Breakingnews
महिलाओं, बच्चों और युवाओं के लिए राहत! जानिए कैबिनेट के खास फैसले

देहरादून: कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के अन्तर्गत स्वायत्तशासी राज्य अनुदानित संस्था उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद के संशोधित विभागीय संरचना/ढांचे के सम्बन्ध में निर्णय।
उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद् के गठन के पश्चात् न्यूनतम आवश्यकता के आधार पर पूर्व में परिषद् के हल्दी, पंतनगर स्थित मुख्यालय हेतु 34 पद एवं एडवांस सेन्टर फॉर कम्प्यूटेशनल एण्ड एप्लाईड बॉयोटेक्नोलॉजी, देहरादून हेतु 12 पद सहित कुल 46 पद सृजित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी थी। परिषद् के स्वीकृत विभागीय संरचना/ढांचे में पदों की संख्या में परिवर्तन किए बिना विभागीय संरचना/ढांचे में मुख्यालय एवं देहरादून सेन्टर/अन्य सेन्टर हेतु समस्त पदों को एकीकृत (एकल संवर्ग) रूप में रखे जाने एवं भर्ती के स्रोत में परिवर्तन किये जाने का कैबिनेट द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है।
2 – भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के संरचनात्मक ढांचे में अतिरिक्त पद सृजित किये जाने के सम्बन्ध में लिया गया निर्णय।
मा० उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड द्वारा जनहित याचिका (Suo Moto) 174/2024 Developing Cracks in Houses, fertile lands of poor Villagers and drying up of drinking water sources due to land subsidence in some villages of District Bageshwar V/s State of Uttarakhand & other में सुनवाई के दौरान दिये गये निर्देशों के समादर में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के ढांचे में विभागीय आवश्यकतानुसार पर्याप्त कार्मिकों की उपलब्धता कराये जाने हेतु अतिरिक्त पदों के सृजन को कैबिनेट ने दी मंजूरी। इस प्रकार से कुल 18 पदों को बढ़ाया गया है।
3 – उत्तराखण्ड बाढ़ मैदान परिक्षेत्रण अधिनियम, 2012 के प्राविधानानुसार जनपद देहरादून के तहसील सदर एवं विकासनगर के अंतर्गत आसन नदी के प्रारम्भिक बिन्दु भट्टा फॉल से आसन बैराज (कुल लगभग 53.00 किमी0 लम्बाई) तक आसन नदी के दोनों तटों पर बाढ़ मैदान परिक्षेत्रण की अधिसूचना के सम्बन्ध में लिया गया निर्णय।
मा० राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली में योजित मूल आवेदन संख्याः 477/2022 राजेन्द्र गंगसारी बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में मा० अधिकरण द्वारा पारित आदेश दिनांकः 19.03.2024 के अनुपालन में उत्तराखण्ड राज्य में नदियों के बाढ़ मैदान परिक्षेत्रण की व्यवस्था हेतु अधिनियमित उत्तराखण्ड बाढ़ मैदान परिक्षेत्रण अधिनियम, 2012 के अन्तर्गत जनपद देहरादून के तहसील सदर एवं विकासनगर के अंतर्गत आसन नदी के प्रारम्भिक बिन्दु भट्टा फॉल से आसन बैराज (कुल लगभग 53.00 किमी० लम्बाई) तक आसन नदी के दोनों तटों पर चिन्हित भूमि को प्रतिषिद्ध तथा निर्बन्धित क्षेत्रों के सम्बन्ध में जारी अनन्तिम अधिसूचना संख्या-1141, दिनांकः 19.11.2024 के क्रम में अन्तिम अधिसूचना निर्गत किये जाने एवं राज्य की विभिन्न नदियों के बाढ मैदान परिक्षेत्रण हेतु पूर्व में निर्गत विभिन्न अधिसूचनाओं में उल्लिखित प्रतिषिद्ध तथा निर्बन्धित क्षेत्रों में अंकित अनुमन्य कार्यों में एस०टी०पी० का निर्माण, रोपवे टावरों का निर्माण, मोबाइल टावर का निर्माण, हाई टेंशन विद्युत ट्रॉन्समिशन हेतु टावर का निर्माण कार्य तथा ऐलिवेटेड रोड कॉरिडोर के लिए नींव एवं उपसंरचना आदि से सम्बन्धित निर्माण कार्यों को कैबिनेट द्वारा अनुमोदन दिया गया।
