Mp Chhattisgarh
कोर्ट परिसर में वकीलों ने की आरोपी जमकर पिटाई, एफआईआर दर्ज….

रायपुर: रायपुर के कोर्ट परिसर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां वकीलों ने आरोपी के साथ पुलिस अभिरक्षा में जमकर मारपीट की। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला सिविल थाना क्षेत्र का है।
घटना के अनुसार, आरोपी अजय सिंह को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेश किया जा रहा था। इससे पहले, आरोपी ने एक वकील पर जानलेवा हमला किया था, जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को जब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने जा रही थी, तो वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस की अभिरक्षा में बंद आरोपी की पिटाई शुरू कर दी।
इस मारपीट की घटना के बाद वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अजय सिंह ने गुरुवार को वरिष्ठ वकील दुर्गेश शर्मा पर जानलेवा हमला किया था, जिसकी शिकायत पर खमतराई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। अब पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
#Raipur, #CourtIncident, #LawyersAssault, #FIRAgainstLawyers, #PoliceCustody
Madhya Pradesh
गड्ढे में बैठी महिला पार्षद, थाली बजाकर लगाए नारे, प्रशासन से बोली कब बनेगी यमराज सड़क

इंदौर – इंदौर की दो महिला पार्षद सोमवार को गड्ढे में जाकर बैठ गई और कहा कि जब तक इस सड़क के निर्माण पर फैसला नहीं होता, तब तक वे धरने पर ही बैठीं रहेंगी। नेहरु नगर से पलासिया को जोड़ने वाली इस सड़क के 300 मीटर हिस्से में 200 से ज्यादा गड्ढे है। पिछले दिनों इस गड्ढे के कारण एक युवक के पैर की हड्डी तक टूट चुकी है।
महिला कांग्रेस पार्षद सोनाली मिमरोट और शेफू वर्मा सुबह कार्यकर्ता व रहवासियों के साथ मुख्य मार्ग पर आई और कीचड़ व गड्ढे से भरी सड़क पर आलथी-पालथी मारकर बैठ गई।
उनका कहना था कि साल भर से इस सड़क के निर्माण के बारे में सुन रहे है, लेकिन इसे बनाया नहीं जा रहा। भाजपा की निगम परिषद भेदभाव करती है। जिन वार्डों से कांग्रेस जीती है वहां काम नहीं किए जा रहे है। नेहरु नगर सड़क से रोज हजारों वाहन गुजरते है। यह सड़क बीआरटीएस के ट्रैफिक का दबाव कम करती है। हुकमचंद घंटाघट चौराहा से पाटनीपुरा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक नेहरु नगर इस मार्ग से होकर गुजरता है।
महिला पार्षद के साथ रहवासी और कार्यकर्ता भी सड़क पर बैठ गए। वे अपने साथ थाली और चम्मच लाए थे। जिन्हें बजाकर वे नारे भी लगा रहे थे। पार्षद मिमरोट का कहना है कि गड्ढों के कारण लोग इसे यमराज की सड़क कहने लगे है।
गड्ढों के कारण कई वाहन चालक गिरते है। एक युवक का तो पैर भी हादसे के कारण टूट चुका है। पहले कई बार हमने इस सड़क को बनाने की मांग की, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। अब नगर निगम के अफसरों को जगाने के लिए हम थाली बजा रहे है। इस सड़क का निर्माण जल्दी होना चाहिए।
#Female, #councilor, #sitting, #pit, #raised #slogans, #banging, #thali, #administration, #Yamraj, #road ,#built, #Indore, #MadhyaPradesh
Madhya Pradesh
शिक्षक दिवस के अवसर पर इस शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर हो रहा वायरल !

