Haldwani
सीएम धामी ने मुक्त विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में किया प्रतिभाग, राज्यपाल व शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी रहे मौजूद, कही ये बाते…

नैनीताल – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय पहुंचे। जहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सीएम धामी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह की सभी छात्रों को शिक्षकों को बधाई दी। सीएम ने परीक्षा में सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मैं विश्वविद्यालय में कभी भी एक अतिथि के रूप में नहीं आता हूं बल्कि एक छात्र के रूप में आता हूं। मेरे अंदर छात्रों के बीच में जाने की एक उत्सुकता रहती है। दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत और राज्यपाल भी मौजूद।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुक्त विश्वविद्यालय के आवासीय भवनों का शिलान्यास किया। साथ ही सीएम ने आईटी एकेडमी स्थापित करने, देहरादून में मुक्त विश्वविद्यालय परिसर स्थापित करने व एकलव्यपीठ स्थापित करने की घोषणा की।
उच्च शिक्षा आज उत्तराखंड में एक सेतु का काम कर रही है। उत्तराखंड मुक्त विश्विद्यालय को नेकद्वारा बी प्लस की मान्यता मिली। आज मुक्त विवि प्रदेश ही नहीं देशभर में नाम कमा रहा है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आज पूरा विश्व कई क्षेत्रों में आपका इंतजार कर रहा है। हमें समय के अनुकूल अपने को बनाना होगा। अगर जीवन में आपके अंदर उत्साह और उमंग होगी तो सफलता अपने आप मिल जाएंगी। उन्होंने कहा कि 1920 से लेकर 1947 तक युवाओं ने स्वतंत्रा संग्राम में भाग लिया ऐसे नायक हमारे लिए प्रेरणा स्रोत बने और हम उनके पग चिन्हों पर चले।
सीएम धामी ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में जाए उस क्षेत्र के लीडर बने और एक अलग तरह का योगदान दे। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने नई शिक्षा नीति को अपनाया है। सरकार लगातार उच्च शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। विश्व विद्यालय में कर्मकांड जैसे विषय पढ़ाए जा रहे है। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार विकास की ओर उन्मुख है। हमारी सरकार राज्य को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने में प्रयासरत है। आने वाला समय उत्तराखंड का है। हम सबको मिलकर कार्य करना होगा।
big news
Haldwani के बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में आज आ सकता है फैसला, छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

Haldwani : बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। इस मामले पर आज फैसला आने की उम्मीद है। सुनवाई से पहले ही पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।
Haldwani के बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में सुनवाई आज
बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। आज इस जमीन पर अवैध रूप से रह रहे 50 हजार लोगों के भविष्य का फैसला आज हो सकता है। सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर टिकीं हैं। फैसले से पहले नैनीताल पुलिस ने भी अपनी कम कस ली है।

आज आ सकता है बनभूलपुरा मामले में फैसला
Haldwani के बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में संभावित फैसले को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। जिसको लेकर एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के दिए निर्देश दिए हैं। जिसके बाद एक बार फिर बनभूलपुरा का क्षेत्र पूरी तरह छावनी मे तब्दील हो गया।
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
इलाके में सघन चेकिंग चलाकर संदिग्धों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी नैनीताल डॉ मंजुनाथ टीसी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।
Banbhulpura अतिक्रमण मामले में आज आने वाले फैसले से पहले नैनीताल पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है और संदिग्धों की सघन चेकिंग की जा रही है। संपूर्ण प्रभावित क्षेत्र की बैरिकेडिंग भी कर ली गई है।
big news
Banbhulpura news : कल आ सकता है बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में फैसला, अलर्ट मोड में पुलिस

Banbhulpura News : बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने है। कल इस मामले में फैसला आ सकता है। फैसले से पहले पुलिस अलर्ट मोड में नजर आ रही है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Table of Contents
Banbhulpura मामले में कल आ सकता है फैसला
हल्द्वानी के बनभूलपुरा के अतिक्रमण का मामला जो कि लंबे समय से न्यायालय में विचाराधीन है, उस पर कल सुप्रीम फैसला आ सकता है। कल सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी के चर्चित बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में सुनवाई होनी है। कल आने वाले फैसले से तय होगा कि 29 हेक्टेयर भूमि पर बसे 4325 घरों को उजाड़ा जाएगा या फिर ऐसे ही रहने दिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट में कल होगी बनभूलपुरा मामले की सुनवाई
बता दें कि Banbhulpura क्षेत्र की रेलवे भूमि पर अतिक्रमण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा तैयार सर्वे रिपोर्ट के आधार पर हजारों परिवारों के पुनर्वास और हटाए जाने का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। कल इस मामले में फैसला आने की उम्मीद है।
बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में संभावित फैसले को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु नैनीताल पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। जिसको लेकर एसएसपी नेनीताल मंजुनाथ टीसी द्वारा पुलिस बल के साथ अहम मीटिंग कर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के दिए निर्देश दिए गए हैं।