4 – लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड के चयनित 05 निरीक्षण भवनो का पी०पी०पी० माध्यम से संचालन द्वारा मुद्रीकरण (Monetization) किये जाने का कार्य यू०आई०आई०डी०बी को आवंटित किये जाने का निर्णय।
लोक निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत स्थापित विभिन्न निरीक्षण भवनों/गेस्ट हाउस में से प्रथम चरण के अन्तर्गत 05 चयनित निरीक्षण भवनों (रानीखेत, उत्तरकाशी, दुग्गलबिट्टा, हर्षिल व ऋषिकेश) को पी०पी०पी० मोड में संचालित करते हुये उनका मुद्रीकरण का कार्य यू०आई०आई०डी०बी द्वारा किये जाने के प्रस्ताव पर मंत्रिमण्डल द्वारा इस प्रतिबंध के साथ अनुमोदन प्रदान किया गया कि उक्त निरीक्षण भवनो से संबधित भूमि का स्वामित्व लोक निर्माण विभाग के पास रहेगा तथा यू०आई०आई०डी०बी उक्त कार्य हेतु Transaction Advisor के रूप में कार्य करते हुये नियमानुसार अपना शुल्क प्राप्त करेगा।
उक्त मुद्रीकरण के फलस्वरूप जंहा लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवनों का बेहतर रख-रखाव संभव होगा एवं विभाग को अधिक राजस्व भी प्राप्त हो सकेगा, वहीं उस क्षेत्र मे आने वाले पर्यटको को बेहतर आवासीय सुविधायें प्राप्त होगी।
5 – वर्तमान में राज्य में परा-चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रमों हेतु उत्तराखण्ड पराचिकित्सा अधिनियम, 2009 एवं परा-चिकित्सा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों हेतु स्टेट मेडिकल फैकल्टी के प्राविधान प्रभावी हैं, के अन्तर्गत विभिन्न 22 पराचिकित्सा विधाओं में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया जाता है। देश में सहबद्ध एवं स्वास्थ्य देख-रेख व्यवसायियों हेतु शिक्षा और सेवाओं के मानकों को विनियमित करने, आचार संहिता, प्रवेश परीक्षाएं, पाठ्यक्रम मानकीकरण, पंजीकरण के मानकों में एकरूपता लाने, अन्तर्राज्यीय पंजीकरण को सरल एवं सुलभ बनाये जाने तथा कुल 10 श्रेणियों में समूहीकृत 56 व्यवसायी उपाधियों को मान्यता प्रदान किये जाने हेतु राष्ट्रीय सहबद्ध और स्वास्थ्य देख-रेख वृत्ति आयोग अधिनियम-2021 (THE NATIONAL COMMISSION FOR ALLIED AND HEALTHCARE PROFESSION ACT-2021) (2021 का अधिनियम संख्यांक 14) के अध्याय-3 की धारा 22 के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य सहबद्ध एवं स्वास्थ्य देखरेख परिषद् का गठन करने का कैबिनेट द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है।
6 – मुख्यमंत्री महिला एवं बाल बहुमुखी सहायता निधि (कॉर्पस फण्ड) के क्रियान्वयन के संबंध में लिया गया निर्णय।
कैबिनेट द्वारा मुख्यमंत्री महिला एवं बाल बहुमुखी सहायता निधि (कॉर्पस फण्ड) सम्बन्धी नियमावली के अन्तर्गत विभाग को प्राप्त विदेशी मदिरा/बियर पर उपकर (सैस) की धनराशि को कॉर्पस फण्ड के रूप में विभागान्तर्गत संचालित उत्तराखण्ड महिला एवं बाल विकास समिति के माध्यम से संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत राज्य की महिलाओं एवं बच्चों के विकास हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के प्राप्त अंतरालों (Gap Filling) को भरा जायेगा व आवश्यकता एवं प्रस्थिति के अनुसार नवाचार योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया जायेगा। प्रमुख रूप से उक्त निधि के तहत आपदा/दुर्घटना में अनाथ हुए बच्चों, निराश्रित महिलाओं के जीविकोपार्जन व वृद्ध महिलाओं के लिए जीवन निर्वहन की समुचित व्यवस्था का निर्माण किया जायेगा।
Accident
अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा: एयर इंडिया की फ्लाइट लंदन जाते वक्त दुर्घटनाग्रस्त !

