rudraprayag
सीएम धामी स्वयं पिछले 72 घंटों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की कर रहे हैं मॉनिटरिंग,110 यात्री सुरक्षित पहुंचे चौमासी।

रुद्रप्रयाग – केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को लगातार प्रयास किया जा रहा है। सीईओ बीकेटीसी योगेंद्र सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन केदारनाथ धाम में फंसे हुए यात्रियों 373 यात्रियों, स्थानीय लोगों एवं मजदूरों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं अन्य सुरक्षा बलों की मदद से लिनचोली तक पहुंचाने के लिए रवाना कर दिया गया है। लिनचोली से एयर लिफ्ट कर इन सभी को रेस्क्यू किया जाएगा।

वहीं केदारनाथ हैलीपैड पर अभी 570 यात्री, स्थानीय लोग और मजदूर एयर लिफ्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। केदारनाथ में सभी लोगों के लिए जिला प्रशासन, बीकेटीसी और तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा फूड पैकेट्स, पानी की बोतलें, फल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

उधर रामबाड़ा चौमासी ट्रैक से एनडीआरएफ एव एसडीआरएफ द्वारा 110 यात्रियों को रेस्क्यू कर चौमासी पहुंचा दिया गया है। ट्रैक पर सुरक्षा बलों द्वारा यात्रियों को लगातार फूड पैकेट्स, पानी सहित चिकित्सा उपचार उपलब्ध करवाया गया। अब तक इस मार्ग से 534 से अधिक यात्रियों एव स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
Rudraprayag
रुद्रप्रयाग पुलिस ने दो गुमशुदा महिलाओं को किया बरामद, पिछले साल 21 महिलाऐं हुई थी लापता

Rudraprayag News: पुलिस ने 2 गुमशुदा महिलाओं को बरामद कर सौंपा परिजनों को
मुख्य बिंदु
Rudraprayag News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग राजस्व क्षेत्रों से लापता चल रही महिलाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। ये दोनों बरामदगियां चौकी जखोली पुलिस के कुशल प्रयासों से संभव हो पाई हैं। बात दें कि पिछले साल 21 महिलाओं के लापता होने पर उन्हें अलग-अलग शहरों से बरामद किया गया।
Rudrapray Police ने दो गुमशुदा महिलाओं को बरामद किया
दरअसल, राजस्व क्षेत्र बुढना से एक महिला और राजस्व क्षेत्र कोट बांगर से एक युवती की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। दोनों मामलों में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद चौकी प्रभारी जखोली अपर उपनिरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मामले कि छानबीन कर दोनों गुमशुदा महिलाओं को सकुशल बरामद कर लिया है।
पुलिस ने महिलाओं को परिजनों के सुपुर्द किया
बरामदगी के बाद दोनों महिलाओं को न्यायालय में पेश किया गया। जिसके बाद जरुरी कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद ने बताया कि जिला पुलिस महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राजस्व क्षेत्रों से गुमशुदगी के इन मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिलाओं को सकुशल बरामद किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि आगे भी महिला सम्बन्धी अपराधों में तत्परता के साथ कार्रवाई कि जाएगी।
पिछले साल 21 महिलाऐं हुई थी गुमशुदा
बता दें कि पिछले साल 2025 में रुद्रप्रयाग जिले से 21 महिलाऐं गायब हो गई थी। जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। इस साल के शुरुआत में ही महिलाओं की गुमशुदगी के ये दो मामले सामने आए। जिसमें पुलिस ने दोनों मामलों का निस्तारण करते हुए महिलाओं को बरामद कर परिजनों ले सुपुर्द किया।
Read More…
केदार घाटी के ग्रामीणों की सामूहिक पहल, नींद से जगा विभाग, साइट पर भेजी मशीनरी
केदारनाथ धाम में हुई साल की पहली बर्फबारी, बर्फ की सफेद चादर में लिपटा धाम, देखें वीडियो
व्लॉगर ज्योति अधिकारी गिरफ्तार, पहाड़ की महिलाओं और देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी
Rudraprayag
केदार घाटी के ग्रामीणों की सामूहिक पहल, नींद से जगा विभाग, साइट पर भेजी मशीनरी

