Nainital
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिया जा रहा ख़राब भोजन, जांच में हुआ खुलासा…राज्य परियोजना निदेशक ने सात जिलों के सीईओ को दी चेतावनी।

नैनीताल – प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को खराब गुणवत्ता का भोजन दिया जा रहा है। प्रदेश के 53 सरकारी स्कूलों में पीएम पोषण योजना के तहत बनने वाले भोजन की जांच में इस बात का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची है। जांच रिपोर्ट मिलने पर राज्य परियोजना निदेशक ने सात जिलों के सीईओ को चेतावनी जारी की है।

पीएम पोषण योजना के तहत विद्यालयों में तैयार भोजन में पोषक मानकों की जांच के लिए वर्ष 2023-24 में नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार और अल्मोड़ा के विद्यालयों और मदरसों में भोजन की जांच कराई गई थी। नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड केलिब्रेशन लेबोरेट्रीज (एनएबीएल) की ओर से कराई गई। जांच रिपोर्ट में विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले भोजन में आवश्यक पोषक मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए। प्रदेश के सात जिलों के 53 विद्यालयों में तैयार चावल, दाल और सब्जियों में ऊर्जा और प्रोटीन की मात्रा तय मानकों से न्यून पाई गई। इस मामले में अपर राज्य परियोजना निदेशक मुकुल सती ने सातों जनपदों के सीईओ को चेतावनी जारी की है। साथ ही संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है और भविष्य में इस प्रकार की कमी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी उल्लंघन
पीएम पोषण योजना का मकसद राजकीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों, स्थानीय निकायों, विशेष प्रशिक्षण केंद्रों और मदरसों में कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत बच्चों के पोषण में सुधार करना है। भारत सरकार की ओर से निर्धारित ऊर्जा और प्रोटीनयुक्त भोजन में विद्यालयों की ओर से बरती जा रही लापरवाही सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का भी उल्लंघन है।
इन स्कूलों में भोजन की गुणवत्ता में मिली कमी
- नैनीताल- राप्रावि कालाढूंगी रोड़, राप्रावि तुलसीनगर, राप्रावि सुभाष नगर, राप्रावि गौजाजाली, राप्रावि देवलचौड़, राप्रावि प्रेमपुर, जूनियर हाईस्कूल गौजाजाली और राउप्रावि कालाढूंगी रोड़।
- ऊधमसिंह नगर – मदरसा फहजूल मुस्तफा राजा पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, राप्रावि खेड़ा, राप्रावि बिगवाड़ा, राप्रावि रामनगर, राप्रावि किच्छा प्रथम, राप्रावि किच्छा द्वितीय, राप्रावि शिमला, राजकीय हाईस्कूल खेड़ा, राउप्रावि संजय नगर, राजकीय बालिका हाईस्कूल रामनगर, केंद्रीयकृत किचन गदरपुर।
- अल्मोड़ा- राप्रावि कटियारी, एडोम प्रावि अल्मोड़ा, हरिदत्त पिटसाली इंटर कॉलेज चिलतयी।
- बागेश्वर- राप्रावि लौबंज, राबाउप्रावि कौसानी, राइंका कौसानी, राइका कौलग, राइंका गरुड़।
- देहरादून- राप्रावि ओली बकराता, कैंट प्रावि लालकुर्ती बाजार चकराता, राइंका ग्वासापुल चकराता, कैंट इंटर कॉलेज चकराता, बालिका जूनियर हाईस्कूल सेलाकुई।
- हरिद्वार- राप्रावि मोहम्मदपुर खानपुर, राप्रावि गोवर्द्धधनपुर खानपुर, राउप्रावि करनपुर, बालाजी एकेडमी जूनियर हाईस्कूल खानपुर, राउप्रावि पुरूहरलिकी।
- पौड़ी- राप्रावि नंबर एक कोटद्वार, राप्रावि नंबर आठ कोटद्वार, राप्रावि लालपुर, राआप्रावि मोटाडांग, राप्रावि झंडीचौड़, राइंका कोटद्वार, राबाउप्रावि कोटद्वार, राजकीय बालिका हाईस्कूल लालपुर, इंटर कॉलेज मोटाडांग, राइका झंडीचौड़।
Nainital
उत्तराखंड: नैनीताल में उर्वशी रौतेला ने लिया नौकायन का आनंद

नैनीताल: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने परिवार के साथ सरोवर नगरी नैनीताल के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा रही हैं। उर्वशी यहां कुछ वक्त शांति और सुकून से बिताने पहुंचीं…जहां उन्होंने नैनी झील में नौकायन किया और पहाड़ी ठंडक का मजा लिया।
नौकायन के दौरान उनके चाहने वालों की भीड़ लग गई। कई फैन्स ने उनके साथ फोटो और सेल्फी ली। उर्वशी ने बताया कि वह इस बार नैनीताल में शूटिंग के सिलसिले में आई हैं। उन्होंने कहा मेरा बचपन नैनीताल में बीता है..यहां आकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं।
इससे पहले अभिनेत्री ने बाबा जागेश्वर धाम, अल्मोड़ा के चितई मंदिर और नीम करोली महाराज के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखने को मिली।
नैनीताल पहुंचने के बाद उर्वशी ने भूटिया मार्केट में शॉपिंग की, फेमस मोमोज का स्वाद लिया और बाल मिठाई व सिंगोरी जैसी पारंपरिक मिठाइयों का भी आनंद उठाया। वहीं जब उनसे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ अपने अफेयर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
Nainital
नैनीताल के मल्लीताल में ओल्ड लंदन हाउस में फिर लगी आग, 3 दुकानें जलकर राख, दमकल ने बमुश्किल पाया काबू l

एक माह पहले भी आग की चपेट में आ चुका ऐतिहासिक भवन, इस बार भी पुराने हिस्से में आग से हुआ बड़ा नुकसान l
नैनीताल: मल्लीताल क्षेत्र में स्थित ओल्ड लंदन हाउस नामक ऐतिहासिक भवन में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग रात करीब 3 बजे लगी और स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया गया। आग की चपेट में आने से 3 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।
एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि फिलहाल आग पर नियंत्रण पाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर दमकल की टीम को मौके पर तैनात रखा गया है। आग लकड़ी से बने पुराने हिस्से में लगी थी और प्रारंभिक जांच में आतिशबाजी के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि 27 अगस्त 2025 की रात भी इस ऐतिहासिक भवन के एक हिस्से में आग लगी थी, जिसमें लगभग 70% हिस्सा जलकर राख हो गया था और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगने के समय दमकल कर्मी मौके पर समय पर पहुंचे, लेकिन पानी की कमी के कारण आग पर काबू पाने में देर हुई।
Nainital
कैंची धाम में हुआ खौफनाक हादसा: कर्मचारी की कान के नीचे लगी गोली, मौत!
Accident2 years agoसिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
Breakingnews2 years agoदेहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
Uttar Pradesh5 years agoउत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
Haryana2 years agoनायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
Breakingnews3 years agoबरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
Crime2 years agoपूर्व विधायक किन्नर महिला के ग्रुप की ऑटो चालक ने की बीच सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल।
Breakingnews5 years ago23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
Breakingnews5 years agoराज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..



















