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह विमान लंदन (गैटविक) के लिए रवाना हुआ था। विमान में कुल 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। घटना दोपहर 1:38 बजे टेकऑफ के करीब पांच मिनट बाद मेघानी नगर क्षेत्र में हुई, जहां विमान गिरते ही आग की लपटों में घिर गया।
प्रधानमंत्री ने जताई चिंता, राहत कार्यों में तेजी के निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात कर तत्काल अहमदाबाद पहुंचने और राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।
एएआईबी की टीम जांच के लिए रवाना
विमान दुर्घटना की जांच के लिए एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की टीम महानिदेशक के नेतृत्व में अहमदाबाद भेजी गई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पुष्टि की है कि इस दुर्घटना की विस्तृत जांच तुरंत शुरू की जाएगी।
डीजीसीए का बयान
डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने बताया कि AI-171, जो कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, टेकऑफ के कुछ मिनट बाद अचानक रडार से गायब हो गया और फिर मेघानी नगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आसपास के इलाकों में धुएं का गुबार और लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई।
एयर इंडिया अध्यक्ष ने जताया शोक
एयर इंडिया के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा, “यह हम सभी के लिए एक अत्यंत दुखद दिन है। हम पीड़ित परिवारों के साथ इस कठिन घड़ी में खड़े हैं।” उन्होंने बताया कि एयरलाइन की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें सक्रिय कर दी गई हैं और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
दमकल विभाग और राहत टीमों की त्वरित कार्रवाई
अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की सात दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। NDRF की टीमें, स्थानीय पुलिस और मेडिकल यूनिट्स ने राहत और बचाव कार्यों को संभाल लिया है। अब तक कितनी जनहानि हुई है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन घायलों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल और आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्री मौके पर पहुंचे
विजयवाड़ा से रवाना होकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू शाम तक अहमदाबाद पहुंच गए। वे मौके से DGCA, AAIB, NDRF और राज्य प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय में राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
एयर इंडिया ने घटना के बाद एक आपातकालीन कंट्रोल रूम स्थापित किया है और प्रभावित यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। एयरलाइन ने आश्वासन दिया है कि आगे की हर जानकारी को सार्वजनिक किया जाएगा।
स्थिति पर नज़र
फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है। अधिकृत बयान और तथ्यों की प्रतीक्षा की जा रही है।
Breakingnews
दुखद हादसा: अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश, 242 लोग सवार

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान AI171, जो लंदन के लिए उड़ान भरने वाला था, आज दोपहर लगभग 2 बजे मेघनीनगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी इस विमान में सवार थे, हालांकि उनकी स्थिति की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
दुर्घटना के बाद से बचाव कार्य जारी है और अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Breakingnews
ऋषिकेश में गंगा में डूब रहा था युवक, गाइड ने दिखाया साहस, बचाई जान

ऋषिकेश में गंगा नदी में नहाते समय एक युवक डूबने लगा, तभी मौके पर मौजूद गाइड ने बिना देर किए नदी में छलांग लगाकर उसकी जान बचा ली। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। लोगों ने गाइड की बहादुरी की सराहना की है। प्रशासन ने भी उसकी तत्परता को सराहा है।
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh4 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Breakingnews4 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews4 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो
- Breakingnews4 years ago
भारतीय स्टेट बैंक ने अंतरराष्ट्रीय लेनदेन के नियमों को लेकर किए बदलाव…
- Crime2 years ago
पूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।