छावनी में तब्दील हुआ Banbhulpura का पूरा इलाका
कल होने वाली सुनवाई से पहले एक बार फिर बनभूलपुरा का क्षेत्र पूरी तरह छावनी मे तब्दील हो गया है। जहां सघन चेकिंग चलाकर संदिग्धों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी नैनीताल डॉ मंजुनाथ टीसी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।
अलर्ट मोड में नैनीताल पुलिस, सोशल मीडिया पर भी है नजर
Banbhulpura अतिक्रमण मामले में कल आने वाले फैसले से पहले नैनीताल पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। चप्पे पर होगा पुलिस का कड़ा पहरा है और संदिग्धों की सघन चेकिंग की जा रही है। संपूर्ण प्रभावित क्षेत्र की बैरिकेडिंग की जा रही है।

बनभूलपुरा की लोकल आई डी न होने पर कोर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। बनभूलपुरा और हल्द्वानी क्षेत्र में आज से ही BDS द्वारा चेकिंग की जा रही है। कोई अप्रिय घटना होने पर संभावित उपद्रवियों के विरुद्ध मुचलका पाबंद की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही आज शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नज़र है। भड़काऊ संदेश प्रसारित करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Banbhulpura Railway Land Encroachment Case – FAQs
1. Banbhulpura मामले में कल क्या होने वाला है?
कल सुप्रीम कोर्ट में बनभूलपुरा रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले की सुनवाई होगी, जिसमें इस बड़े विवाद पर महत्वपूर्ण फैसला आ सकता है।
2. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में क्यों चल रहा है?
रेलवे भूमि पर पिछले कई दशकों से हुए अतिक्रमण और उसमें बसे हजारों परिवारों के पुनर्वास या हटाए जाने के मुद्दे को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
3. विवादित भूमि कितनी है?
लगभग 29 हेक्टेयर रेलवे भूमि इस विवाद में शामिल है।
4. कितने घरों पर फैसले का असर पड़ेगा?
कुल 4325 घरों के भविष्य का निर्णय सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा।
5. कल के फैसले में क्या तय हो सकता है?
सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि—
- अतिक्रमण हटाया जाए और घरों को तोड़ा जाए, या
- परिवारों को अस्थायी/स्थायी रूप से रहने दिया जाए, या
- पुनर्वास की व्यवस्था के साथ चरणबद्ध कार्रवाई की जाए।
6. क्या इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है?
हाँ, पूरा बनभूलपुरा क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया है, पुलिस की भारी तैनाती हुई है और बैरिकेडिंग भी की जा रही है।
7. क्या बाहर के लोगों को Banbhulpura में प्रवेश मिलेगा?
स्थानीय आईडी न होने पर कोर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा।
8. सोशल मीडिया पर क्या कार्रवाई होगी?
भड़काऊ संदेश, अफवाह या गलत सूचना फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
9. क्या इलाके में कोई अप्रिय घटना की संभावना है?
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। किसी भी उपद्रव या हिंसा की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं।
10. पुलिस की अपील क्या है?
एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से दूर रहने की अपील की है।
Accident
सिर के अंदर का हिस्सा दिख रहा था बाहर, सड़क हादसे में 10 वीं के छात्र की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी : हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के निकट सोमवार रात एक सड़क खबर सामने आई। हादसे में बाइक सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाते समय फूलचौड़ निवासी एक 10 वीं के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है।
हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा
नैनीताल रोड पर एमबीपीजी कॉलेज के निकट सोमवार रात लगभग पौने दस बजे केटीएम बाइक अनियंत्रित होकर पहले एक स्कूटी से और बाद में ठेले से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें फूलचौड़ निवासी दसवीं कक्षा के छात्र मयंक बिष्ट की एसटीएच ले जाते समय मौत हो गई, जबकि दूसरे को नैनीताल रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
हादसे में 10 वीं के छात्र की दर्दनाक मौत
मयंक के सीने और पेट में गंभीर चोट लगी थी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मयंक के सिर के अंदर का कुछ हिस्सा बाहर दिख रहा था। सूचना मिलने पर एसटीएच में भीड़ लग गई। जवान बेटे की अचानक मृत्यु से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
Breakingnews2 hours agoट्रैवलर्स का फेवरेट बना मसूरी का ये छुपा मंदिर, इतिहास, मान्यताएं और कैसे पहुंचें, यहां जानें सब कुछ
big news5 hours agoपहले युवक को होटल में ले गए, फिर किया चाकू से हमला और हो गए फरार, फिर…
big news6 hours agoखिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 2026- 27 से शैक्षणिक सत्र हो जाएगा शुरू
धर्म-कर्म3 hours agoसफला एकादशी का व्रत रखने से पूरी होंगी मनोकामनाएं , ऐसे करें व्रत का पारण…
Uttarakhand2 hours agoदेहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल – जानिए उत्तराखंड की राजधानी की खूबसूरती…






