Rudraprayag News: केदारघाटी के तरसाली गाँव में ग्रामीणों ने उठाया सड़क निर्माण का बीड़ा
मुख्य बिंदु
Rudraprayag news: लंबे समय से बंद पड़े मोटरमार्ग निर्माण कार्य से निराश तरसाली गांव के लोगों ने अब इंतजार छोड़कर खुद श्रमदान के जरिए सड़क बनाने का फैसला किया। जिसमें बुजुर्गों से लेकर युवा तक कुदाल-फावड़ा लेकर आगे आ रहे हैं। ग्रामीणों की इस पहल के बाद लोक निर्माण विभाग भी नींद से जागकर सक्रिय हो गया है।
केदार घाटी के ग्रामीणों की पहल, सड़क निर्माण के लिए किया श्रमदान
केदार घाटी के तरसाली गाँव के लिए साल 2021 में तीन किलोमीटर मोटरमार्ग की स्वीकृति मिली थी। शुरुआत में लगभग दो किलोमीटर सड़क का निर्माण भी हो गया। लेकिन इसके बाद मार्च महीने से करीब एक किलोमीटर का काम पूरी तरह रुक गया। कई शिकायतों के बावजूद जब विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीणों ने स्वयं सड़क निर्माण का बीड़ा उठा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि अब केवल आश्वासनों से काम नहीं चलेगा।
कई शिकायतों के बाद भी विभाग नहीं ले रहा था सुध
अधूरी सड़क के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर आवाजाही में दिक्कतें बढ़ी हैं, वहीं मोटरमार्ग न होने से पलायन भी तेज हुआ है। इसके अलावा कच्चे रास्तों से गुजरते समय जंगली जानवरों का खतरा भी हमेशा बना रहता है। इसलिए, गांव के लोग मानते हैं कि सड़क पूरी होना उनकी बुनियादी जरूरत और सुरक्षा दोनों से जुड़ा मुद्दा है।
ग्रामीणों की पहल को देख (PWD) विभाग भी नींद से जगा
ग्रामीणों की इस पहल ने (PWD)लोक निर्माण विभाग Ukhimath को भी नींद से जगा दिया। विभाग अब सक्रिय होता दिखाई दे रहा है। विभाग के मुताबिक, मोटरमार्ग पर कार्य प्रारंभ कराने के लिए मशीन भेज दी गई है। साथ ही एनएच, लोनिवि और जियोलॉजिस्ट की टीम संयुक्त निरीक्षण करेगी। इसके बाद ही निर्माण कार्य को औपचारिक रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।

ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान कर शासन – प्रशासन को भी बता दिया है कि अगर वो कोई सुध नहीं लेते हैं तो ग्रामीण स्वयं ही सड़क निर्माण के लिए प्रयास करेंगे। तरसाली के ग्रामीण धर्मानंद सेमवाल, प्रियधर अंथवाल ने बताया कि तरसाली गांव के लिए तीन किमी मोटर रोड स्वीकृत हुई, जिसमें दो किमी से अधिक कटिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि 800 मीटर के करीब निर्माण कार्य अभी भी बचा हुआ है।
तरसाली मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए मशीन भेज दी गई है। एनएच, लोनिवि एवं जियोलजिस्ट की टीम का संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद ही मोटर रोड के कार्य को लेकर आगे कार्य किया जाएगा। -नरेंद्र कुमार, एई, लोक निर्माण विभाग, Ukhimath
Read More…
Rudraprayag: घरवालों को बिना बताए केदारनाथ घूमने पहुंचा नाबालिक, पुलिस ने परिजनों को सौंपा बालक
RUDRAPRAYAG: भगवान कार्तिकेय का अद्वितीय मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बन रहा है पहला विकल्प, देखिए आकर्षक तस्वीरें !
रुद्रप्रयाग हादसा: अलकनंदा नदी में गिरी टेंपो ट्रैवलर, एक ही परिवार के 20 लोग थे सवार, 2 की मौत !
Rudraprayag
केदारनाथ में फिर गिरी बर्फ! बर्फ में लिपटी केदारपुरी वीडियो देख लोग बोले – वाओ, देखें वीडियो

Kedarnath : उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़कड़ाती ठंड के कारण लोग परेशान हैं। जहां एक ओर पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में धुंध से लोग परेशान है। इसी बीच केदारनाथ धाम में बर्फबारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है।
Table of Contents
Kedarnath में फिर गिरी बर्फ, नजारे हुए सुहावने
उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। ऊंचाई वालों इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। केदारनाथ में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इसी बीच केदारपुरी में बर्फबारी का एक वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सुहावने नजारे को लोग बेहद ही पसंद कर रहे हैं।

बर्फ की चादर में लिपटे Kedarnath dham का मनमोहक नजारा
लंबे समय से उत्तराखंड और Kedarnath dham में बर्फबारी नहीं हुई थी। लेकिन नए साल के आगाज के साथ ही केदारनाथ समेत उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। जहां एक जनवरी को केदारनाथ में बर्फबारी हुई थी तो वहीं एक बार फिर से केदारनाथ में हिमपात हुआ है।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। बर्फबारी के बाद केदारपुरी सफेद चादर में लिपटी सी नजर आ रही है। हालांकि बर्फबारी के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
big news6 hours agoJustice for Ankita Bhandari : आज उत्तराखंड बंद, जानें आज क्या रहेगा बंद और क्या खुला ?
Tech4 hours agoइंस्टग्राम चलाते हैं तो हो जाइए सावधान ! करोड़ों एकाउंट्स का डाटा हुआ लीक
Udham Singh Nagar24 hours agoईंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत
Pithoragarh23 hours agoपिथौरागढ़ में खराब राशन मामले का डीएम ने लिया संज्ञान, जांच और निरीक्षण के दिए आदेश
Haldwani5 hours agoकुमाऊं को मिली रेलवे की बड़ी सौगात, अजय भट्ट ने लालकुआं-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का किया शुभारंभ
Haldwani4 hours agoलालकुआं पहुंचे सांसद अजय भट्ट, अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच पर दिया बड़ा बयान
Ramnagar5 hours agoजंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर हाथी का हमला, सूंड से उठाकर पटका, ऐसे बची जान
Roorkee56 minutes agoभारतीय किसान यूनियन ने किया ऐलान, मांगे पूरी ना होने पर टोल प्लाज़ा पर ही करेंगे अनिश्चितकालीन धरना






































