Uttarakhand
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने केदारनाथ धाम में की विशेष पूजा-अर्चना, बोले – केदारघाटी का प्रत्येक कण शिवमय

राज्यपाल ने पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और तीर्थ पुरोहितों, अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवाभाव और समर्पण की सराहना की l
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने आज 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए और विशेष रुद्राभिषेक एवं पूजा-अर्चना की। उन्होंने विश्वकल्याण, मानवता की समृद्धि और राज्य के सतत विकास के लिए आशीर्वाद मांगा।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा और मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने हेलीपैड पर पुष्पगुच्छ भेंट कर राज्यपाल का स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल पैदल मंदिर प्रांगण पहुंचे और बाबा केदार का अभिषेक व पूजा अर्चना की।
तीर्थ पुरोहित समाज से मुलाकात:
राज्यपाल ने मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित समाज से भेंट की। पुरोहितों ने पारंपरिक मंत्रोच्चारण और पूजा-विधि के साथ स्वागत किया। राज्यपाल ने इसे आध्यात्मिक और भावनात्मक अनुभव बताया। पूजा के बाद उन्होंने मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और ‘बाबा केदारनाथ की जय’ के जयघोष से वातावरण भक्तिमय कर दिया।
“केदारघाटी का प्रत्येक कण शिवमय है। यहां के पर्वतों में भगवान शिव की उपस्थिति का अनुभव होता है। इस पवित्र भूमि पर कदम रखते ही मन ध्यानमग्न हो जाता है।” – गुरमीत सिंह, राज्यपाल उत्तराखंड
पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण:
राज्यपाल ने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। डीडीएमए अधिशासी अभियंता विनय झिंकवाण ने बताया कि ज्यादातर कार्य पूरे हो चुके हैं और बाकी काम अंतिम चरण में हैं। राज्यपाल ने जिला प्रशासन, मंदिर समिति, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सभी सहयोगी एजेंसियों की सराहना की।
तीर्थ पुरोहितों के लिए बनाए जा रहे भवनों का निर्माण कार्य भी ज्यादातर पूरा हो चुका है और भूमि एवं भवन आवंटन से जुड़े मुद्दों का समाधान किया जा चुका है।

अधिकारियों-कर्मचारियों की सराहना:
राज्यपाल ने केदारनाथ में तैनात अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने सभी से कहा कि श्रद्धालुओं को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा अनुभव देने के लिए सेवा भाव और निष्ठा के साथ काम करें।
Dehradun
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की दी शुभकामनाएं

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पूजा का पर्व सूर्य देवता की उपासना और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का महान अवसर है। यह पर्व प्रकृति और मानव के बीच के प्रेम को भी दर्शाता है। सूर्य देवता की आराधना से हम जीवन के हर पहलू में सकारात्मकता और नई ऊर्जा का अनुभव करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पूजा का महत्व सिर्फ धार्मिक आस्था में नहीं, बल्कि हमारे समाज की संस्कृति, एकता और सौहार्द में भी निहित है। यह पर्व हमें एकजुटता के साथ अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाने की प्रेरणा देता है। भगवान भास्कर एवं छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें इसकी भी मुख्यमंत्री ने कामना की है।
Dehradun
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में सड़क, आवास और पेयजल परियोजनाओं के लिए करोड़ों की मंजूरी दी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद टिहरी गढ़वाल के धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत लालूरी घियाकोटी क्यार्दा की चली मोटर मार्ग का पुननिर्माण एवं सुधारीकरण कार्य हेतु रु 4.16 करोड़ के साथ रणकौची मन्दिर, चम्पावत हेतु उत्तराखण्ड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम लि० द्वारा आगणित धनराशि के सापेक्ष 4.57 करोड़ धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।
मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस लाईन रेसकोर्स देहरादून में पेयजल योजना (नई पाईप लाईन एवं ओवर हेड टैंक) के निर्माण कार्य हेतु 05 करोड़, पुलिस लाईन रेसकोर्स देहरादून में टाईप द्वितीय (ब्लॉक-सी) के 120 आवासों के निर्माण हेतु 51 करोड़ तथा लोक सेवा आयोग के भगीरथ आवासीय परिसर में एक बहुमंजलीय इमारत जिसमें टाईप-3 के 20 आवास एवं टाईप-4 के 20 आवास बनाये जाने हेतु 19 करोड, आई०आर०बी० द्वितीय वाहिनी, देहरादून परिसर में टाईप द्वितीय के 120 आवासों के निर्माण हेतु 54 करोड़ के साथ ही राज्य योजना के अर्न्तगत राजभवन, देहरादून में बहुउद्देशीय भवनों का निर्माण कार्य (विद्युतीकरण सहित) कुल 13.73 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य योजना के अर्न्तगत रूद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ में श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग में श्री केदारनाथ जी से गरूरचट्टी पैदल मार्ग की छतिग्रस्त दीवारों का पुर्ननिर्माण एवं रैलिंग फिक्सिंग, मलवा सफाई कार्य हेतु 5.22 करोड़, राज्य योजना के अर्न्तगत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र चौबटटाखाल के विकासखण्ड पोखड़ा में दमदेवल-गडरी मोटर मार्ग का झलपाड़ी तक पुननिर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य हेतु 3.39 करोड़ एवं मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जनपद पौडी के विधानसभा क्षेत्र चौबटटाखाल के विकासखण्ड पोखड़ा के अर्न्तगत चलकुड़िया-मसमोली-सकलोनी-नौखोली मोटर मार्ग किमी0 9 से 12 में पुननिर्माण एवं सुधारीकरण कार्य हेतु 3.45 करोड की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
Udham Singh Nagar
दिल्ली से जमानत पर छूटे आरोपी ने उत्तराखंड में मचाया आतंक, तीन गाड़ियों में लगाई आग !

ऊधम सिंह नगर : दिल्ली निवासी रवि यादव, जो हत्या के एक मामले में जमानत पर छूटा हुआ है शनिवार की सुबह सामिया लेक सिटी कॉलोनी में अराजकता फैलाने उतर आया। कथित तौर पर महिला के घर में छेड़छाड़ की कोशिश के बाद उसने कॉलोनी के गेट पर खड़ी दो शिक्षिकाओं की स्कूटी और एक अन्य बाइक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलने पर कॉलोनी के लोग और सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। गार्डों ने आग को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने उनसे मारपीट की और एक गार्ड की वर्दी भी फाड़ दी। हंगामा बढ़ने पर आरोपी अपनी कार से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक रवि यादव का पूर्व इतिहास भी गंभीर है। वह पहले रुद्रपुर कोतवाली में तमंचे के साथ पकड़ा गया था और पहले भी महिला को परेशान करने का मामला दर्ज है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
यह घटना इलाके में भय का माहौल पैदा कर रही है और स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..




















































