Pithauragarh
आदि कैलाश में पार्वती कुण्ड शिव मंदिर के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन….

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ सीमांत जनपद में आदि कैलाश ओम पर्वत की पवित्र यात्रा के दौरान पार्वती कुण्ड के निकट विराजमान भगवान शिव का प्राचीन मंदिर आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।*ग्राम कुटी के पुजारी गोकर्ण सिंह, रमेश सिंह, चेत सिंह,गोपाल सिंह,वीरेंद्र सिंह और हरीश कुटियाल आदि पुजारियों ने अपने पारम्परिक वेशभूषा और ने रं रीतिरिवाज के साथ पूजा अर्चना के बाद शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मंदिर के कपाट खोले गए।सभी पुजारियों ने देश और क्षेत्र की खुशहाली के लिए महादेव से प्रार्थना की मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही, लगभग 150 स्थानीय ग्रामीण एवं 50 तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मंदिर के कपाट खोले गए। इस अवसर पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालु भी उपस्थित थे। मंदिर परिसर “हर हर महादेव” के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।


#AdiKailash #ParvatiKund #ShivaTemple #OpeningofTempleGates #Pilgrims
Pithauragarh
पिथौरागढ़: चौकी घाट के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर, कार क्षतिग्रस्त

पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ ज़िले के चौकी घाट से आगे सड़क मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिरने से एक चलती कार क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात यह रही कि कार में सवार सभी 5 लोग—including चालक—सकुशल हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और तत्परता दिखाते हुए कार में फँसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। प्राथमिक जांच के बाद सभी को उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।
बारिश के मौसम में पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं आम हो जाती हैं। प्रशासन ने एक बार फिर नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और घर से निकलने से पहले मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
Crime
पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता: नानी-नानाजी से लूट और मारपीट करने वाला ₹10,000 इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

लंबे समय से फरार ₹10,000 के इनामी अपराधी को पिथौरागढ़ पुलिस ने धरदबोचा, डीएसपी की निगरानी में टीम को मिली बड़ी सफलता
पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी थाना क्षेत्र में एक गंभीर आपराधिक मामले में फरार चल रहे ₹10,000 के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि 24 नवंबर 2023 को योगेश सिंह द्वारा थाना मुनस्यारी में एक तहरीर दर्ज करवाई गई थी, जिसमें बताया गया कि 23 नवंबर की रात जगदीश सिंह कोरंगा उर्फ जग्गू ने उनके नानी-नानाजी के साथ मारपीट कर जेवर लूट लिए थे और फरार हो गया था। इस घटना के संबंध में थाना मुनस्यारी में अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 323/324/394/457/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटना के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा था और उस पर न्यायालय द्वारा कई बार गैर-जमानती वारंट जारी किए गए। इसके बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो पाने पर पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 23 फरवरी 2024 को उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक धारचूला के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने लगातार तकनीकी और मैनुअल प्रयास करते हुए संभावित ठिकानों पर दबिश दी। अभियुक्त लगातार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा, लेकिन पुलिस ने आज 11 अगस्त 2025 को टीवी टावर, धारचूला के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
Pithauragarh
तेरहवीं का सामान लाते वक्त सूरज की मौत, गांववालों का सरकार पर फूटा गुस्सा!

Suraj Dies in 300-Ft Fall, Villagers Blame No Road Access
(JanmanchTVNews)पिथौरागढ़: कभी किसी के घर में तेरहवीं की तैयारी हो रही थी, और अगले ही पल उसी घर में मातम पसर गया। ये कोई कहानी नहीं, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के मोना गांव का खौफनाक सच है..एक ऐसा गांव जो आज़ादी के 77 साल बाद भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है।
1 जुलाई की शाम, 22 वर्षीय सूरज सिंह भंडारी की मौत ने न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ दिया…बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। सूरज अपनी दादी की तेरहवीं के लिए सामान लेकर पैदल लौट रहा था, जब गांव के पास एक संकरे रास्ते पर उसका पैर फिसला और वह 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। उसके साथ चल रहा उसका चचेरा भाई कमल भंडारी उसे गिरते हुए देख सन्न रह गया। उसने तुरंत गांववालों को खबर दी…लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
गांव के लोगों ने बताया कि सूरज तक पहुंचना आसान नहीं था। खाई इतनी गहरी थी और रास्ता इतना खतरनाक, कि उसे निकालने में ग्रामीणों को तीन घंटे से ज्यादा लग गए। रस्सियों के सहारे जब तक सूरज को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया….तब तक डॉक्टर उसे मृत घोषित कर चुके थे।
सिर्फ सूरज नहीं गया… सवाल भी पीछे छोड़ गया
गांव की करीब 200 से ज्यादा आबादी, वर्षों से सड़क के लिए गुहार लगा रही है। पाताल भुवनेश्वर से महज़ 2 किलोमीटर दूर स्थित यह गांव आज भी सड़क से नहीं जुड़ा है। ग्रामीण बताते हैं कि इस रास्ते पर पहले भी लोग खाई में गिरकर घायल हो चुके हैं…लेकिन सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
नीलम भंडारी पाताल भुवनेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष, बताते हैं, “जहां सूरज गिरा, वहां पहले भी तीन लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है। ये सिर्फ एक सड़क नहीं, गांव की ज़िंदगी और मौत का सवाल है।
हमारे बच्चों को क्या मौत के लिए छोड़ दिया गया है?
सूरज की मौत के बाद गांव की महिलाएं जब उसके परिजनों को ढाढ़स बंधाने पहुंचीं, तो उन्होंने वीडियो बनाकर अपना आक्रोश जताया। वीडियो में महिलाएं सरकार और जनप्रतिनिधियों को कोसते हुए कहती हैं…जब चुनाव आते हैं, तो वोट मांगने के लिए ये रास्ता छोटा नहीं लगता। लेकिन सड़क बनवाने की बात आती है तो सब गायब हो जाते हैं।
मुआवजे की मांग, लेकिन सवाल अब भी कायम
नीलम भंडारी ने सरकार से सूरज के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेताया कि यदि जल्द सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ, तो ग्रामीण आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
सरकार को चाहिए कि सुने…समझे और संवेदनशील हो
मोना गांव की यह घटना किसी अकेले परिवार का दर्द नहीं…बल्कि एक पूरे सिस्टम की उदासीनता की तस्वीर है। क्या एक युवक की जान जाने के बाद भी अधिकारी जागेंगे? या फिर अगला सूरज किसी और घर का उजाला बनकर बुझ जाएगा?
- Accident2 years ago
सिल्क्यारा टनल हादसा: सीएम धामी ने की प्रेसवार्ता दी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी।
- Breakingnews2 years ago
देहरादून पहुँचे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीएम धामी ने किया स्वागत।
- Uttar Pradesh5 years ago
उत्तर प्रदेश बोर्ड : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 05 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र….
- Haryana1 year ago
नायब सिंह सैनी को बनाया गया हरियाणा का नया सीएम, सैनी ने पीएम मोदी का जताया आभार…पूर्व सीएम के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा हुई तेज।
- Breakingnews5 years ago
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं…..
- Breakingnews5 years ago
23 जनवरी को पीएम मोदी जाएंगे कोलकाता , ‘पराक्रम दिवस’ समारोह को करेंगे संबोधित…..
- Breakingnews2 years ago
बरातियों से भरी मैक्स सड़क से 70 मीटर नीचे खेतों जा गिरी, 2 की मौत 10 घायल।
- Accident2 years ago
धू-धूकर जली स्कूल बस, 35 बच्चे थे सवार, बाल-बाल बची जान….देखे जलती बस का विडियो