Crime
प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, BJYM नेताओं पर केस दर्ज।

रुद्रपुर – कांग्रेस नेता और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना दो भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं को भारी पड़ गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाड़ केस दर्ज किया है। इधर भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले युवक पर भी केस दर्ज हुआ है।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि 4 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक रुद्रपुर में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन किया था। इस दौरान भाजयूमो जिला महामंत्री विपिन गहलौत उर्फ बिट्टू चौहान और जिला उपाध्यक्ष रजत दीक्षित ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए माहौल खराब करने की कोशिश की। इन दोनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक रूप से कहा कि ”राहुल गांधी को गोली मार देनी चाहिए जबकि सोनिया गांधी के लिए कहा गया कि वह बार में डांस करती हैं। इसके अलावा भी आपत्तिजनक बातें कही गयी। इससे जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से नेता राहुल गांधी की जान को खतरा है, साथ ही इस तरह की अमर्यादित भाषा बोलने वालों से जिले में माहौल खराब होने का भी अंदेशा है। भविष्य में ऐसे लोग कभी भी जिले का वातावरण खराब कर सकते हैं। दोनों पर गुंडा एक्ट के साथ ही तड़ीपार की कार्रवाई की जाए। पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज किया है।
इधर विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि सोशल मीडिया की ऐप व्हाट्सएप पर करोड़ों देशवासियों के आराध्य प्रभु श्री रामचंद्र के प्रति आपत्तिजनक अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए वार्तालाप की रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई है। इसमें रुद्रपुर निवासी सिद्धांत जोशी ने आराध्य प्रभु राम के प्रति अनुचित भाषा और शब्दों का उपयोग किया गया है। इससे स्पष्ट रूप से धार्मिक लोगों को ठेस पहुंचती है। सिध्दांत जोशी नाम का यह व्यक्ति ऑनलाइन क्लास के माध्यम से समाज में तंत्र मंत्र का प्रचार प्रसार करता है और हिंदू समाज के देवी देवताओं को पाखंड बताता है। संबंधित व्यक्ति के द्वारा बोले गए और आराध्य राम के प्रति आपत्तिजनक शब्दों पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोष है। पुलिस ने सिद्धांत के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।
Crime
उत्तराखंड: पहाड़ी क्षेत्रों से चरस लाकर बेचने वाले तस्कर को STF और पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी: हल्द्वानी में उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2 किलो 20 ग्राम चरस बरामद हुई है…जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 12 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और उसके अन्य आपराधिक तारों की जांच कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नारायण सिंह परगई (58) निवासी ग्राम कुकना तहसील ओखेलकांडा जनपद नैनीताल के रूप में हुई है। वह हल्द्वानी के जय दुर्गा कॉलोनी में रह रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चरस चम्पावत के नौलिया गांव से खरीदी थी और मैदानी क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचने के इरादे से लाया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी चरस तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है और जमानत पर बाहर आया था। लेकिन पैसे कमाने के लालच में उसने फिर से तस्करी की शुरूआत की। STF टीम ने पूछताछ के दौरान अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम भी सामने आए हैं…जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी।
एसटीएफ और पुलिस ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों से मैदानी क्षेत्रों में नशे की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है और ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Crime
उत्तराखंड: अंतिम संस्कार के लिए छोड़े 10 हजार रुपये, सुसाइड नोट से खुला मौत का राज !

हरिद्वार: हरिद्वार के वीआईपी घाट के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। शव की पहचान नहीं हो पाई…लेकिन उसकी जेब से 10 हजार रुपये मिले जिन्हें उसने अपने अंतिम संस्कार के लिए रखा था।
पुलिस के अनुसार युवक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने अपनी पत्नी से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है, लेकिन उसने अपना नाम नहीं लिखा। पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी चरण सिंह के मुताबिक शव के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला…लेकिन सुसाइड नोट में यह भी लिखा था कि पैसे घाट पर मौजूद बाबा को दिए जाएं ताकि वह उसका अंतिम संस्कार कर सकें। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।
Accident
दून अस्पताल के बाहर गोलीबारी और आराघर में कार से पुलिसकर्मियों को कार ने कुचला, जांच जारी

देहरादून: राजधानी में दो अलग-अलग घटनाओं से दहल उठा। एक ओर दून अस्पताल के गेट नंबर पांच के पास अचानक गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया…तो दूसरी ओर आराघर इलाके में कार सवारों ने दो पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। दोनों घटनाओं से शहर में अफरा-तफरी मच गई।
पहली घटना: अस्पताल के बाहर चली गोली, युवक घायल
घटना करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है, दून अस्पताल के गेट नंबर पांच के पास अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। घायल युवक की पहचान दिशांत के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोली चलने की आवाज सुनते ही अस्पताल गेट पर भगदड़ मच गई।
घायल को तुरंत वहीं के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार गोली युवक के पेट में लगी है और उसकी हालत बेहद गंभीर है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। गोली किसने और क्यों चलाई, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
दूसरी घटना: आराघर के पास पुलिसकर्मियों को कुचला
इसी दिन आराघर क्षेत्र में एक और चौंकाने वाली घटना हुई, जहां कार सवारों ने दो पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी किसी चेकिंग अभियान में जुटे थे, तभी तेज़ रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गई।
दोनों घायल पुलिसकर्मियों को भी इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इन दोनों घटनाओं ने शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों में गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..


















