रतलाम – शिक्षक दिवस के दिन इस एक शिक्षक का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसने शिक्षकों की छवि को कलंकित कर दिया है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक शिक्षक शराब के नशे में देश के भविष्य कहलन वाले बच्चों को पढ़ने के वजह कक्षा की एक छात्र के बाल काटने के लिए हाथों में कैंची लेकर दिखाई दे रहा है।
यह वीडियो रतलाम जिले के आदिवासी अंचल रावटी क्षेत्र के सेमलखेड़ी गांव का है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ वीरसिंह मैड़ा है। वैसे यह वीडियो कल का बताया जा रहा है। और शिक्षक दिवस के दिन यानी आज यह वीडियो वायरल हुआ है।
शिक्षक वीर सिंह मैड़ा लंबे समय से शराब का आदी है घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले का संज्ञा लिया है इस संबंध में कलेक्ट और सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को सूचना दे दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है जनशिक्षक और बीआरसी को जांच के लिए स्कूल भी भेज दिया गया है।
Crime
हिंदी फिल्मी गाने पर रील बनाकर पत्नी ने इंस्टाग्राम पर डाली, पति रील देखकर हुआ आग बबूला…कर दी हत्या।

भोपाल – आज के दौर में युवा हों या बच्चे, बड़े हों या बुजुर्ग हर कोई इंस्टाग्राम रील्स देखने और बनाने का शौकीन है। पिछले तीन-चार सालों में रील्स को लेकर लोगों में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है। पिपलानी थाना क्षेत्र की एक महिला को भी रील बानने का बड़ा शौक था। हलाकि इंस्टाग्राम पर 414 फॉलोअर्स थे। पति को बिना बताए महिला खाली समय में इंस्टाग्राम पर डांस वाली वीडियों पोस्ट करती रहती थी। जैसे ही पति ने अपनी पत्नी की वीडियों इन्स्टा पर देखकर नाराज हो गया…जिसके बाद पत्नी छाया मेहरा की हत्या कर दी।

दरअसल हिंदी फिल्मी गाने पर पत्नी द्वारा रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डालना पति को नागवार गुजरा। रील्स सोशल मीडिया पर देखने के बाद गुस्साए पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पति इतना आक्रोशित था कि हत्या के पहले पत्नी का वीडियो भी बना लिया। पुलिस के हाथ तीन वीडियो लगे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और चरित्र संदेह को लेकर पति दिलीप यादव ने पत्नी छाया मेहरा की हत्या कर दी। गला दबाकर पत्नी छाया मेहरा की हत्या के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंच गया। मामला पिपलानी थाना क्षेत्र का है। हत्या के पहले के बनाए गए सनसनीखेज वीडियो भी सामने आया है। हत्या करने से पहले आरोपी दिलीप यादव ने वीडियो बनाया है। वीडियो में पति पत्नी दोनों एक दूसरे से भी बहस करते नजर आ रहे है। मामले में कुल तीन वीडियो सामने आए है। हत्या की वारदात के बाद मां की लाश के पास बैठकर 4 साल की मासूम बच्ची बैठकर रोती रही। मृतका के इंस्टाग्राम पर 414 फॉलोअर्स है। छाया मेहरा फिल्मी गानों पर डांस के साथ रील्स बनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर डालती थी।
big news3 hours agoआलोक शर्मा का बड़ा बयान, 2027 से पहले जा सकते हैं सीएम धामी, कहा भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएंगे
Uttarakhand23 hours agoहरीश रावत ने रिवर्स पलायन को लेकर सरकार पर कसा तंज, कहा कि सरकार केवल सपने दिखा रही है
big news21 hours agoहल्द्वानी में करोड़ों की ज्वेलरी चोरी, 40 दिनों तक रेकी करने के बाद दिया घटना को अंजाम
big news4 hours agoPauri Transfer : पौड़ी पुलिस में बम्पर तबादले,कई इंस्पेक्टर इधर से उधर, यहां देखें लिस्ट
Breakingnews4 hours agoपौड़ी में गहरी खाई में गिरा वाहन, एक की मौके पर ही मौत, SDRF ने बरामद किया शव
big news2 hours agoअचानक सोना हुआ सस्ता, चांदी के रेट में भी बदलाव, जानें 22 दिसंबर के अपने शहर के ताजा रेट
Breakingnews23 hours agoहरिद्वार में क्रिसमस प्रोग्राम को लेकर कंट्रोवर्सी, भारी विरोध के बाद आयोजकों ने रद्द किया कार्यक्रम
big news3 hours agoउत्तरकाशी के बड़कोट में एक घर में लगी भीषण आग, ढाई महीने की बच्ची की जलकर मौत





































